Bollywood Quiz - Bollywood GK In Hindi - Bollywood Question

हिंदी फिल्मों से जुड़ी महत्त्वपूर्ण जानकारियाँ/समान्य ज्ञान का Quiz यहाँ संग्रह किया गया है। जो सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण हैं।

Film Quiz Questions | फिल्म प्रश्नोत्तरी| Bollywood GK Question | Film Quiz

31. अमिताभ बच्चन की ससुराल किस प्रदेश में है ?

  • (A) उत्तरांचल
  • (B) उत्तर प्रदेश
  • (C) मध्य प्रदेश
  • (D) प. बंगाल

32. पहला सुपर स्टार किसे माना जाता है ?

  • (A) राजकपूर
  • (B) राजेश खन्ना
  • (C) शाहरुख खान
  • (D) अमिताभ बच्चन

33. देश के किसी सिनेमाघर में सबसे लंबे समय तक कौन सी फिल्म चली है ?

  • (A) जय संतोषी मां
  • (B) दिलवाले दुल्हनिया ले जायेंगे
  • (C) मैंने प्यार किया
  • (D) शोले

34. इनमें से कौन फ़िल्मी पत्रिका नहीं रही है ?

  • (A) चित्रलेखा
  • (B) माधुरी
  • (C) सारिका
  • (D) युगछाया

35. इनमें से कौन प्रमुख फिल्म पत्रकार नहीं रहे है ?

  • (A) संपतलाल पुरोहित
  • (B) प्रभाष जोशी
  • (C) अरविन्द कुमार
  • (D) बच्चन श्रीवास्तव

ADVERTISEMENT

36. पहली गीतविहीन फिल्म कौन सी थी ?

  • (A) नौजवान
  • (B) अँधा युद्ध
  • (C) आँखें
  • (D) हकीकत

37. पहलीबार पूरे देश में कौन सी फिल्म सुपरहिट हुई थी ?

  • (A) देवदास
  • (B) देवदास दूसरी
  • (C) मदर इण्डिया
  • (D) शोले

38. सन् 1886 में लघु फिल्मों का प्रदर्शन कहाँ किया गया था ?

  • (A) ताज होटल (मुम्बई)
  • (B) ताज होटल (कोलकत्ता)
  • (C) मौर्य शेरेटन
  • (D) वाटसन होटल

39. सन् में कितनी मूक लघु फ़िल्में प्रदर्शित की गई थी ?

  • (A) 4
  • (B) 5
  • (C) 6
  • (D) 7

40. किस वस्तु के विज्ञापन में प्रथम बार किसी अभिनेत्री ने मॉडलिंग की थी ?

  • (A) साबुन
  • (B) डालडा
  • (C) टेलीविजन
  • (D) प्रेशर कुकर

ADVERTISEMENT

41. प्रथम बोलती फिल्म कौन थी ?

  • (A) दिल्ली दरबार
  • (B) सैरंध्री
  • (C) आलमआरा
  • (D) कालियामर्दन

42. तिहरी भूमिका निभानेवाली पहली अभिनेत्री कौन सी थी ?

  • (A) सुलोचना
  • (B) गौहर मामजी बाला
  • (C) मधुबाला
  • (D) कानन देवी

43. प्रथम नृत्य-प्रधान श्वेत-श्याम फिल्म कौन सी थी ?

  • (A) झनक-झनक पायल बाजे
  • (B) पाकीजा
  • (C) कल्पना
  • (D) अनारकली

44. प्रथम नृत्य-प्रधान रंगीन फिल्म कौन सी थी ?

  • (A) पाकीजा
  • (B) झनक-झनक पायल बाजे
  • (C) साकी
  • (D) उमराव जान

45. डाकू जीवन पर बनाई गई प्रथम फिल्म कौन सी थी ?

  • (A) शमशीर
  • (B) एक ही रास्ता
  • (C) मेरा गावं मेरा देश
  • (D) रेशमा और शेरा

Hindi Movie Quiz - फिल्म से संबन्धित सामान्य ज्ञान के सवाल - Movie Quiz Questions

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook