B Ed Questions - B Ed Gk - B Ed Gk Question

B. Ed परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण और अक्सर परीक्षाओं में पूछे गए GK प्रश्न का संग्रह जो B.ed exams की तैयारी कर रहे हैं उन्हें तैयारी में सहयोग करेगी । बी एड परीक्षा के लिए कई विषयों के बारे में नवीनतम सामान्य ज्ञान प्रश्नों के साथ दैनिक जीके के आसपास के सबसे महत्वपूर्ण प्रश्नों और उत्तरों को यहाँ संग्रह किया गया है।

बीएड सामान्य ज्ञान | B Ed Entrance Gk - B Ed Entrance Question

241. योजना पद्धति एक ऐसी समस्यात्मक क्रिया है जो प्राकृतिक वातावरण में पूर्ण की जाती है ऐसा किसने कहा ?

  • (A) किलपैट्रिक
  • (B) जें ए. स्टीवेन्सन
  • (C) डॉ. राधाकृष्णन
  • (D) रविंद्र नाथ टैगोर

242. शारीरिक गतिविधि है ?

  • (A) संगीत
  • (B) खेल
  • (C) आसन
  • (D) अध्ययन

243. एंटीजेन उपस्थित होते है ?

  • (A) कोशिकाद्रव्य में
  • (B) केन्द्रक के अंदर
  • (C) कोशिका की सतह पर
  • (D) केन्द्रक कला पर

244. BCG का टीका किस रोग के प्रति रक्षात्मक उपाय है ?

  • (A) एड्स
  • (B) तपेदिक
  • (C) टाइफाइड
  • (D) हैजा

245. पॉपी के पौधे के किस भाग से अफीम प्राप्त किया जा सकता है ?

  • (A) सूखे बीज
  • (B) कच्चे सम्पुटों का लैटेक्स
  • (C) सूखी जड़ें
  • (D) सूखी पत्तियां

ADVERTISEMENT

246. सर्वाधिक ऊर्जा उत्पादक आहार है ?

  • (A) अनाज
  • (B) फल
  • (C) सब्जियां
  • (D) दालें

247. सुरक्षात्मक पौष्टिक तत्व है ?

  • (A) वसा
  • (B) भोजन
  • (C) कार्बोहाईड्रेट
  • (D) विटामिन

248. पॉलिथीन बैग जलाने से कौन गैस निकलता है ?

  • (A) नाइट्रस आक्साइड
  • (B) नाइट्रोजन
  • (C) कार्बन डाई ऑक्साइड
  • (D) मीथेन

249. कक्षा के लिए आवश्यक है ?

  • (A) बैठने के लिए आरामदेह व्यवस्था
  • (B) उचित वायु संचार
  • (C) प्रकाश की व्यवस्था
  • (D) इनमें सभी

250. एक प्रेरित शिक्षक में गुण होते हैं ?

  • (A) असन्तोष
  • (B) आशाओं का अयथार्थ स्तर
  • (C) आवश्यकता वंचना
  • (D) लक्ष्यनिर्देशित व्यवहार

ADVERTISEMENT

251. मोटम धातु का अर्थ है ?

  • (A) मूव मोटर
  • (B) मोशन
  • (C) इनसाइट टू ऎक्शन
  • (D) उपरोक्त सभी

252. बाह्य प्रेरणा को कहते हैं ?

  • (A) कृत्रिम प्रेरणा
  • (B) नकारात्मक प्रेरणा
  • (C) व्यक्तिगत प्रेरणा
  • (D) मनोदैहिक प्रेरणा

253. मोटीवेशन शब्द की उत्पत्ति हुई है, लैटिन भाषा के ?

  • (A) मी धातु से
  • (B) मोट धातु से
  • (C) मोटम धातु से
  • (D) मोम धातु से

254. सहानुभूति का महत्व है ?

  • (A) शिक्षक के लिए
  • (B) बालक के लिए
  • (C) दोनों
  • (D) परिवार के लिए

255. बालक में स्पर्द्धा को प्रोत्साहित देना है ?

  • (A) ईर्ष्या को बढावा
  • (B) ईर्ष्य़ा का दमन
  • (C) क्रोध को बढावा
  • (D) क्रोध का दमन

B ED Question In Hindi | बीएड से संबन्धित सामान्य ज्ञान प्रश्न | Bachelor Of Education

Teaching Aptitude GK CTET एवं TET GK

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook