B Ed Questions - B Ed Gk - B Ed Gk Question

B. Ed परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण और अक्सर परीक्षाओं में पूछे गए GK प्रश्न का संग्रह जो B.ed exams की तैयारी कर रहे हैं उन्हें तैयारी में सहयोग करेगी । बी एड परीक्षा के लिए कई विषयों के बारे में नवीनतम सामान्य ज्ञान प्रश्नों के साथ दैनिक जीके के आसपास के सबसे महत्वपूर्ण प्रश्नों और उत्तरों को यहाँ संग्रह किया गया है।

बीएड सामान्य ज्ञान | B Ed Entrance Gk - B Ed Entrance Question

91. निम्नलिखित में से कौन गौतम बुद्ध के समकालीन थे ?

  • (A) नागाजुर्न
  • (B) महावीर
  • (C) कौटिल्य
  • (D) कनिष्क

92. शास्त्रीय नृत्य कथकली की उतपत्ति भारत के किस राज्य में हुई थी ?

  • (A) ओडिशा
  • (B) केरला
  • (C) पश्चिम बंगाल
  • (D) तमिलनाडु

93. माप का पहला चरण क्या है ?

  • (A) परीक्षण का विकास
  • (B) निर्णय लेना कि क्या मापना है
  • (C) परीक्षण का प्रबंधन
  • (D) कोई नहीं

94. निम्नलिखित में से किस उपकरण का इस्तेमाल प्रायः योगात्मक मूल्यांकन में किया जाता है ?

  • (A) परीक्षण
  • (B) अध्यापक अवलोकन
  • (C) असाइनमेंट
  • (D) उपरोक्त सभी

95. कुदर चिरर्डसन विधि का इस्तेमाल किसका अनुमान लगाने के लिए किया जाता है ?

  • (A) विश्वसनीयता
  • (B) वैधता
  • (C) वस्तुनिष्ठता
  • (D) प्रयोज्यता

ADVERTISEMENT

96. निम्नलिखित में से किस राशि का कोई मात्रक नहीं है ?

  • (A) सापेक्षिक घनत्व
  • (B) गति
  • (C) घनत्व
  • (D) त्वरण

97. संसद के संयुक्त सत्र की अध्यक्षता कौन करता है ?

  • (A) राज्य सभा के सभापति
  • (B) प्रधानमंत्री
  • (C) राष्ट्रपति
  • (D) लोक सभा के अध्यक्ष

98. मैरी कॉम किस खेल से संबंधित है ?

  • (A) बॉक्सिंग
  • (B) टेनिस
  • (C) शूटिंग
  • (D) कुश्ती

99. ग्रीस की राजधानी कहाँ है ?

  • (A) एथेंस
  • (B) बुडापेस्ट
  • (C) बगोटा
  • (D) पराग्वे

100. सबसे शक्तिशाली मराठा शासक कौन था ?

  • (A) बालाजी विश्वनाथ
  • (B) छत्रपति शिवजी
  • (C) छत्रपति शाहूजी
  • (D) बालाजी बाजीराव

ADVERTISEMENT

101. निम्नलिखित में से कौन हमारे सौरमंडल का सबसे बड़ा ग्रह है ?

  • (A) पृश्वी
  • (B) यूरेनस
  • (C) बृहस्पति
  • (D) शनि

102. गौतम बुद्ध के सन्देश देने की भाषा क्या थी ?

  • (A) मगधी
  • (B) भोजपुरी
  • (C) संस्कृत
  • (D) पालि

103. निम्नलिखित में से कौन सबसे पुराना साम्राज्य है ?

  • (A) चालुक्य
  • (B) सातवाहन
  • (C) पल्ल्व
  • (D) चोल

104. बर्मा की राजधानी कहाँ है ?

  • (A) शिलॉन्ग
  • (B) ढाका
  • (C) रंगून
  • (D) कराची

105. प्रथम अंतराष्ट्रीय पृथ्वी शिखर सम्मेलन आयोजित किया गया ?

  • (A) कनाडा में
  • (B) ब्राजील में
  • (C) दक्षिण अफ्रिका में
  • (D) युरागवे में

B ED Question In Hindi | बीएड से संबन्धित सामान्य ज्ञान प्रश्न | Bachelor Of Education

Teaching Aptitude GK CTET एवं TET GK

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook