Current Affairs 2019 - Current Affairs 2019 In Hindi - GK 2019

2019 के सभी महत्वपूर्ण जानकारियाँ जो आने वाले सभी प्रतियोगी परीक्षा जैसे SSC, IBPS Clerk, IBPS PO, RBI, RRB, CTET, TET, BED, UPSC आदि के लिए उपयोगी है।

सामान्य ज्ञान 2019| Current Affairs 2019 Question In Hindi

211. भारतीय उद्योग महासंघ के नए अध्यक्ष कौन बने है ?

  • (A) विक्रम किर्लोस्कर
  • (B) अर्पित तावडे
  • (C) विक्रम सिलकर
  • (D) निखिल कुमार

212. वैज्ञानिकों ने हाल ही में स्टीफन हॉकिंग के किस सिद्धांत को मानने से इंकार किया है ?

  • (A) अर्थ एलियन
  • (B) बैंग बैंग
  • (C) डार्क मैटर
  • (D) बिग बैंग

213. जापानी स्पेस एजेंसी JAXA के अन्तरिक्ष मिशन हायाबुसा-2 ने किस एस्टरॉयड पर सफलतापूर्वक विस्फोटक गिराया है ?

  • (A) रायगु
  • (B) सेरेस
  • (C) बेनू
  • (D) टंगुस्का

214. भारत सरकार ने हाल ही में दुश्मनों के कितने करोड़ रु. के शेयर बेचे है ?

  • (A) 850 करोड़
  • (B) 1150 करोड़
  • (C) 1450 करोड़
  • (D) 1950 करोड़

215. पुरुष एकल वर्ग में 2019 मिआमी ओपन टेनिस टूर्नामेंट का खिताब किसने जीता ?

  • (A) रोजर फेडरर
  • (B) नोवाक जोकोविच
  • (C) राफेल नडाल
  • (D) एंडी मर्रे

ADVERTISEMENT

216. किस राज्य की कंधामल हल्दी को विशिष्ट भौगोलिक पहचान के लिए GI टैग मिला है ?

  • (A) ओडिशा
  • (B) कर्नाटक
  • (C) तेलंगाना
  • (D) तमिलनाडु

217. बहरीन ग्रांड प्रिक्स 2019 का ख़िताब किसने जीता ?

  • (A) वाल्तेरी बोटास
  • (B) लुईस हैमिल्टन
  • (C) सेबेस्टियन बेटल
  • (D) कार्तिक नारायण

218. कैंसर के लिए जिम्मेदार स्तन प्रत्यारोपण पर प्रतिबंध लगाने वाला पहला देश कौन सा बना है ?

  • (A) बेल्जियम
  • (B) भारत
  • (C) फ्रांस
  • (D) स्पेन

219. भारत की किस मीठे पानी की मछली को ‘गंभीर रूप से लुप्तप्राय’ सूची में शामिल किया गया है ?

  • (A) ग्रेट रस फिश
  • (B) डॉलफिन प्रिंस
  • (C) जैली फिश
  • (D) कूबड़-समर्थित महसीर

220. विश्व का पहला 5G नेटवर्क किस देश ने लांच किया ?

  • (A) अमेरिका
  • (B) दक्षिण कोरिया
  • (C) जापान
  • (D) चीन

ADVERTISEMENT

Current GK 2019 - 2019 से संबन्धित अन्य सामान्य ज्ञान के सवाल - Current GK Question 2019

Current GK 2018 सामाजिकव GK 2020 भारतीय GK 2020

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook