B Ed Questions - B Ed Gk - B Ed Gk Question

B. Ed परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण और अक्सर परीक्षाओं में पूछे गए GK प्रश्न का संग्रह जो B.ed exams की तैयारी कर रहे हैं उन्हें तैयारी में सहयोग करेगी । बी एड परीक्षा के लिए कई विषयों के बारे में नवीनतम सामान्य ज्ञान प्रश्नों के साथ दैनिक जीके के आसपास के सबसे महत्वपूर्ण प्रश्नों और उत्तरों को यहाँ संग्रह किया गया है।

बीएड सामान्य ज्ञान | B Ed Entrance Gk - B Ed Entrance Question

46. निम्न में से कौन-सा तालीम कौशल से संबंधित है ?

  • (A) प्रश्न पूछना
  • (B) श्याम-फलक पर लिखना
  • (C) प्रश्नों को सुलझाना
  • (D) ये सभी

47. विद्यार्थियों का संवेगी आयोजन सार्थक होता है ?

  • (A) अनुशासन में
  • (B) व्यक्तित्व बनाने में
  • (C) वर्ग-अभ्यास में
  • (D) उपरोक्त सभी

48. संपूर्ण शिक्षण की संकल्पना का प्रतिपादन किसने किया ?

  • (A) स्वामी दयांनद
  • (B) स्वामी विवेकानंद
  • (C) महात्मा गाँधी
  • (D) श्री अरविन्द

49. एक अध्यापक को अपने विषय में निपुर्ण होनी आवश्यक है ?

  • (A) अध्यापन को सार्थक बनाने के लिए
  • (B) दिलचस्पी के लिए
  • (C) विद्यार्थियों पर प्रभाव डालने के लिए
  • (D) जाग्रतता के लिए

50. किन्डर गार्टन पद का अर्थ है ?

  • (A) बच्चों का
  • (B) बच्चों का खेल मैदान
  • (C) बच्चों का स्कूल
  • (D) बच्चों का घर

ADVERTISEMENT

51. मूल्यांकन का सर्वाधिक अर्थपूर्ण राह है ?

  • (A) विद्यार्थियों का क्युम्युलेटिव रिकॉर्ड रखना
  • (B) निरंतर और विस्तृत मूल्यांकन
  • (C) टर्म के अंत में हेतुलक्षी परीक्षा लेना
  • (D) सेमेस्टर पद्धति मूल्यांकन

52. एक अच्छे वार्तालाप संचारण में जरूरी है ?

  • (A) नाटकिय प्रस्तुति
  • (B) नरम आवाज से बोलना
  • (C) विचारों की स्पष्टता
  • (D) रुके बिना बोलना

53. शिक्षण कौशल तालीम का निर्धारक है ?

  • (A) विद्यार्थी-शिक्षक
  • (B) हेडमास्टर
  • (C) निरीक्षक
  • (D) घटक

54. वर्ग शिक्षण में सूचना माध्यम वर्ग से दूर रहना और चले जाना को असर करती है ?

  • (A) कह नहीं सकते
  • (B) सहमत है
  • (C) सहमत नहीं है
  • (D) इनमें से कोई नहीं

55. स्कूल संकुल की परिकल्पना प्रथम स्थापित हुई ?

  • (A) मध्य प्रदेश में
  • (B) उत्तर प्रदेश में
  • (C) बिहार में
  • (D) राजस्थान में

ADVERTISEMENT

56. अध्यापक का आचरण जरूरी है ?

  • (A) सूचनात्मक
  • (B) प्रशासकीय
  • (C) निर्देशात्मक
  • (D) आदर्श

57. यशपाल कमिटी रिपोर्ट का नाम है ?

  • (A) प्रसारण द्वारा शिक्षण
  • (B) बिना बोझ के शिक्षण
  • (C) अध्यापक शिक्षण में
  • (D) उपरोक्त में से कोई नहीं

58. निम्न में से कौन-सा तत्व धम्म में वर्णित नहीं था ?

  • (A) दान-पुण्य
  • (B) संघ के प्रति आस्था
  • (C) भातृ-भाव
  • (D) माता-पिता का आज्ञा पालन

59. निम्न में से कौन-सा तालीम शिक्षण का स्तर नहीं है ?

  • (A) याददास्ता स्तर
  • (B) असमानता स्तर
  • (C) समझ स्तर
  • (D) चिन्तनशील स्तर

60. झूमिंग किस कृषि का एक प्रकार है ?

  • (A) स्थानांतरण कृषि
  • (B) रोपण कृषि
  • (C) व्यापक कृषि
  • (D) मिश्रित कृषि

B ED Question In Hindi | बीएड से संबन्धित सामान्य ज्ञान प्रश्न | Bachelor Of Education

Teaching Aptitude GK CTET एवं TET GK

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook