HP GK - Himachal Pradesh Gk In Hindi - HP GK In Hindi

सभी तरह के प्रतियोगी परीक्षाओं SSC, IBPS Clerk, IBPS PO, RBI, TET इत्यादि के लिए हिमाचल प्रदेश से संबंधित महत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान के सवाल। हिमाचल प्रदेश से संबंधित सभी सामान्य ज्ञान प्रश्न जो हरियाणा़ राज्य में में होने वाले विभिन्न सरकारी या गैर सरकारी प्रतियोगिता परीक्षाओं के तयारी के लिए उपयोगी है।

हिमाचल प्रदेश सामान्य ज्ञान | Himachal GK | Himachal Pradesh GK | HP GK Question

106. निम्नलिखित में से कौन-सा दर्रा कांगड़ा व चम्बा जिलों के अंतर्गत स्थित है ?

  • (A) निकोड़ा
  • (B) पादरी
  • (C) जालोरी
  • (D) दुल्ली

107. हिमालय की लाहौल-स्पीति घाटी का लाहौल क्षेत्र चंद्रभागा के किस ओर स्थित है ?

  • (A) पूर्व में
  • (B) दक्षिण में
  • (C) उत्तर में
  • (D) पश्चिम में

108. मंडी जिले में स्थित बहल घाटी की औसत ऊंचाई कितनी है ?

  • (A) 800 मीटर
  • (B) 900 मीटर
  • (C) 1000 मीटर
  • (D) 1200 मीटर

109. रोरिक कला संग्रहालय हिमालय की किस घाटी में है ?

  • (A) कांगड़ा घाटी
  • (B) कुल्लू घाटी
  • (C) सांगल्य घाटी
  • (D) पांच घाटी

110. निम्नलिखित में से कौन-सी घाटी हिमाचल के मंडी जिले में स्थित है ?

  • (A) कुल्लू घाटी
  • (B) कांगड़ा घाटी
  • (C) बहल घाटी
  • (D) चम्बा घाटी

ADVERTISEMENT

111. पौंटा घाटी हिमालय के किस जिले में स्थित है ?

  • (A) मंडी जिले में
  • (B) कांगड़ा जिले में
  • (C) कुल्लू जिले में
  • (D) किन्नौर जिले में

112. हिमाचल प्रदेश की चम्बा घाटी को अन्य किस नाम से जाना जाता है ?

  • (A) बैत घाटी
  • (B) सतलुज घाटी
  • (C) कैथी घाटी
  • (D) रावी घाटी

113. महलोग रियासत वर्तमान में किस जिले का भाग है ?

  • (A) शिमला
  • (B) कुल्लू
  • (C) चंबा
  • (D) सोलन

114. निम्न में से कौन महलोग रियासत का संस्थापक था ?

  • (A) ईश्वर चंद
  • (B) दुर्गीश चंद
  • (C) वीर चंद
  • (D) नेमी चंद

115. धमेड़ी नाम से प्रसिद्ध पहाड़ी रियासत का नया नाम निम्न निम्न में से है ?

  • (A) धर्मशाला
  • (B) धामी
  • (C) नगरकोट
  • (D) नूरपुर

ADVERTISEMENT

116. सुकेत राज्य की नीवं लगभग कब रखी गई ?

  • (A) 570 ई.
  • (B) 770 ई.
  • (C) 970 ई.
  • (D) 1270 ई.

117. सुकेत राज्य का आधुनिक नाम वर्तमान में क्या है ?

  • (A) सुंदरनगर
  • (B) मंडी
  • (C) बिलासपुर
  • (D) करसोग

118. मुगल बादशाह जहांगीर निम्न में से किसके शासन के दौरान नूरपुर आया था ?

  • (A) जगत सिंह
  • (B) घमंड चंद
  • (C) संसार चंद
  • (D) हरिचंद

119. बघाट रियासत के अंतिम शासक का नाम था ?

  • (A) दुर्गा सिंह
  • (B) शुभ सिंह
  • (C) दलेर सिंह
  • (D) महेंद्र सिंह

120. हिमाचल प्रदेश की निम्नलिखित में से कौन-सी झील सात झीलों का समूह है ?

  • (A) लामा झील
  • (B) खजियार झील
  • (C) डल झील
  • (D) मणिमहेश

HP GK Hindi - हिमाचल प्रदेश सामान्य ज्ञान 2020, हिमाचल प्रदेश सामान्य ज्ञान 2021 - HP GK Quiz - जो उम्मीदवार प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं, उन्हें सभी राज्यों के सामान्य अध्ययन की जानकारी होनी जरूरी है। यहां हिमाचल प्रदेश के बारे में ऐसे कई सवाल-जवाब दिए जा रहे हैं, जो यूपीटीईटी से लेकर यूपीपीएससी, यूपीएसएसएससी समेत अन्य किसी भी प्रतियोगी परीक्षा में आपकी मदद करेंगे।

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook