GK Quiz - GK Quiz In Hindi - Gk Quiz Hindi

बेहतर जानकारी के लिए देश में आयोजित विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे जाने वाले प्रश्नों के प्रकार के आधार पर सामान्य ज्ञान क्विज़ पढ़े यहाँ । वर्तमान और स्टेटिक घटनाओं पर आधारित सामान्य ज्ञान क्विज़ जो सरकारी नौकरी की परीक्षाओं के लिए तैयारी करने में मदद करेगी।

जनरल नॉलेज | सामान्य ज्ञान | लुसेंट सामान्य ज्ञान

481. भारत में पंचायती राज की अनुशंसा की थी ?

  • (A) बलवन्त राय मेहता कमेटी ने
  • (B) महात्मा गांधी ने
  • (C) कृपलानी कमेटी ने
  • (D) जवाहर लाल नेहरू ने

482. ग्रामीण विकास कार्यक्रम की जिला स्तर पर देख-रेख द्वारा की जाती है ?

  • (A) डी.आर.डी.ए.
  • (B) उस निर्वाचन क्षेत्र के सांसद
  • (C) अतिरिक्त एस.पी.
  • (D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

483. 'भारत का प्रथम बैंक' किस वर्ष में स्थापित किया गया था ?

  • (A) 1940 में
  • (B) 1810 में
  • (C) 1806 में
  • (D) 1820 में

484. भारतीय रिजर्व बैंक के प्रथम गवर्नर थे ?

  • (A) सी. डी. देशमुख
  • (B) सचिन्द्र राय
  • (C) एस. मुखर्जी
  • (D) इनमें से कोई नहीं

485. 'करो और सीखो' का नारा दिया था ?

  • (A) जॉन डीवी ने
  • (B) रॉबर्ट डीवी ने
  • (C) फ्रांसिस डीवी ने
  • (D) इनमें से कोई नहीं

ADVERTISEMENT

486. कार्यक्रम मूल्यांकन संगठन (पी.ई.ओ.) जिसके द्वारा गठित किया गया, वह है ?

  • (A) रिजर्व बैंक
  • (B) वित्त आयोग
  • (C) कृषि मंत्रालय
  • (D) योजना आयोग

487. ग्रामीणों के सर्वांगीण विकास के लिए भारत सरकार द्वारा प्रारम्भ किये गये कार्यक्रम का नाम है ?

  • (A) ग्राम्य सुधार कार्यक्रम
  • (B) ग्राम्य विकास कार्यक्रम
  • (C) सामुदायिक विकास कार्यक्रम
  • (D) ग्रामोत्थान कार्यक्रम

488. भारत में सामुदायिक विकास योजना का शुभारम्भ हुआ, वर्ष ?

  • (A) 1948
  • (B) 1978
  • (C) 1965
  • (D) 1952

489. 'प्रदर्शन' प्रसार शिक्षा के जिन सिद्धान्तों को प्रतिपादित करता है, वे हैं ?

  • (A) करके सीखो
  • (B) देखकर विश्वास करो
  • (C) A तथा B दोनों
  • (D) उपर्युक्त में से किसी पर नहीं

490. 4-H क्लब युवाओं का संगठन है ?

  • (A) ब्रिटेन में
  • (B) भारत में
  • (C) अमेरिका में
  • (D) चीन में

ADVERTISEMENT

491. राष्ट्रीय प्रदर्शन' का विचार लागू हुआ वर्ष ?

  • (A) 1960 में
  • (B) 1965 में
  • (C) 1975 में
  • (D) 1980 में

492. वह ग्रंथि जो लाख को सावित करने में सहायक है, वह है ?

  • (A) फिलिप ग्रंथि
  • (B) रेजिन ग्रंथि
  • (C) फैरेन्जियल ग्रंथि
  • (D) अम्ल ग्रंथि

493. राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) की स्थापना हुई थी ?

  • (A) 10 जनवरी, 1980 को
  • (B) 12 जुलाई, 1982 को
  • (C) 20 सितंबर, 1984 को
  • (D) 10 दिसंबर, 1986 को

494. 'नाबार्ड' के प्रथम चेयरमैन कौन थे ?

  • (A) डॉ. मनमोहन सिंह
  • (B) श्री. एस.के. सिंह
  • (C) श्री एम. राम कृष्णैय्या
  • (D) श्री सन्तदास

495. डी.डब्ल्यू.सी.आर.ए. कार्यक्रम के अन्तर्गत लाभ पहुँचाया गया था ?

  • (A) बच्चों को
  • (B) महिला समूहों को
  • (C) किसानों को
  • (D) महिलाओं को

Hindi GK Quiz - जनरल नॉलेज क्वेश्चन आंसर - GK Question Quiz

Science GK GK Question Computer GK

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook