Bank Gk - Bank GK Question - Banking Gk - Bank Gk In Hindi

बैंकिंग से सम्बन्धित समान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी जो बैंकिंग परीक्षाओं जैसे IBPS PO, IBPS क्लर्क, SBI क्लर्क, IBPS SO, SBI ऑफिस असिस्टेंट के आलावा अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए भी महत्वपूर्ण हैं । सरकारी बैंक के परीक्षा में पूछे गए सामान्य ज्ञान के सवाल का संग्रह है यहाँ।

बैंक समान्य ज्ञान | Banking GK Question | Banking Knowledge

16. भारत में विभिन्न श्रेणी के वाणिज्यिक बैंक हैं, इनमें से कौन वाणिज्यिक बैंकों की श्रेणी में नहीं आता है ?

  • (A) निजी बैंक
  • (B) राष्ट्रीयकृत बैंक
  • (C) सहकारी बैंक
  • (D) वस्तु बैंक

17. निम्नलिखित प्रकार के बैंक में से किस प्रकार के बैंकों को विदेशी मुद्रा खातें के संचालन की अनुमति प्राप्त है ?

  • (A) विदेशी बैंक
  • (B) क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक
  • (C) राष्ट्रीयकृत बैंक
  • (D) इनमें से कोई नहीं

18. निम्नलिखित में से कौन-सी एक साधारण बैंक ग्राहक की सामान्य बैंकिंग गतिविधि नहीं मानी जा सकती ?

  • (A) ATM का प्रयोग
  • (B) टेली बैकिंग
  • (C) P L R घटाना या बढ़ाना और ऋण नीति की घोषणा
  • (D) बैंकर चेक का उपयोग

19. भारत निम्नलिखित में से किस राष्ट्र समूह का सदस्य है ?

  • (A) OPEC
  • (B) NATO
  • (C) BRICS
  • (D) इनमें से कोई नहीं

20. भारत द्वारा विकसित मिसाइल का नाम निम्नलिखित में से क्या है ?

  • (A) ध्रुव
  • (B) विवियन
  • (C) त्रिशूल
  • (D) इनमें से कोई नहीं

ADVERTISEMENT

21. बैंकिंग जगत् में प्रयुक्त KYC का पूर्ण रूप क्या है ?

  • (A) Keep Your Credibility
  • (B) Know Your Credibility
  • (C) Keep Your Customer
  • (D) Know Your Customer

22. बैकिंग एवं वित्त के क्षेत्र में निम्नलिखित में से किस शब्द का प्रयोग किया जाता है ?

  • (A) एक्रूड इंटरेस्ट
  • (B) डिफ्यूजन
  • (C) डीविएंस
  • (D) इनमें से कोई नहीं

23. निम्नलिखित में से भारत के निजी क्षेत्र के एक बैंक का नाम कौन-सा है ?

  • (A) देना बैंक
  • (B) साऊथ इंडियन बैंक
  • (C) सिंडीकेट बैंक
  • (D) IDBI बैंक

24. वित्तीय सेवाओं तक पहुँच की कमी को तकनीकी रूप से क्या कहते हैं ?

  • (A) वित्तीय अस्थिरता
  • (B) वित्तीय वंचन
  • (C) वित्तीय स्थिरता
  • (D) वित्तीय समावेशन

25. निम्नलिखित में से कौन-सा आधे विश्व का प्रमुख भोजन है ?

  • (A) आलू
  • (B) गेहूँ
  • (C) मक्का
  • (D) केला

ADVERTISEMENT

26. बैंकिंग के क्षेत्र में निम्नलिखित में से कौन से शब्द का प्रयोग होता है ?

  • (A) एंट्रॉपी
  • (B) अकाउंट्स
  • (C) विस्कॉसिटी
  • (D) प्लाज्मा

27. निम्नलिखित में से जापान की कौन-सी मुद्रा करेंसी है ?

  • (A) यूआन
  • (B) यूरो
  • (C) येन
  • (D) डॉलर

28. विदेशी मुद्रा सम्बन्धी कार्य किस बैंक का हैं ?

  • (A) अपतटीय बैंकिंग का
  • (B) भारतीय स्टेट बैंक का
  • (C) व्यापारिक बैंक का
  • (D) इनमें से कोई नहीं

29. देश की सरकार एंव केन्द्रीय बैंक द्वारा जारी नोट व सिक्के कौन-सी मुद्रा होती हैं ?

  • (A) वैध मुद्रा
  • (B) सन्निकट मुद्रा
  • (C) वैधानिक मुद्रा
  • (D) स्वीकार्य मुद्रा

30. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेन्ज का विश्व में कौन-सा स्थान हैं ?

  • (A) 12वॉं
  • (B) 13वॉं
  • (C) 11वॉं
  • (D) 10वॉं

Banking Knowledge In Hindi - बैंक से संबन्धित अन्य सामान्य ज्ञान के सवाल - Bank General Knowledge

GK Quiz GK Question सामान्य ज्ञान

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook