Electronics Gk - Electronics Gk In Hindi - Electrical GK Questions

इलेक्ट्रॉनिक से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारियाँ और समान्य ज्ञान के सवाल, जो सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी के लिए पढ़ना जरूरी है।

इलेक्ट्रॉनिक सामान्य ज्ञान | इलेक्ट्रॉनिक जीके प्रश्नोत्तरी | Electronics Questions

616. एक dc श्रेणी मोटर की स्पीड कम हो जायेगी, यदि फील्ड वाइण्डिंग में फ्लक्स ?

  • (A) घट जायेगा
  • (B) बढ जायेगा
  • (C) स्थिर रहेगा
  • (D) उपयुक्त मे से कोई नहीं

617. आॅल्टरनेटर की रेटिंग होती है ?

  • (A) KVA
  • (B) KW
  • (C) Volt
  • (D) KVAR

618. एक 3 phase समान रूप से वितरित एवं शार्ट-पिच वाइन्डिंग का डिस्ट्रिब्यूशन फैक्टर होता है ?

  • (A) 0.955
  • (B) 0.9
  • (C) 0.965
  • (D) 0.97

619. एक तुल्यकाली मोटर शून्य लोड एवं अति उत्तेजन पर प्रचालित है। इस अवस्था में मोटर ?

  • (A) प्रेरण मोटर की तरह कार्य कर रही है
  • (B) तुल्यकाली संधारित्र है
  • (C) प्रत्यावर्तक कहलाती है
  • (D) डी.सी. जनरेटर की भाँति प्रचलित है

620. कैपेसिटर-स्टार्ट मोटर में यदि कैपेसिटर के स्थान पर समान प्रतिघात का एक प्रेरकत्व लगाया जाये तब मोटर ?

  • (A) जल जाएगा
  • (B) सामान्य रूप से चलेगा
  • (C) स्टार्ट नहीं होगा
  • (D) इनमें से कोई नहीं

ADVERTISEMENT

621. स्टार-डेल्टा तथा आॅटो ट्रांसफार्मर स्टार्टर थ्री फेज इंडक्शन मोटर के साथ प्रयोग किये जाते है, क्योंकि ?

  • (A) थ्री फेज इंडक्शन मोटर स्टार्टिंग के समय फुल लोड धारा का 5 से 7 गुना तक धारा लेते हैं
  • (B) थ्री फेज इंडक्शन मोटर विपरीत दिशा में न चले
  • (C) थ्री फेज इंडक्शन मोटर का स्टार्टिंग बलाघूर्ण अधिक होता है
  • (D) वे तुरन्त उच्च गति प्राप्त कर लेते है

622. तीन फेज सबमर्सिबल मोटर का वाइन्डिंग तार आता है ?

  • (A) P.V.C. सुपर इनेमल चढा पीतल का
  • (B) P.V.C. सुपर इनेमल चढा लोहे का
  • (C) P.V.C. सुपर इनेमल चढा ताँबे का
  • (D) उपयुक्त में से कोई नहीं

623. जिस प्रकार डी.सी. जनरेटर डी.सी. मोटर में समानता है, उसी प्रकार आॅल्टरनेटर की समानता होती है ?

  • (A) स्टेपर मोटर से
  • (B) स्लिपरिंग मोटर से
  • (C) सिन्क्रोनस मोटर से
  • (D) स्किवरल केज मोटर से

624. कैपेसिटर स्टार्ट-कैपेसिटर रन प्रेरण मोटर मूलत ?

  • (A) दो-कलीय प्रेरण मोटर है
  • (B) डी.सी. मोटर है
  • (C) ए.सी. मोटर है
  • (D) 3-फेज प्रेरण मोटर है

625. 4% स्लिप पर एक थ्री फेज पिंजर मोटर की अधिकतम स्पीड होगी ?

  • (A) 1440 r.p.m.
  • (B) 1500 r.p.m.
  • (C) 2880 r.p.m.
  • (D) 3000 r.p.m.

ADVERTISEMENT

626. स्टार्टर कान्टेक्टस या तो उनकी स्थिति के लिए या उनके प्रकार्य के लिए सूचित किये जाते हैं। ऎसी स्थिति में सामान्यतः संवृत सम्पर्क का तात्पर्य है कि ?

  • (A) ओपन है जब रिलें क्वायल चार्य है
  • (B) ओपन है जब रिले क्वायल पुनः चार्ज है
  • (C) रिले की सभी अवस्थाओं से संवृत स्थिति में है
  • (D) बन्द है जब रिलें क्वायल चार्य है

627. सिलिंग फैन वाइन्डिंग में S.E. तार के गेज अधिकतम काम आते है ?

  • (A) 36SWG
  • (B) 34SWG
  • (C) 35SWG
  • (D) उपयुक्त सभी

628. यूनिवर्सल मोटर (मिक्सी में) फील्ड वाइण्डिंग की जाती है ?

  • (A) एस.ई.तार 20 से 25 SWG
  • (B) मोटे तार से
  • (C) पतले तार से
  • (D) उपयुक्त सभी

629. स्क्रू टाइप के लैम्प होल्डर के बाहरी स्कूड सम्पर्कों को हमेशा निम्न से जोड़ना चाहिए ?

  • (A) सर्किट के स्विच वायर से
  • (B) सर्किट के फेज वायर से
  • (C) सर्किट के न्यूट्रल वायर से
  • (D) सर्किट के अर्थ वायर से

630. उच्च वोल्टेज पर पावर ट्रांसमिट करने का लाभ है कि ?

  • (A) पावर हानि कम होती है
  • (B) इससे लाइन इम्पीडैन्स में वोल्टॆज ड्राप कम होता है
  • (C) धारा का मान कम होता है
  • (D) उपयुक्त सभी

Electronics Basics Questions - बेसिक इलेक्ट्रॉनिक्स इन हिंदी

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook