General Awareness In Hindi - General Awareness

सामान्य जागरूकता के सवाल का संग्रह जो की सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं जैसे SSC, IBPS Clerk, IBPS PO, RBI Assistant, IBPS SO, RRB, CTET, TET, BED, SCRA, UPSC और इसी तरह के कई अन्य प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण साबित हो सकता है ।

General Awareness GK - General Knowledge Questions

121. विश्व हस्त प्रक्षालन दिवस (Global Handwashing Day) निम्न में से किस दिन मनाया जाता है ?

  • (A) 15 अक्टूबर
  • (B) 12 मार्च
  • (C) 20 जुलाई
  • (D) 10 जनवरी

122. हाल ही में किस राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और राज्य के दिग्गज नेता केशुभाई पटेल का निधन हो गया है ?

  • (A) कर्नाटक
  • (B) राजस्थान
  • (C) पंजाब
  • (D) गुजरात

123. हाल ही में किस देश ने मध्य एशियाई देशों में ''प्राथमिकता'' वाली विकास परियोजनाओं के लिए एक अरब अमेरिकी डॉलर की आर्थिक सहायता देने का घोषणा किया ?

  • (A) भारत
  • (B) पाकिस्तान
  • (C) नेपाल
  • (D) बांग्लादेश

124. यूएन ग्लोबल क्लाइमेट एक्शन अवार्ड 2020 किसने जीता है ?

  • (A) ग्लोबल हिमालयन एक्सपीडिशन
  • (B) ग्रीनपीस
  • (C) नेशनल ओशनिक एंड एटमॉस्फेरिक एडमिनिस्ट्रेशन
  • (D) ग्रेटा थुनबर्ग

125. 7 नवंबर को किस रूप में मनाया जाता है?

  • (A) शिशु सुरक्षा दिवस
  • (B) राष्ट्रीय कैंसर जागरूकता दिवस
  • (C) A और B दोनों
  • (D) न तो A और न ही B

ADVERTISEMENT

126. नवंबर में विश्व निमोनिया दिवस (World Pneumonia Day) कब मनाया जाता है ?

  • (A) 9 नवंबर
  • (B) 12 नवंबर
  • (C) 14 नवंबर
  • (D) 21 नवंबर

127. Armistice Day कब मनाया जाता है ?

  • (A) 3 नवंबर
  • (B) 6 नवंबर
  • (C) 8 नवंबर
  • (D) 11 नवंबर

128. गुरु नानक देव जी की 550वीं जयंती किस वर्ष मनाई गई थी ?

  • (A) 2016 नवंबर
  • (B) 2019 नवंबर
  • (C) 2017 नवंबर
  • (D) 2018 नवंबर

129. 17 नवंबर को किस रूप में मनाया जाता है ?

  • (A) अंतर्राष्ट्रीय पुरुष दिवस (International Men's Day)
  • (B) राष्ट्रीय मिरगी दिवस (National Epilepsy Day)
  • (C) विश्व दयालुता दिवस (World Kindness Day)
  • (D) विश्व स्वास्थ्य दिवस (World Health Day)

130. अंतर्राष्ट्रीय सहिष्णुता दिवस (International Day of Tolerance) किस दिन मनाया जाता है ?

  • (A) 12 नवंबर
  • (B) 14 नवंबर
  • (C) 16 नवंबर
  • (D) 17 नवंबर

ADVERTISEMENT

131. वर्ल्ड टॉयलेट डे (World Toilet Day) कब मनाया जाता है ?

  • (A) 10 नवंबर
  • (B) 15 नवंबर
  • (C) 19 नवंबर
  • (D) 24 नवंबर

132. विश्व टेलीविजन दिवस (World Television Day) किस वर्ष में स्थापित (Established) किया गया था ?

  • (A) 1920
  • (B) 1956
  • (C) 1972
  • (D) 1996

133. भारतीय वायु सेना दिवस निम्न में से किस दिन मनाया जाता है ?

  • (A) 8 अक्टूबर
  • (B) 10 जनवरी
  • (C) 12 मार्च
  • (D) 15 अक्टूबर

134. हाल ही में किस भारतीय महिला पहलवान ने हरियाणा के खेल और युवा विभाग में उपनिदेशक पद से इस्तीफा दे दिया ?

  • (A) बबीता फोगाट
  • (B) गीता फोगाट
  • (C) रितु फोगाट
  • (D) प्रियंका फोगाट

135. केंद्र सरकार ने 15 अक्टूबर से कितने फीसदी जनता के साथ सिनेमाघर खोलने की इजाजत दे दी है ?

  • (A) 20 फीसदी
  • (B) 50 फीसदी
  • (C) 70 फीसदी
  • (D) 40 फीसदी

General Awareness GK - सामान्य जागरूकता के सवाल

General Gk 2021 GK Sanvidhan GK
आंदोलन GK सामाजिकव धार्मिक GK भारतीय धरोहर GK

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook