Current Affairs 2019 - Current Affairs 2019 In Hindi - GK 2019

2019 के सभी महत्वपूर्ण जानकारियाँ जो आने वाले सभी प्रतियोगी परीक्षा जैसे SSC, IBPS Clerk, IBPS PO, RBI, RRB, CTET, TET, BED, UPSC आदि के लिए उपयोगी है।

सामान्य ज्ञान 2019| Current Affairs 2019 Question In Hindi

61. नमस्ते थाईलैंड फिल्म फेस्टिवल का आयोजन किस शहर में किया गया ?

  • (A) नई दिल्ली
  • (B) थाई
  • (C) गुवाहटी
  • (D) बैंकाक

62. किस खिलाडी ने स्क्वैश में रिकॉर्ड 17 वां राष्ट्रीय खिताब जीता है ?

  • (A) भुवनेश्वरी कुमारी
  • (B) कमलेश डागर
  • (C) अरुणिमा सिंह
  • (D) जोशना चिनप्पा

63. वनडे क्रिकेट में एक इनिंग में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज कौन बने है ?

  • (A) इयॉन मॉर्गन
  • (B) एबी डिविलियर्स
  • (C) क्रिस गेल
  • (D) रोहित शर्मा

64. 17वीं लोकसभा के अध्यक्ष किन्हें चुना गया है ?

  • (A) दिनेश पाटिल
  • (B) अर्चना पटेल
  • (C) ओम बिड़ला
  • (D) जयराम रमेश

65. अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2019 की थीम क्या है ?

  • (A) ह्रदय के लिए योग
  • (B) करो योग रहो निरोग
  • (C) योग जरुरी है
  • (D) योग ही जीवन है

ADVERTISEMENT

66. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत को कब तक 350 लाख करोड़ रूपए की अर्थव्यवस्था बनाने का लक्ष्य रखा है

  • (A) 2024
  • (B) 2028
  • (C) 2030
  • (D) 2020

67. वर्ल्ड हॉकी सीरीज का खिताब किस देश ने जीता है ?

  • (A) भारत
  • (B) मलेशिया
  • (C) जापान
  • (D) दक्षिण अफ्रीका

68. बीबीसी वर्ल्ड सर्विस ग्लोबल चैंपियन अवार्ड किसने जीता है ?

  • (A) रितले इंडिया
  • (B) वर्ल्ड जोमेटो
  • (C) शाइनिंग रॉक बेंड
  • (D) अक्षय पात्र

69. किस देश ने अमेरिका-ब्रिटेन समेत कई देशों को 3000 मीट्रिक टन प्लास्टिक कचरा वापस भेजने का फैसला किया है ?

  • (A) चीन
  • (B) मलेशिया
  • (C) इंडोनेशिया
  • (D) जापान

70. एशिया कप 2020 की मेजबानी किस देश को मिली है ?

  • (A) श्रीलंका
  • (B) अफगानिस्तान
  • (C) भारत
  • (D) पाकिस्तान

ADVERTISEMENT

Current GK 2019 - 2019 से संबन्धित अन्य सामान्य ज्ञान के सवाल - Current GK Question 2019

Current GK 2018 सामाजिकव GK 2020 भारतीय GK 2020

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook