Bihar GK - Bihar GK In Hindi - Bihar General Knowledge

बिहार में सरकारी नौकरी के लिए सभी प्रतियोगिता परीक्षा में बिहार से संबंधित पूछे जाने वाले सवाल। बिहार से संबंधित सभी जानकारियाँ जो आने वाले परीक्षा के लिए उपयोगी है।

बिहार जीके | बिहार सामान्य ज्ञान | Bihar GK Question

31. झारखंड बिहार से कब पृथक हुआ ?

  • (A) 15 नवम्बर 2000
  • (B) 25 नवम्बर 2001
  • (C) 23 नवम्बर 2002
  • (D) इनमें से कोई नहीं

32. बिहार और उड़ीसा का विभाजन हुआ ?

  • (A) 1932 में
  • (B) 1936 में
  • (C) 1937 में
  • (D) 1938 में

33. बिहार सोशलिस्ट पार्टी के संस्थापक थे ?

  • (A) जयप्रकाश नारायण
  • (B) सुभाष चंद्र बोस
  • (C) सत्य भक्त
  • (D) इनमें से कोई नहीं

34. बिहार के प्रमुख समाचार-पत्र 'बिहारी' के सम्पादक थे ?

  • (A) बाबूजी प्रसाद
  • (B) बाबू गोपाल
  • (C) बाबू माहेश्वर प्रसाद
  • (D) बाबू राम प्रसाद

35. बिहार में किस स्थान पर भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का 1922 का अधिवेशन हुआ ?

  • (A) हरिपुरा
  • (B) रामगढ़
  • (C) गया
  • (D) पटना

ADVERTISEMENT

36. बिहार में किसान सभा की स्थापना किनके द्वारा की गई ?

  • (A) सहजानंद सरस्वती
  • (B) जय प्रकाश नारायण
  • (C) स्वामी अग्निवेश
  • (D) इनमें से कोई नहीं

37. बिहार प्रांतीय किसान सभा का गठन इस सन् में हुआ ?

  • (A) फरवरी, 1931
  • (B) जनवरी, 1933
  • (C) मार्च, 1929
  • (D) अप्रैल, 1922

38. बिहार बंगाल से कब पृथक हुआ ?

  • (A) 1911
  • (B) 1912
  • (C) 1813
  • (D) 1814

39. 1857 की क्रान्ति के बिहार के नेता थे ?

  • (A) मौलवी अहमदुल्लाह
  • (B) कुंवर सिंह
  • (C) तांत्या टोपे
  • (D) इनमें से कोई नहीं

40. पटना को प्रांतीय राजधानी बनाया था ?

  • (A) शेरशाह ने
  • (B) हुमायूँ
  • (C) इब्राहीम लोदी
  • (D) इनमें से कोई नहीं

ADVERTISEMENT

41. बिहार में सर्वाधिक लोकप्रिय सुल्तान कौन थे ?

  • (A) शेरशाह सूरी
  • (B) बख्तियार खिलजी
  • (C) इब्राहीम लोदी
  • (D) अलाउद्दीन खिलजी

42. नालंदा विश्वविद्यालय का वैभव किसके हाथों नष्ट हुआ ?

  • (A) बख्तियार खिलजी
  • (B) इब्राहीम लोदी
  • (C) शेरशाह सूरी
  • (D) इनमें से कोई नहीं

43. किस काल में बिहार की राजनीतिक शक्ति, शैक्षिक व सांस्कृतिक गरिमा खंडित हुई ?

  • (A) मौर्य काल में
  • (B) गुप्त काल में
  • (C) मध्य काल में
  • (D) इनमें से कोई नहीं

44. किस मुगल शासक ने सर्वप्रथम बिहार को अपने साम्रज्य में मिलाया था ?

  • (A) बाबर
  • (B) जहांगीर
  • (C) अकबर
  • (D) हुमायूँ

45. पाटलिपुत्र के संस्थापक थे ?

  • (A) उदयन
  • (B) अशोक
  • (C) बिम्बिसार
  • (D) इनमें से कोई नहीं

Bihar Question- बिहार से संबन्धित सामान्य ज्ञान के सवाल - Bihar Quiz

आंदोलन GK सामाजिकव धार्मिक GK भारतीय धरोहर GK

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook