B Ed Questions - B Ed Gk - B Ed Gk Question

B. Ed परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण और अक्सर परीक्षाओं में पूछे गए GK प्रश्न का संग्रह जो B.ed exams की तैयारी कर रहे हैं उन्हें तैयारी में सहयोग करेगी । बी एड परीक्षा के लिए कई विषयों के बारे में नवीनतम सामान्य ज्ञान प्रश्नों के साथ दैनिक जीके के आसपास के सबसे महत्वपूर्ण प्रश्नों और उत्तरों को यहाँ संग्रह किया गया है।

बीएड सामान्य ज्ञान | B Ed Entrance Gk - B Ed Entrance Question

76. किस देश में शिक्षा के क्षेत्र में बौद्धिक उद्देश्य पर बल दिया गया है ?

  • (A) भारत
  • (B) अथीनियान
  • (C) स्पार्टा
  • (D) ग्रीक

77. द्रोणाचार्य पुरस्कार किस क्षेत्र में प्रदान किया जाता है ?

  • (A) सामाजिक विज्ञान
  • (B) साहित्यिक कार्य
  • (C) पत्रकारिता
  • (D) खेल में प्रशिक्षण

78. हिप्पोफोबिया किस जानवर में होने वाली बीमारी है ?

  • (A) शेर
  • (B) लोमड़ी
  • (C) बाघ
  • (D) घोड़ा

79. निम्नलिखित में से किसे लाल ग्रह कहा जाता है ?

  • (A) प्लूटो
  • (B) मंगल
  • (C) शुक्र
  • (D) बृहस्पति

80. निम्नलिखित में से कौन भारत में स्थापित प्रथम राष्ट्रीय पार्क है ?

  • (A) बांदीपुर
  • (B) पेरियार
  • (C) वेलावदार
  • (D) कार्बेट

ADVERTISEMENT

81. निम्नलिखित में से किस घटना के बाद अशोक की नीति में परिवर्तन आया ?

  • (A) श्रीलंका में अपने दूत भेजने के बाद
  • (B) तृतीय बौद्ध संगीति
  • (C) कलिंग युद्ध
  • (D) बुद्ध द्वारा अपमानित होने पर

82. निम्नलिखित में से किस पेट्रोलियम रिफायनरी उत्पाद का क्वथनांक सबसे कम होता है ?

  • (A) डीजल
  • (B) केरोसीन
  • (C) लुब्रिकेटिंग तेल
  • (D) गैसोलीन

83. शरीर में डीएनए (DNA) का क्या कार्य है ?

  • (A) शरीर से ऊर्जा के निकलने में मदद करना
  • (B) प्रोटीन के संश्लेषण में मदद करना
  • (C) आनुवंशिकता को नियंत्रित करना
  • (D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

84. गरबा कहा का नृत्य है ?

  • (A) गुरात
  • (B) असम
  • (C) ओडिशा
  • (D) राजस्थान

85. निम्न में से कौन गुजरात की राजधानी है ?

  • (A) शिलॉन्ग
  • (B) अहमदाबाद
  • (C) जयपुर
  • (D) गांधीनगर

ADVERTISEMENT

86. फ्रांस की क्रांति ने किसे एक नया अर्थ दिया ?

  • (A) संप्रभुता को
  • (B) राष्ट्र को
  • (C) पूंजीवाद को
  • (D) गणराज्य को

87. अधिकेंद्र शब्द किससे संबंधित है ?

  • (A) भूकंप
  • (B) भूस्खलन
  • (C) चक्रवात
  • (D) ज्वालामुखी

88. निम्नलिखित में से कौन संसद की सबसे बड़ी समिति है ?

  • (A) सरकारी उपक्रमों से संबंधित समिति
  • (B) लोक लेखा समिति
  • (C) आवेदन से संबंधित समिति
  • (D) आकलन समिति

89. स्वतंत्र भारत में पहला बजट किसने पेश किया था ?

  • (A) रबी राय
  • (B) जी. वी. मावलंकर
  • (C) बलिराम भगत
  • (D) हुकुम सिंह

90. निम्नलिखित में से कौन नियंत्रित मिसाइल के निर्माण से जुड़ा है ?

  • (A) हिंदुस्तान एरोनॉटिक्स लिमिटेड
  • (B) भारत अर्थ मुवर्स लिमिटेड
  • (C) भारत डायनेमिक्स लिमिटेड
  • (D) भारत इलेक्ट्रॉनिक लिमिटेड

B ED Question In Hindi | बीएड से संबन्धित सामान्य ज्ञान प्रश्न | Bachelor Of Education

Teaching Aptitude GK CTET एवं TET GK

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook