CG GK - Chhattisgarh GK - Chhattisgarh GK In Hindi

छत्तीसगढ़ भारत के 28 राज्यों में से एक है इसका गठन 1 नवम्बर 2000 को हुआ। छत्तीसगढ़ से संबंधित सभी विषय से सामान्य ज्ञान के सवाल जो की राज्य में होने वाले प्रतियोगिता परीक्षा के लिए पढ़ना महत्वपूर्ण है।

छत्तीसगढ़ सामान्य ज्ञान | छत्तीसगढ़ जीके | CG GK In Hindi

151. छत्तीसगढ़ राज्य के गठन का श्रेय किस राजनीतिक दल को दिया जाता है ?

  • (A) भाजपा
  • (B) सपा
  • (C) कांग्रेस
  • (D) बसपा

152. पृथक छत्तीसगढ़ राज्य हेतु सुनियोजित संघर्ष कब प्रारंभ हुआ ?

  • (A) 1955 ई.
  • (B) 1956 ई.
  • (C) 1965 ई.
  • (D) 1975 ई.

153. छत्तीसगढ़ राज्य पुलिस का मुख्यालय कहाँ स्थित है ?

  • (A) रायपुर
  • (B) जगदलपुर
  • (C) सूरजपुर
  • (D) भिलाई

154. छत्तीसगढ़ राज्य पुलिस का प्रशिक्षण केंद्र कहाँ स्थित है ?

  • (A) जगदलपुर
  • (B) दुर्ग
  • (C) बिलासपुर
  • (D) राजनांदगांव

155. छत्तीसगढ़ क्षेत्र से प्रथम महिला सांसद कौन थी ?

  • (A) गंगा पोटाई
  • (B) रशिम देवी
  • (C) मिनीमाता
  • (D) करुणा शुक्ला

ADVERTISEMENT

156. छत्तीसगढ़ राज्य की राजकीय वृक्ष कौन-सा है ?

  • (A) बीजा
  • (B) साल
  • (C) सागौन
  • (D) शीशम

157. छत्तीसगढ़ राज्य की राजकीय पशु क्या है ?

  • (A) शेर
  • (B) हिरण
  • (C) जंगली भैंसा
  • (D) सांभर

158. छत्तीसगढ़ राज्य की राजकीय पक्षी क्या है ?

  • (A) कोयल
  • (B) दूध राज
  • (C) तोता
  • (D) पहाड़ी मैना

159. छत्तीसगढ़ राज्य के प्रथम मुख्य सचिव कौन बने ?

  • (A) मोहन शुक्ला
  • (B) इंदिरा मिश्र
  • (C) सुभाष मिश्र
  • (D) अरुण कुमार

160. छत्तीसगढ़ राज्य के प्रथम पुलिस महानिदेशक कौन नियुक्त हुए ?

  • (A) नारायण सिंह
  • (B) मोहन शुक्ला
  • (C) सुनील कुमार
  • (D) सुभाष मिश्र

ADVERTISEMENT

161. छत्तीसगढ़ के किस नेता को बस्तर का टाइगर भी कहा जाता है ?

  • (A) महेन्द्र कर्मा
  • (B) केदार कश्यप
  • (C) अरविन्द नेताम
  • (D) बलिराम कश्यप

162. छत्तीसगढ़ में दूरदर्शन की शुरुआत कब हुई ?

  • (A) 1970 ई.
  • (B) 1972 ई.
  • (C) 1982 ई.
  • (D) 1984 ई.

163. प्रथम छत्तीसगढ़ फिल्म कब बनी ?

  • (A) 1953 ई.
  • (B) 1962 ई.
  • (C) 1963 ई.
  • (D) 1973 ई.

164. छत्तीसगढ़ फिल्मों के प्रथम निर्माता कौन थे ?

  • (A) राजेंद्र तिवारी
  • (B) मनु नायक
  • (C) इनायत अली
  • (D) पवन सिंह

165. छत्तीसगढ़ राज्य की आकृति किसके समान प्रतीत होती है?

  • (A) दरियाई घोड़ा
  • (B) मछली
  • (C) सांप
  • (D) उपरोक्त में से कोई नहीं

CG GK Hindi - भारत से संबन्धित अन्य सामान्य ज्ञान के सवाल - CG GK Questions

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook