B Ed Questions - B Ed Gk - B Ed Gk Question

B. Ed परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण और अक्सर परीक्षाओं में पूछे गए GK प्रश्न का संग्रह जो B.ed exams की तैयारी कर रहे हैं उन्हें तैयारी में सहयोग करेगी । बी एड परीक्षा के लिए कई विषयों के बारे में नवीनतम सामान्य ज्ञान प्रश्नों के साथ दैनिक जीके के आसपास के सबसे महत्वपूर्ण प्रश्नों और उत्तरों को यहाँ संग्रह किया गया है।

बीएड सामान्य ज्ञान | B Ed Entrance Gk - B Ed Entrance Question

106. तिब्बत में ब्रह्मपुत्र नदी को किस नाम से जाना जाता है ?

  • (A) सुबनसिरी
  • (B) सांगपो
  • (C) लोहित
  • (D) देबांग

107. निम्नलिखित में से कौन-सा जीवशवम ईंधन है ?

  • (A) लकड़ी
  • (B) यूरेनियम
  • (C) पवन
  • (D) उपरोक्त में से कोई भी नहीं

108. उप-राष्ट्रपति पदेन अध्यक्ष है ?

  • (A) राष्ट्रीय विकास परिषद का
  • (B) राज्यसभा का
  • (C) योजना आयोग का
  • (D) लोकसभा का

109. निम्नलिखित में से क्या पृथ्वी के घूर्णन का परिणाम है ?

  • (A) ज्वार-भाटा
  • (B) करोरियोलिस बल
  • (C) गुरुत्वाकर्षण बल
  • (D) ग्रहण

110. विकास अनवरत प्रक्रिया है, यह विचार संबंधित है ?

  • (A) निरन्तता का सिद्धांत
  • (B) अन्तर्सबंध का सिद्धांत
  • (C) अन्तः क्रिया का सिद्धंत
  • (D) एकीकरण का सिद्धांत

ADVERTISEMENT

111. प्राथमिक शिक्षक के लिए निम्नलिखित में से किसका अध्ययन सर्वाधिक उपयोगी है ?

  • (A) खगोलविज्ञान
  • (B) कानून
  • (C) बाल मनोविज्ञान
  • (D) सांख्यिकीय

112. बच्चों के बौद्धिक विकास के चार विशिष्ट चरणों को प्रतिपादित किया गया ?

  • (A) एरिकसन द्वारा
  • (B) कोहलबर्ग द्वारा
  • (C) पियाजे द्वारा
  • (D) स्किनर द्वारा

113. निम्नलिखित में से किस चरण में बच्चे अपने समवयस्क समूह के सक्रिय सदस्य बन जाते हैं ?

  • (A) वयस्कता
  • (B) किशोरावस्था
  • (C) वाल्यावस्था
  • (D) शैशवावस्था

114. मस्तिष्क मापन का तात्पर्य है ?

  • (A) मस्तिष्क का चित्र बनाना
  • (B) बोधात्मकता को बढ़ाने की तकनीकी
  • (C) साहसिक कार्य हेतु कार्य योजना
  • (D) मस्तिष्क के कार्यकलापों का अनुसंधान करना

115. किसको अभिप्रेरित शिक्षण का चिह्र माना जाता है ?

  • (A) शिक्षक द्वारा प्रदत्त उपचारात्मक कार्य
  • (B) कक्षा में अधिकतम उपस्थिति
  • (C) कक्षा में नीरवता
  • (D) छात्रों द्वारा प्रश्न पूछे जाना

ADVERTISEMENT

116. निम्नलिखित में से बेमेल छांटिये ?

  • (A) कोहिमा
  • (B) त्रिपुरा
  • (C) आइजॉल
  • (D) इम्फाल

117. छोटे बच्चों की अधिगम प्रक्रिया में अभिभावकों को क्या भूमिका निभानी चाहिए ?

  • (A) सकारात्मक
  • (B) नकारात्मकता
  • (C) तटस्थ
  • (D) सहानुभूतिपूर्ण

118. शिक्षण की प्रक्रिया में शिक्षा का तबादला हो सकता है ?

  • (A) नकारात्मक
  • (B) शून्य
  • (C) सकारात्मक
  • (D) यह सभी

119. पढ़ने की असमर्थता है एक ?

  • (A) मानसिक विकार
  • (B) व्यावहारिक की विकार
  • (C) पठन विकार
  • (D) नाड़ी तंत्र का विकार

120. भारत के उत्तरी मैदान के बृहत क्षेत्र में प्रसारित मृदा है ?

  • (A) लैरेराइट मृदा
  • (B) लाल मृदा
  • (C) काली मृदा
  • (D) जलोढ़ मृदा

B ED Question In Hindi | बीएड से संबन्धित सामान्य ज्ञान प्रश्न | Bachelor Of Education

Teaching Aptitude GK CTET एवं TET GK

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook