History GK - History GK In Hindi - History Questions

इतिहास से जुड़ी जानकारी जो सभी तरह के प्रतियोगी परीक्षाओं SSC, IBPS Clerk, IBPS PO, RBI, TET इत्यादि के लिए उपयोगी है। भारतीय इतिहास के सभी सामान्य ज्ञान के सवाल जो अक्सर परीक्षा में पूछे जाते हैं।

इतिहास सामान्य ज्ञान | History Quiz Questions

16. पहली सहायक सन्धि कौन सी थी ?

  • (A) रुहेलखण्ड
  • (B) निजाम
  • (C) अवध
  • (D) झाँसी

17. कर्नाटक संगीत का पितामह किसे कहा जाता है ?

  • (A) मृत्तुस्वामी दीक्षितर
  • (B) त्यागराज
  • (C) पुरंदरदास
  • (D) स्वाति तिरुपाल

18. किसके शासन काल में प्रथम चीनी यात्री भारत में आया था ?

  • (A) समुद्रगुप्त
  • (B) चन्द्रगुप्त प्रथम
  • (C) हर्षवर्धन
  • (D) चन्द्रगुप्त द्वितीय

19. निम्नलिखित मुगल शासकों में से किसे 'प्रिन्स ऑफ बिल्डर्स' के नाम से पुकारा जाता है ?

  • (A) अकबर
  • (B) वावर
  • (C) शाहजहाँ
  • (D) जहांगीर

20. सिख समुदाय के अन्तिम गुरु थे ?

  • (A) गुरु अर्जुन देव
  • (B) गुरु तेग बहादुर
  • (C) गुरु गोविन्द सिंघ
  • (D) इनमें से कोई नहीं

ADVERTISEMENT

21. कुचीपुड़ी नृत्य कहाँ आरम्भ हुआ था ?

  • (A) राजस्थान
  • (B) आंध्र प्रदेश में
  • (C) कर्नाटक
  • (D) पंजाब

22. चित्रकला की गांधार शैली का सूत्रपात्र किसके द्वारा किया गया था ?

  • (A) शैव सम्प्रदाय
  • (B) महायान सम्प्रदाय
  • (C) हीनायान सम्प्रदाय
  • (D) इनमें से कोई नहीं

23. ताजमहल की डिजायन तैयार करने वाला वास्तुकार कौन था ?

  • (A) इस्माइल
  • (B) उस्ताद ईसा
  • (C) मुहम्म्द हुसैन
  • (D) शाह अब्बास

24. बौद्धों के विश्वास के अनुसार गौतम बुद्ध का अगला अवतार किसे माना जाता है ?

  • (A) कल्कि
  • (B) अत्रेय
  • (C) मैत्रेय
  • (D) नागार्जुन

25. सम्राट अकबर ने निम्नलिखित में से किस महल का निर्माण फतेहपुर सीकरी में करवाया था ?

  • (A) मोतीमहल
  • (B) हीरामहल
  • (C) पंचमहल
  • (D) रंगमहल

ADVERTISEMENT

26. कुतुबुमीनार के पास स्थित लौह स्तम्भ किस राजा ने बनवाया था ?

  • (A) चन्द्रगुप्त द्वितीय
  • (B) समुद्रगुप्त
  • (C) स्कन्दगुप्त
  • (D) रामगुप्त

27. स्वामी दयानन्द सरस्वती ने किस समाज की स्थापना की थी ?

  • (A) ब्रह्म समाज
  • (B) आर्य समाज
  • (C) प्रार्थना समाज
  • (D) दयानन्द वैदिक समाज

28. निम्नलिखित में से किसने इबादतखाना बनाया है ?

  • (A) अकबर
  • (B) औरंगजेब
  • (C) शाहजहाँ
  • (D) जहाँगीर

29. भारत की प्रथम महिला शासक बनी थी ?

  • (A) चाँद बीबी
  • (B) रजिया बेगम
  • (C) रानी लक्ष्मीबाई
  • (D) इनमें से कोई नहीं

30. टीपू सुल्तान कहाँ का शासक था ?

  • (A) हैदराबाद
  • (B) अहमद नगर
  • (C) मैसूर
  • (D) बीजापुर

History Questions And Answers | इतिहास से संबन्धित अन्य सामान्य ज्ञान के सवाल | History GK Hindi

आंदोलन GK सामाजिकव धार्मिक GK भारतीय धरोहर GK

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook