Bihar GK - Bihar GK In Hindi - Bihar General Knowledge

बिहार में सरकारी नौकरी के लिए सभी प्रतियोगिता परीक्षा में बिहार से संबंधित पूछे जाने वाले सवाल। बिहार से संबंधित सभी जानकारियाँ जो आने वाले परीक्षा के लिए उपयोगी है।

बिहार जीके | बिहार सामान्य ज्ञान | Bihar GK Question

76. नालंदा विश्वविद्यालय किसलिए विश्व-प्रसिद्ध था ?

  • (A) चिकित्सा विज्ञान
  • (B) रसायन विज्ञान
  • (C) बौद्ध धर्म दर्शन
  • (D) तर्कशास्त्र

77. नालंदा विश्वविद्यालय के विनाश के कारण थे ?

  • (A) मुसलमान
  • (B) मुगल
  • (C) सीथियन्स
  • (D) कुषाण

78. बिहार आनेवाला पहला अंग्रेज यात्री था ?

  • (A) पीटर मुंडी
  • (B) बिशप हीबर
  • (C) जॉन मार्शल
  • (D) राल्फ फिच

79. अंतिम मौर्य सम्राट था ?

  • (A) अवन्ति वर्मा
  • (B) वृहद्रथ
  • (C) नंदी वर्धन
  • (D) जालौक

80. गुप्त सम्राट जिसने हूणों को पराजित किया थे ?

  • (A) स्जन्दगुप्त
  • (B) समुद्रगुप्त
  • (C) रामगुप्त
  • (D) इनमें से कोई नहीं

ADVERTISEMENT

81. सम्राट अशोक के पिता थे ?

  • (A) बिम्बिसार
  • (B) चन्द्रगुप्त मौर्य
  • (C) बृहद्रथ
  • (D) बिन्दुसार

82. अशोक के शिलालेखों में प्रयुक्त भाषा है ?

  • (A) पालि
  • (B) संस्कृत
  • (C) प्राकृत
  • (D) हिंदी

83. वह स्त्रोत जिसमें पाटलिपुत्र के प्रशासन का वर्णन उपलब्ध है, वह है ?

  • (A) दिव्यावदान
  • (B) अर्थशास्त्र
  • (C) इण्डिका
  • (D) अशोक के शिलालेख

84. अजातशत्रु के वंश का नाम क्या था ?

  • (A) हर्यंक
  • (B) मौर्य
  • (C) गुप्त
  • (D) नन्द

85. अजातशत्रु किस राज्य को पराजित नहीं कर सका ?

  • (A) अवन्ति
  • (B) वज्जित-वैशाली
  • (C) कौशल
  • (D) इनमें से कोई नहीं

ADVERTISEMENT

86. ईसा पूर्व छठी सदी में विश्व की प्रथम गणतन्त्रात्मक व्यवस्था कहाँ थी ?

  • (A) वैशाली
  • (B) पाटलिपुत्र
  • (C) स्पार्टा
  • (D) एथेन्स

87. निम्न नदियों में सबसे अधिक नदीपथ परिवर्तन किया है ?

  • (A) सोन नदी
  • (B) गंगा नदी
  • (C) कोसी नदी
  • (D) गंडक नदी

88. किसके प्रयत्नों से बिहार प्रान्तीय कांग्रेस का दूसरा अधिवेशन हुआ ?

  • (A) जी. के. गोखले
  • (B) श्रीकृष्ण
  • (C) श्री दीपनारायण सिंह
  • (D) इनमें से कोई नहीं

89. निम्नलिखित में बिहार के कौन-से जिलों के कुछ इलाके पश्चिम बंगाल को दिए गये थे ?

  • (A) भागलपुर और समस्तीपुर
  • (B) पूर्णिया और मानभूम
  • (C) जमशेदपुर
  • (D) राजगीर

90. स्वतंत्रता पूर्व बिहार में बड़े जमींदारों की राजनितिक शक्ति बचाने का माध्यम था ?

  • (A) राज्य संसाधन को
  • (B) संस्कृति को
  • (C) आर्थिक स्थिति को
  • (D) सामाजिक स्थिति को

Bihar Question- बिहार से संबन्धित सामान्य ज्ञान के सवाल - Bihar Quiz

आंदोलन GK सामाजिकव धार्मिक GK भारतीय धरोहर GK

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook