Bihar GK - Bihar GK In Hindi - Bihar General Knowledge

बिहार में सरकारी नौकरी के लिए सभी प्रतियोगिता परीक्षा में बिहार से संबंधित पूछे जाने वाले सवाल। बिहार से संबंधित सभी जानकारियाँ जो आने वाले परीक्षा के लिए उपयोगी है।

बिहार जीके | बिहार सामान्य ज्ञान | Bihar GK Question

271. बिहार का सर्वाधिक वर्षा वाला जिला कौन-सा है ?

  • (A) पटना
  • (B) किशनगंज
  • (C) दरभंगा
  • (D) भागलपुर

272. बिहार राज्य का सर्वाधिक गर्म जिला कौन-सा है ?

  • (A) भागलपुर
  • (B) पटना
  • (C) गया
  • (D) रोहताक

273. सोनपुर नगर किस नदी के तट पर स्थित है ?

  • (A) सरयू नदी
  • (B) गण्डक नदी
  • (C) सोन नदी
  • (D) गंगा नदी

274. बिहार में गया नगर किस नदी के तट पर स्थित है ?

  • (A) कमला नदी
  • (B) फल्गु नदी
  • (C) गंगा नदी
  • (D) सरयू नदी

275. बिहार के किस जिले में "डोलामाइट" खनिज पाया जाता है ?

  • (A) गया
  • (B) पटना
  • (C) सारण
  • (D) भोजपुर

ADVERTISEMENT

276. महात्मा गांधी ने प्रथम सत्याग्रह बिहार में किस स्थान पर किया था ?

  • (A) चम्पारण
  • (B) चिरांद
  • (C) पटना
  • (D) सोनपुर

277. बिहार के समाचार-पत्रों में सबसे पहले प्रकाशित होने वाला समाचार-पत्र कौन-सा है ?

  • (A) अमृत बाजार पत्रिका
  • (B) दि इण्डियन नेशनल
  • (C) आर्यावर्त
  • (D) आज

278. 28वें बिहारी पुरस्कार के लिए किसे चुना गया है ?

  • (A) विराट वशिष्ट
  • (B) मनीषा कुलश्रेष्ठ
  • (C) अनुजा भंडारी
  • (D) विष्णु दत्त

279. फिरंगिया गीत किसने लिखा था ?

  • (A) प्रिंसिपल मनोरंजन प्र. सिंह
  • (B) रघुबीर नारायण
  • (C) गोपाल सिंह नेपाली
  • (D) इनमें से कोई नहीं

280. बटोहिया गीत किसका लिखा हुआ है ?

  • (A) पिंसिपल मनोरंजन द्वारा
  • (B) रघुवीर नारायण द्वारा
  • (C) कविवर नेपाली द्वारा
  • (D) इनमें से कोई नहीं

ADVERTISEMENT

281. विद्यापति के नचारी में किसकी स्तुति की जाती है ?

  • (A) शिव की
  • (B) विष्णु की
  • (C) ब्रम्हा की
  • (D) देवी दुर्गा की

282. वर्द्धमान महावीर ने कहाँ निर्वाण प्राप्त किया था ?

  • (A) वैशाली
  • (B) राजगृह
  • (C) नालंदा
  • (D) पावापुरी

283. मख्दुम कुण्ड कहाँ पर स्थित है ?

  • (A) मनेर में
  • (B) राजगृह में
  • (C) बिहारशरीफ में
  • (D) फुलवारीशरीफ में

284. निम्नलिखित में से किस नगर में जापानियों ने विश्व शांति स्तूप का निर्माण कराया था ?

  • (A) देव
  • (B) बोधगया
  • (C) गया
  • (D) राजगीर

285. पटना स्थित गोलघर का निर्माण कब किया गया था ?

  • (A) 1786 ई. में
  • (B) 1756 ई. में
  • (C) 1776 ई. में
  • (D) 1796 ई. में

Bihar Question- बिहार से संबन्धित सामान्य ज्ञान के सवाल - Bihar Quiz

आंदोलन GK सामाजिकव धार्मिक GK भारतीय धरोहर GK

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook