Electronics Gk - Electronics Gk In Hindi - Electrical GK Questions

इलेक्ट्रॉनिक से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारियाँ और समान्य ज्ञान के सवाल, जो सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी के लिए पढ़ना जरूरी है।

इलेक्ट्रॉनिक सामान्य ज्ञान | इलेक्ट्रॉनिक जीके प्रश्नोत्तरी | Electronics Questions

601. अस्थाई लाइन में लकड़ी के खम्भे प्रयोग करते समय विस्तार का मान कृकृकृ से अधिक नहीं होना चाहिए?

  • (A) 50 से 80 मी.
  • (B) 40 से 50 मी.
  • (C) 100 से 300 मी.
  • (D) 60 से 100 मी.

602. इलेक्ट्राॅनिक प्रेस में माइका का उपयोग ?

  • (A) इण्डक्शन हीटिंग
  • (B) डाइलैटिक हीटिंग के लिए
  • (C) इनसुलेटर के लिए किया जाता है
  • (D) उपयुक्त सभी

603. निम्न में से किस फरनेस में स्टील का एक सैम्पल पूर्व निर्धारित ताप प्राप्त करेगा ?

  • (A) इण्डक्शन हीटिंग फरनेस
  • (B) इलेक्ट्रिक प्रतिरोध फरनेस
  • (C) हीट एक्सचेन्जर के साथ आॅयल फायर्ड फरनेस
  • (D) विद्युत आर्क फरनेस

604. आर्क दि टकारी में पारे का उपयोग करने के लाभ ?

  • (A) पारे की विशिष्ट ऊष्मा कम है
  • (B) पारे का परमाणु भार अधिक है
  • (C) पारे का आयनन विभव कम है
  • (D) उपयुक्त सभी

605. डी.सी. आर्मेचर में की जाती है ?

  • (A) लैप व वेव वाइन्डिंग
  • (B) वेव वाइन्डिंग
  • (C) लैप वाइन्डिंग
  • (D) उपयुक्त सभी

ADVERTISEMENT

606. डी.सी. मशीन में कम्यूटेटिंग पोल वाइन्डिंग किस प्रकार कनेक्ट की जाती है ?

  • (A) आर्मेचर वाइन्डिंग के समान्तर में
  • (B) शन्ट वाइन्डिंग में समान्तर में
  • (C) शन्ट वाइन्डिंग के श्रेणी में
  • (D) आर्मेचर वाइन्डिंग की श्रेणी में

607. स्विच, होल्डर, साॅकेट, प्लग इत्यादि बनाए जाते हैं ?

  • (A) एबोनाइट
  • (B) बैकेलाइट
  • (C) माइका
  • (D) माइका नाइट

608. शुष्क (ड्राईसैल) में पोलेराइजर (ध्रुवक) पदार्थ काम में लेते है ?

  • (A) जस्ता
  • (B) मर्करी
  • (C) मैगनीज डाआॅक्साइड
  • (D) उपयुक्त सभी

609. चुम्बकीय क्षेत्र की कुल मात्राओं को जाना जाता है ?

  • (A) चुम्बकीय क्षेत्र के रूप में
  • (B) फ्लक्स तन्यता के रूप में
  • (C) फ्लक्स के रूप में
  • (D) उपयुक्त मे से कोई नहीं

610. एक आदर्श में ट्रांसफार्मर में ?

  • (A) उच्च प्रतिघात तथा शून्य प्रतिरोध होता है
  • (B) उच्च प्रतिघात तथा निम्न प्रतिरोध होता है
  • (C) उच्च प्रतिघात तथा उच्च प्रतिरोध होता है
  • (D) निम्न प्रतिघात एवं उच्च प्रतिरोध होता है

ADVERTISEMENT

611. जब आप मेन (Main) स्विच से कुछ दूरी पर कार्य कर रहे हों, तब स्विच बोर्ड पर क्या सूचना लगायेंगे ?

  • (A) मुख्य स्विच को OFF करेंगे व कार्य की चेतावनी लगायेंगे
  • (B) मुख्य स्विच के फ्यूज निकालकर रखेंगे व 'कार्य जारी है सावधान' का नोटिस लगायेंगे
  • (C) मुख्य स्विच को ON ही रहने देंगे व चेतावनी लगायेंगे
  • (D) उपयुक्त मे से कोई नहीं

612. एक कैपेसिटर द्वारा ग्रहण की गयी ऊर्जा की गणना की जा सकती है ?

  • (A) वोल्टेज को प्रतिरोध से भाग करके
  • (B) उसके वोल्टेज को उसकी धारिता के गुणा करके
  • (C) उसके वोल्टेज को उसके प्रतिरोध से गुणा करके
  • (D) उपरोक्त सभी

613. लैड एसिड बैटरी की प्लेट बनी होती है ?

  • (A) ढलवा-एण्टीमोनीय मिश्र धातु से
  • (B) एण्टीमनी-बिस्मथ मिश्र धातु से
  • (C) जिंक-ताँबा मिश्र धातु से
  • (D) निकल-बिस्मथ मिश्र धातु से

614. कम्यूलेटिव कम्पाउण्ड मोटर में ?

  • (A) सीरीज फील्ड चुम्बकीय क्षेत्र शण्ट क्षेत्र का विरोध करता है
  • (B) शण्ट क्षेत्र का सहयोग सीरीज फील्ड करता है
  • (C) दोनों सही
  • (D) दोनों गलत

615. एस्बस्टेस की शीट थ्री प्वाइन्ट स्टार्टर में लगाते हैं ?

  • (A) O.L.C. लगाने हेतु
  • (B) N.V.C. क्वायल लगाने हेतु
  • (C) यूरेका तार लपेटने हेतु
  • (D) उपरोक्त सभी

Electronics Basics Questions - बेसिक इलेक्ट्रॉनिक्स इन हिंदी

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook