Current Affairs 2019 - Current Affairs 2019 In Hindi - GK 2019

2019 के सभी महत्वपूर्ण जानकारियाँ जो आने वाले सभी प्रतियोगी परीक्षा जैसे SSC, IBPS Clerk, IBPS PO, RBI, RRB, CTET, TET, BED, UPSC आदि के लिए उपयोगी है।

सामान्य ज्ञान 2019| Current Affairs 2019 Question In Hindi

41. किस देश की सरकार ने हाल ही में, 200, 500 और 2000 रुपये के भारतीय नोट पर प्रतिबन्ध लगाया है?

  • (A) नेपाल
  • (B) अफगानिस्तान
  • (C) श्रीलंका
  • (D) चीन

42. कौन व्यक्ति हाल ही में, RBI के नए गवर्नर के रूप में नियुक्त किये गये है?

  • (A) अरविन्द त्रिपाठी
  • (B) सुरेश काजला
  • (C) मनीषा सिंह
  • (D) शक्तिकांत दास

43. हाल ही में, जर्मनवॉच ने जलवायु जोखिम सूचकांक-2019 जारी किया है, जिसमे भारत को कौनसा स्थान मिला है?

  • (A) 10वां
  • (B) 14वां
  • (C) 19वां
  • (D) 25वां

44. हाल ही में, हुई घोषणा के अनुसार कौनसा देश वर्ष 2022 में होने वाले G-20 शिखर सम्मलेन की मेजबानी करेगा?

  • (A) भारत
  • (B) दक्षिणी अफ्रीका
  • (C) नेपाल
  • (D) जर्मनी

45. किस चीनी कंपनी ने हाल ही में, दुनियाभर में मुफ्त वाईफाई हेतु 272 सैटेलाइट लॉन्च करने की घोषणा की है?

  • (A) तेंसेंट
  • (B) अलीबाबा
  • (C) लिंकश्योर
  • (D) बैदु

ADVERTISEMENT

46. कौनसा राज्य हाल ही में, ERSS लांच करने वाला भारत का पहला राज्य बना है?

  • (A) कर्नाटक
  • (B) मध्यप्रदेश
  • (C) हरियाणा
  • (D) हिमाचल प्रदेश

47. कौन व्यक्ति हाल ही में, UPSC के चेयरमैन नियुक्त किये गये है?

  • (A) राजपाल सिंह
  • (B) सुभाष मीणा
  • (C) अरविंद सक्सेना
  • (D) लक्ष्मण सिन्हा

48. केंद्र सरकार ने हाल ही में, कौनसी क्लास के बच्चों को होमवर्क देने पर रोक लगा दी है?

  • (A) पहली और दूसरी क्लास
  • (B) पहली, दूसरी और तीसरी क्लास
  • (C) पहली से पांचवी क्लास तक
  • (D) पहली क्लास

49. संयुक्त राष्ट्र ने हाल ही में, वैश्विक सतत शहर-2025 कार्यक्रम हेतु किस भारतीय शहर को चुना है?

  • (A) नोएडा
  • (B) सूरत
  • (C) बेंगलुरु
  • (D) भोपाल

50. किस देश ने हाल ही में, सरकारी न्यूज़ चैनल हेतु वर्चुअल न्यूज़ एंकर लॉन्च किया है?

  • (A) अमेरिका
  • (B) जापान
  • (C) चीन
  • (D) ऑस्ट्रेलिया

ADVERTISEMENT

Current GK 2019 - 2019 से संबन्धित अन्य सामान्य ज्ञान के सवाल - Current GK Question 2019

Current GK 2018 सामाजिकव GK 2020 भारतीय GK 2020

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook