Haryana GK - Haryana GK In Hindi - Haryana GK Question

हरियाणा़ से संबंधित सभी सामान्य ज्ञान प्रश्न जो हरियाणा़ राज्य में में होने वाले विभिन्न सरकारी या गैर सरकारी प्रतियोगिता परीक्षाओं के तयारी के लिए उपयोगी है। हरियाणा़ जीके के महत्वपूर्ण क्वेश्चन जो राज्य में में होने वाले प्रतियोगिता परीक्षा में पूछा गया हो ।

हरियाणा़ सामान्य ज्ञान | हरियाणा जीके | Haryana General Knowledge

91. फरीदाबाद जिले में किस स्थान पर तीन सौ वर्ष पुरानी एक सराय स्थित है ?

  • (A) जौनपुर
  • (B) बल्लभगढ़
  • (C) हथीन
  • (D) गांव सराय ख्वाजा

92. गऊकर्ण नामक तालाब किस जिले में स्थित है ?

  • (A) रेवाड़ी जिले में
  • (B) रोहतक जिले में
  • (C) सोनीपत जिले में
  • (D) झज्जर जिले में

93. श्रीकृष्ण संग्रहालय हरियाणा में कहाँ पर स्थित है ?

  • (A) पानीपत में
  • (B) फरीदाबाद में
  • (C) कुरुक्षेत्र में
  • (D) रोहतक में

94. राजा नाहर सिंह का किला हरियाणा में कहाँ पर स्थित है ?

  • (A) महेंद्रगढ़ में
  • (B) बल्लभगढ़ में
  • (C) यमुनानगर में
  • (D) रोहतक में

95. हरियाणा के जींद नगर को जीतकर गजपत सिंह द्वारा एक विशाल किले का निर्माण कब करवाया गया ?

  • (A) सन 1725 में
  • (B) सन 1775 में
  • (C) सन 1778 में
  • (D) सन 1995 में

ADVERTISEMENT

96. गोहाना नामक ऐतिहासिक कस्बा हरियाणा के किस जिले में स्थित है ?

  • (A) जिला पानीपत
  • (B) जिला रेवाड़ी
  • (C) जिला सोनीपत
  • (D) जिला सिरसा

97. निम्न में से कौन वर्ष 2016 में हरियाणा का वाँ जिला बना है ?

  • (A) तोशाम
  • (B) लोहारू
  • (C) चरखी दादरी
  • (D) बादड़ा

98. हरियाणा के बहादुरगढ़ नामक ऐतिहासिक कस्बे का प्राचीन नाम क्या था ?

  • (A) चरखाबाद
  • (B) बेतवाबाद
  • (C) शरफाबाद
  • (D) हसीनपुर

99. आदि बद्री नामक पौराणिक गाँव किसे जिले में स्थित है ?

  • (A) जिला भिवानी
  • (B) जिला सिरसा
  • (C) जिला यमुनानगर
  • (D) जिला रेवाड़ी

100. महाभारतकालीन प्राचीन गांव अमीन हरियाणा के किस जिले में स्थित है ?

  • (A) जिला रोहतक
  • (B) जिला सिरसा
  • (C) जिला जींद
  • (D) जिला करनाल

ADVERTISEMENT

101. बेरी नामक प्राचीन कस्बा हरियाणा के किस जिले में स्थित है ?

  • (A) जिला कुरुक्षेत्र
  • (B) जिला करनाल
  • (C) जिला यमुनानगर
  • (D) जिला रोहतक

102. यमुनानगर के समीप किस स्थान पर महाभारत कालीन पातालेश्वर महादेव मंदिर स्थित है ?

  • (A) सढौरा
  • (B) रादौर
  • (C) जगाधरी
  • (D) बुढ़िया

103. हरियाणा के किस जिले में रामसराय और भूतेश्वर के प्रसिद्ध मेले लगते है ?

  • (A) फरीदाबाद जिले में
  • (B) झज्जर जिले में
  • (C) रोहतक जिले में
  • (D) जींद जिले में

104. जगाधरी के समीप बिलासपुर नामक स्थान पर कार्तिक पूर्णिया के दिन कौन सा मेला लगता है ?

  • (A) आदि बद्री मेला
  • (B) पंचमुखी मेला
  • (C) कपाल मोचन का मेला
  • (D) मेला काली माई

105. जिला भिवानी में किस स्थान पर रक्षा बंधन के दिन बाबा खेडेवाला का मेला लगता है ?

  • (A) रिवास
  • (B) नौरंगाबाद
  • (C) तोशाम
  • (D) खरक कलां

Haryana GK Hindi - हरियाणा़ सामान्य ज्ञान प्रश्न - Haryana Samanya Gyan - जो उम्मीदवार प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं, उन्हें सभी राज्यों के सामान्य अध्ययन की जानकारी होनी जरूरी है। यहां हरियाणा़ राज्य के बारे में ऐसे कई सवाल-जवाब दिए जा रहे हैं, जो यूपीटीईटी से लेकर यूपीपीएससी, यूपीएसएसएससी समेत अन्य किसी भी प्रतियोगी परीक्षा में आपकी मदद करेंगे।

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook