GK Quiz - GK Quiz In Hindi - Gk Quiz Hindi

बेहतर जानकारी के लिए देश में आयोजित विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे जाने वाले प्रश्नों के प्रकार के आधार पर सामान्य ज्ञान क्विज़ पढ़े यहाँ । वर्तमान और स्टेटिक घटनाओं पर आधारित सामान्य ज्ञान क्विज़ जो सरकारी नौकरी की परीक्षाओं के लिए तैयारी करने में मदद करेगी।

जनरल नॉलेज | सामान्य ज्ञान | लुसेंट सामान्य ज्ञान

76. सबसे प्राचीन वाद्ययंत्र है ?

  • (A) सितार
  • (B) वीणा
  • (C) तबला
  • (D) सरोद

77. निम्नलिखित में से कौन तंत्री वाद्ययंत्र है ?

  • (A) वाँसुरी
  • (B) वायलिन
  • (C) सारंगी
  • (D) संतूर

78. निम्नलिखित में कौन-सा सुषिर वाद्ययंत्र है ?

  • (A) वाँसुरी
  • (B) वायलिन
  • (C) सारंगी
  • (D) सितार

79. जाकिर हुसैन कौन-सा वाद्ययंत्र बजाते हैं ?

  • (A) सारंगी
  • (B) सितार
  • (C) तबला
  • (D) इनमें से कोई नहीं

80. निम्नलिखित में कौन विश्वविख्यात बांसुरी वादक है ?

  • (A) पंडित रविशंकर
  • (B) हरिप्रसाद चौरसिया
  • (C) जाकिर हुसैन
  • (D) शिवकुमार शर्मा

ADVERTISEMENT

81. मोहन-वीणा का आविष्कार किसने किया है ?

  • (A) मनमोहन भट्ट ने
  • (B) चतुर मलिक ने
  • (C) अलाउद्दीन ने
  • (D) इनमें से कोई नहीं

82. निम्नलिखित में से कौन-सा एक सुषिर वाद्य है ?

  • (A) सरोद
  • (B) वीणा
  • (C) वाँसुरी
  • (D) संतूर

83. निम्नलिखित में से कौन प्रसिद्ध वायलिन वादक है ?

  • (A) परवीन सुल्ताना
  • (B) प्रो. टी. एन. कृष्णन
  • (C) सोनल मान सिंह
  • (D) अमृता शेरगिल

84. सितार का जनक निम्नलिखित में से किसको माना जाता है ?

  • (A) अमीर खुसरो
  • (B) तानसेन
  • (C) बैजू बाबड़ा
  • (D) इनमें से कोई नहीं

85. निम्नलिखित में से कौन-सा वाद्य-यंत्र वायु द्वारा संचालित होता है ?

  • (A) वीणा
  • (B) सितार
  • (C) शहनाई
  • (D) संतूर

ADVERTISEMENT

86. संगीत यंत्र तबला का प्रचलन किया ?

  • (A) आदिलशाह ने
  • (B) अमीर खुसरो ने
  • (C) तानसेन ने ने
  • (D) बैजू बावड़ा ने

87. अल्बर्ट आइन्स्टीन कौन-सा वाद्य-यंत्र बजाने में निपुण थे ?

  • (A) सितार
  • (B) गिटार
  • (C) वाँसुरी
  • (D) वायलिन

88. मुह से बजाय जाने वाला वाद्य यंत्र है ?

  • (A) इकतारा
  • (B) अलेगोजा
  • (C) ताशा
  • (D) इनमें से कोई नहीं

89. गुदई महाराज का सम्बन्ध किस वाद्य यंत्र से है ?

  • (A) तबला
  • (B) वायलिन
  • (C) सितार
  • (D) इनमें से कोई नहीं

90. हरिप्रसाद चौरसिया जिनका हाल ही में निधन हो गया, थे एक ?

  • (A) प्रवीण वंशी वादक
  • (B) प्रवीण सरोद वादक
  • (C) प्रवीण तबला वादक
  • (D) इनमें से कोई नहीं

Hindi GK Quiz - जनरल नॉलेज क्वेश्चन आंसर - GK Question Quiz

Science GK GK Question Computer GK

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook