Bank Gk - Bank GK Question - Banking Gk - Bank Gk In Hindi

बैंकिंग से सम्बन्धित समान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी जो बैंकिंग परीक्षाओं जैसे IBPS PO, IBPS क्लर्क, SBI क्लर्क, IBPS SO, SBI ऑफिस असिस्टेंट के आलावा अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए भी महत्वपूर्ण हैं । सरकारी बैंक के परीक्षा में पूछे गए सामान्य ज्ञान के सवाल का संग्रह है यहाँ।

बैंक समान्य ज्ञान | Banking GK Question | Banking Knowledge

46. निम्नलिखित में से किस कार्ड से बैंक को उच्च ऋण जोखिम है?

  • (A) ATM कार्ड
  • (B) क्रेडिट कार्ड
  • (C) डेबिट कार्ड
  • (D) उपरोक्त सभी

47. निम्नलिखित में से कौन–सा एक क्रेडिट कार्ड एसोसिएशन है?

  • (A) इंडिया कार्ड
  • (B) सिटी बैंक कार्डस
  • (C) SBI कार्ड
  • (D) मास्टर कार्ड

48. निम्नलिखित में से कौन–सी एक इलेक्ट्रॉनिक बैंकिंग डिलीवरी चैनल नहीं है?

  • (A) इंटरनेट बैंकिंग
  • (B) मोबाइल फोन बैंकिंग
  • (C) मोबाइल वैन
  • (D) टेली बैंकिंग

49. निम्नलिखित में से कौन–सा संगठन उधारकर्ताओं की ऋण पृष्ठभूमि रखताउपलब्ध कराता है?

  • (A) CIBIL
  • (B) CAMELS
  • (C) SEBI
  • (D) RBI

50. तारों का रंग किस पर निर्भर करता है ?

  • (A) रेडियस
  • (B) वायुमंडलीय दवाब
  • (C) तापमान
  • (D) दूरी

ADVERTISEMENT

51. सूर्य का प्रकाश हमारे पास लगभग कितने समय में पहुँचता है ?

  • (A) 2 मिनट
  • (B) 4 मिनट
  • (C) 6 मिनट
  • (D) 8 मिनट

52. प्रकाशीय फाइबर किस सिद्धांत पर कार्य करता है ?

  • (A) अपवर्तन
  • (B) पूर्ण आंतरिक परावर्तन
  • (C) व्यतिकरण
  • (D) प्रकीर्णन

53. इंटरनेट प्रोद्योगिकी के आरम्भ में इंटरनेट पेज तैयार करने के लिए कौन सी भाषा प्रयोग की जाती थी ?

  • (A) XML
  • (B) ASP
  • (C) HTML
  • (D) DHTML

54. किस हार्मोन के स्त्रावित होने से हृदय गति बढ़ जाती है तथा उत्तेजना का अनुभव होने लगता है?

  • (A) ऐड्रिनलिन
  • (B) वेसोप्रेसिन
  • (C) कोर्टिसोन
  • (D) इन्सुलिन

55. किस प्रदेश में ब्रिटिश सरकार के विरुद्ध बिरसा मुंडा का संचालन हो रहा था?

  • (A) पंजाब
  • (B) छोटा नागपुर
  • (C) तराय
  • (D) मणिपुर

ADVERTISEMENT

56. ऐक्ट ऑफ़ यूनियन किस वर्ष पारित हुआ ?

  • (A) 1688 में
  • (B) 1707 में
  • (C) 1788 में
  • (D) 1807 में

57. विलियम प्रथम कहां का शासक था ?

  • (A) प्रशा
  • (B) इटली
  • (C) यूनान
  • (D) ऑस्ट्रिया

58. मेजिनी का संबंध किस संगठन से था ?

  • (A) लाल सेना
  • (B) कार्बोनरी
  • (C) डायट
  • (D) फिलिक हेटारिया

59. किस देश को यूरोप का मरीज कहा जाता है ?

  • (A) तुर्की को
  • (B) फ़्रांस को
  • (C) जर्मनी को
  • (D) इटली को

60. जालवेरिन एक संस्था थी ?

  • (A) क्रांतिकारियों की
  • (B) विद्वानों की
  • (C) पादरी सामंतों की
  • (D) व्यापारियों की

Banking Knowledge In Hindi - बैंक से संबन्धित अन्य सामान्य ज्ञान के सवाल - Bank General Knowledge

GK Quiz GK Question सामान्य ज्ञान

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook