Bank Gk - Bank GK Question - Banking Gk - Bank Gk In Hindi

बैंकिंग से सम्बन्धित समान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी जो बैंकिंग परीक्षाओं जैसे IBPS PO, IBPS क्लर्क, SBI क्लर्क, IBPS SO, SBI ऑफिस असिस्टेंट के आलावा अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए भी महत्वपूर्ण हैं । सरकारी बैंक के परीक्षा में पूछे गए सामान्य ज्ञान के सवाल का संग्रह है यहाँ।

बैंक समान्य ज्ञान | Banking GK Question | Banking Knowledge

76. वित्त मंत्रालय ने ईपीएफ पर मिलने वाले ब्याज दर को बढाकर अब कितना कर दिया है ?

  • (A) 8.60%
  • (B) 8.65%
  • (C) 8.70%
  • (D) 8.75%

77. इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस में किस बैंक का विलय किया जा रहा है ?

  • (A) बैंक ऑफ़ बड़ोदा
  • (B) जनधन बैंक
  • (C) लक्ष्मी विलास बैंक
  • (D) अजंता बैंक

78. विश्व बैंक के 13वें अध्यक्ष के रूप में किन्हें चुना गया है ?

  • (A) जिम योंग किम
  • (B) केविन पिटरसन
  • (C) डेविड माल्पास
  • (D) डेविड टकर्ड

79. कौन सा बैंक यूपीआई लेनदेन पर शुल्क लगाने वाला पहला ऋणदाता बैंक बनेगा ?

  • (A) कोटक महिंद्रा बैंक
  • (B) स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया बैंक
  • (C) एचडीएफसी बैंक
  • (D) आईसीआईसीआई बैंक

80. आरबीआई ने वित्त वर्ष 2019-20 में भारत की विकास दर कितने % रहने का अनुमान लगाया है ?

  • (A) 7.0%
  • (B) 7.2%
  • (C) 7.4%
  • (D) 7.6%

ADVERTISEMENT

81. आरबीआई ने रेपो रेट 6.25% से घटाकर कितना कर दिया है ?

  • (A) 5.50%
  • (B) 5.85%
  • (C) 6%
  • (D) 7%

82. बैंक ऑफ़ बड़ौदा में देना बैंक और विजया बैंक का विलय कब हुआ है ?

  • (A) 1 अप्रैल 2019
  • (B) 31 मार्च 2019
  • (C) 1 मार्च 2019
  • (D) 1 फरवरी 2019

83. आरबीआई ने स्विफ्ट प्रणाली से जुड़े सॉफ्टवेयर को लेकर दिशा निर्देशों का पालन नहीं करने पर किस बैंक पर 2 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है ?

  • (A) इलाहबाद बैंक
  • (B) विजय बैंक
  • (C) भारतीय स्टेट बैंक
  • (D) पंजाब नेशनल बैंक

84. भारत की अक्षय ऊर्जा उत्पादक कंपनी अवादा एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड में किस संस्था ने 50 मिलियन डॉलर ऋण का निवेश किया है ?

  • (A) वर्ल्ड बैंक
  • (B) भारतीय रिजर्व बैंक
  • (C) बैंक ऑफ़ चाइना
  • (D) एशियाई विकास बैंक

85. किस भारतीय बैंक ने व्यापारिक अवसरों के लिए बैंक ऑफ चाइना के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए है ?

  • (A) इलाहबाद बैंक
  • (B) पंजाब नेशनल बैंक
  • (C) आईसीआईसीआई बैंक
  • (D) भारतीय स्टेट बैंक

ADVERTISEMENT

86. 8100 करोड़ रुपए के बैंक लोन फ्रॉड मामले में किस आरोपी भगोड़े को अल्बानिया में गिरफ्तार किया गया है ?

  • (A) नीरव मोदी
  • (B) हितेश पटेल
  • (C) विजेंद्र मेहता
  • (D) विजय माल्या

87. पंजाब नेशनल बैंक के साथ धोखाधड़ी करने वाले नीरव मोदी को कहां पर गिरफ्तार किया गया है ?

  • (A) लंदन
  • (B) हंगरी
  • (C) स्पेन
  • (D) पुर्तगाल

88. किस बैंक ने अपने 16500 एटीएम से कार्डलेस निकासी की घोषणा की है ?

  • (A) यूको बैंक
  • (B) पीएनबी बैंक
  • (C) इलाहबाद बैंक
  • (D) एसबीआई

89. आरबीआई ने किस बैंक को अब सरकारी से प्राइवेट बैंक घोषित कर दिया है ?

  • (A) पीएनबी
  • (B) ओबीसी
  • (C) आईडीबीआई
  • (D) एसबीआई

90. एक्सिस बैंक के नए अध्यक्ष के रूप में किन्हें नियुक्त किया गया है ?

  • (A) राकेश मखीजा
  • (B) दिनेश आहूजा
  • (C) सुरेन्द्र सिंह
  • (D) सुनील अरोड़ा

Banking Knowledge In Hindi - बैंक से संबन्धित अन्य सामान्य ज्ञान के सवाल - Bank General Knowledge

GK Quiz GK Question सामान्य ज्ञान

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook