Biology Gk - Biology Gk In Hindi - Biology In Hindi

जीव विज्ञान से संबन्धित सामान्य ज्ञान- जीव विज्ञान जीवन का विज्ञान है। इसका नाम ग्रीक शब्द "बायोस" (जीवन) और "लोगो" (अध्ययन) से लिया गया है। जीवविज्ञानी जीवित जीवों की संरचना, कार्य, विकास, उत्पत्ति, विकास और वितरण का अध्ययन करते हैं। सभी तरह के प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे SSC, IBPS Clerk, IBPS PO, RBI, RRB, CTET, TET, BED, UPSC इत्यादि में Biology Gk से संबंधित प्रश्न पूछे जाते हैं। यहाँ Biology के सभी महत्वपूर्ण प्रश्नों को Listed किया गया है जो आपके जीव विज्ञान संबंधित जानकारी बढ़ाने में उपयोगी हो सकती है।

जीव विज्ञान सामान्य ज्ञान | जीव विज्ञान जीके

1006. विज्ञान की एक शाखा जो जीवन या पृथ्वी से परे मौजूद जीवन की संभावनाओं से संबंधित है उसको क्या कहा जाता है ?

  • (A) एंटोमोलॉजी
  • (B) एक्सोबायोलॉजी
  • (C) माईकोलॉजी
  • (D) जीवाश्म

1007. प्राचीन काल के जानवरों, पौधों एवं अन्य जीवों के संरक्षित अवशेषों या चिह्नों के अध्ययन का विज्ञान कहलाता है ?

  • (A) एंथ्रोपोलॉजी
  • (B) आर्कियोलॉजी
  • (C) पैलिओटोलॉजी
  • (D) फार्माकोलॉजी

1008. जीवधारियों के वर्गीकरण के अध्ययन को कहा जाता है ?

  • (A) सर्पेटोलॉजी
  • (B) वायरोलॉजी
  • (C) टैक्सोनॉमी
  • (D) फिजियोलॉजी

1009. निषेचन, विकास, विभाजन और विभिनता के अध्ययन को किस नाम से जाना जाता है ?

  • (A) भ्रूणविज्ञान
  • (B) फिजियोलॉजी
  • (C) आनुवंशिकी
  • (D) क्रमागत उन्नति

1010. सब्जी के लिए काम आने वाले पौधों के अध्ययन को कहते हैं ?

  • (A) फ्लोरीकल्चर
  • (B) ओलेरीकल्चर
  • (C) हॉर्टिकल्चर
  • (D) पोमोलॉजी

ADVERTISEMENT

1011. वृक्ष संवर्धन' किसका अध्ययन है ?

  • (A) वृक्षों एवं वनस्पति की खेती
  • (B) पादप जीवन का विज्ञान
  • (C) बागवानी कला
  • (D) फसल उगाने की कला

1012. निम्नलिखित में से कौन सा एक सही सुमेलित नहीं है ?

  • (A) फूलों की खेती - फ्लोरीकल्चर
  • (B) फसलों की खेती - ऐग्रोनॉमी
  • (C) सब्जियों की खेती - हॉर्टिकल्चर
  • (D) फलों की खेती - पोमोलॉजी

1013. निम्नलिखित में से कौन-सा मकड़ियों का अध्ययन है ?

  • (A) अर्कनोलॉजी
  • (B) ऐन्थ्रोपोलॉजी
  • (C) एपियोलॉजी
  • (D) साइनोलॉजी

1014. 'एन्टोमोलॉजी' एक विज्ञान है जिसमें निम्नलिखित में से किसका अध्ययन किया जाता है ?

  • (A) कीटों का
  • (B) चट्टानों के बनने से
  • (C) मानव-व्यवहारों का
  • (D) इनमें से कोई नहीं

1015. सौरोलॉजी (Saurology) का अध्ययन है ?

  • (A) मच्छर
  • (B) छिपकली
  • (C) तिलचट्टा
  • (D) साँप

ADVERTISEMENT

1016. पक्षी विज्ञान (Ornithology) किसका अध्ययन है ?

  • (A) पक्षी
  • (B) मक्खी
  • (C) परुषकवची
  • (D) कीट

1017. ओनेरियोलॉजी (Oneirology) किसका अध्ययन है ?

  • (A) भगवान
  • (B) सपने
  • (C) नींद
  • (D) रंग

1018. टॉक्सिकोलॉजी (Toxicology) किसका अध्ययन है ?

  • (A) इंसानी व्यवहार
  • (B) जहर
  • (C) भू-क्षरण
  • (D) चट्टान

1019. नेफ्रोलॉजी (Nephrology) के साथ जुड़ा हुआ है ?

  • (A) जिगर
  • (B) फेफड़ा
  • (C) गुर्दा
  • (D) ग्रहणी

1020. ऑन्कोलॉजी (Oncology) किस बीमारी के उपचार से जुड़ा है ?

  • (A) अस्थि-सुषिरता
  • (B) मधुमेह
  • (C) वृक्क संबंधी विफलता
  • (D) कैंसर

Biology GK Questions - जीव विज्ञान से संबन्धित अन्य सामान्य ज्ञान के सवाल

मानव क्रिया GK Human Body GK Science GK

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook