CG GK - Chhattisgarh GK - Chhattisgarh GK In Hindi

छत्तीसगढ़ भारत के 28 राज्यों में से एक है इसका गठन 1 नवम्बर 2000 को हुआ। छत्तीसगढ़ से संबंधित सभी विषय से सामान्य ज्ञान के सवाल जो की राज्य में होने वाले प्रतियोगिता परीक्षा के लिए पढ़ना महत्वपूर्ण है।

छत्तीसगढ़ सामान्य ज्ञान | छत्तीसगढ़ जीके | CG GK In Hindi

121. छत्तीसगढ़ राज्य की मुख्य फसल कौन-सी है ?

  • (A) गेहूँ
  • (B) चावल
  • (C) तिलहन
  • (D) मक्का

122. किस राज्य को देश का धान का कटोरा कहा जाता है ?

  • (A) छत्तीसगढ़
  • (B) उत्तर प्रदेश
  • (C) आंध्र प्रदेश
  • (D) मध्य प्रदेश

123. निम्नलिखित में से कौन-सा एक छत्तीसगढ़ में कृषि भूमि के नाश का कारण नहीं है ?

  • (A) नगरीयकरण
  • (B) सिंचाई की सुविधा
  • (C) सड़कों का विस्तार
  • (D) औद्योगिकरण

124. छत्तीसगढ़ के निम्नलिखित में से किस जिले में टिन की खदानें है ?

  • (A) सरगुजा
  • (B) दन्तेवाड़ा
  • (C) बिलासपुर
  • (D) धमतरी

125. छत्तीसगढ़ प्रदेश में एक मात्र खुली जेल मसगांव निम्न में से किस जिले में अवस्थित है ?

  • (A) धमतरी
  • (B) सरगुजा
  • (C) जगदलपुर
  • (D) रायगढ़

ADVERTISEMENT

126. छत्तीसगढ़ का प्रथम खुला जेल कौन-सा है ?

  • (A) मसगांव
  • (B) अन्जोरा
  • (C) बीजापुर
  • (D) लाला

127. छत्तीसगढ़ की प्रथम छत्तीसगढ़ी फिल्म है ?

  • (A) पुन्नी के चन्दा
  • (B) कहि देवे सन्देश
  • (C) मयारू भौजी
  • (D) मोर छइयां भुइयां

128. छत्तीसगढ़ के प्रथम जलविद्युत केन्द्र हसदेव बांगो की स्थापना कब हुई थी ?

  • (A) 1959 में
  • (B) 1967 में
  • (C) 1963 में
  • (D) 1977 में

129. राज्य के प्रथम फिल्म निर्मता होने का श्रेय है ?

  • (A) सुयोग्य मिश्र
  • (B) मनु नायक
  • (C) संजय शर्मा
  • (D) रमेश चंद्र शर्मा

130. छत्तीसगढ़ राज्य लोक सेवा आयोग के प्रथम अध्यक्ष कौन बने ?

  • (A) डब्ल्यू. ए. शेषक
  • (B) मोहन शुक्ल
  • (C) नन्द कुमार साय
  • (D) आर. एस. गर्ग

ADVERTISEMENT

131. छत्तीसगढ़ राज्य के सर्वप्रथम गठन विचार के संकल्पनाकार हैं ?

  • (A) सुन्दर लाल शर्मा
  • (B) माधव राव सम्प्रे
  • (C) वीर नारायण सिंह
  • (D) रविशंकर शुक्ल

132. संजीवनी सुविधा के लिए छत्तीसगढ़ में निःशुल्क फोन नंबर है ?

  • (A) 100
  • (B) 108
  • (C) 1008
  • (D) 150

133. छत्तीसगढ़ आँचल के प्रथम महाविद्यालय छत्तीसगढ़ महाविद्यालय की स्थापना कब हुई ?

  • (A) 1920 ई.
  • (B) 1924 ई.
  • (C) 1930 ई.
  • (D) 1938 ई.

134. रायपुर शहर की स्थापना कब हुई ?

  • (A) 1689 ई.
  • (B) 1818 ई.
  • (C) 1857 ई.
  • (D) 1864 ई.

135. छत्तीसगढ़ में जूट उद्योग किस स्थान पर है ?

  • (A) धमतरी
  • (B) कोरिया
  • (C) रायगढ़
  • (D) महासमुन्द

CG GK Hindi - भारत से संबन्धित अन्य सामान्य ज्ञान के सवाल - CG GK Questions

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook