History GK - History GK In Hindi - History Questions

इतिहास से जुड़ी जानकारी जो सभी तरह के प्रतियोगी परीक्षाओं SSC, IBPS Clerk, IBPS PO, RBI, TET इत्यादि के लिए उपयोगी है। भारतीय इतिहास के सभी सामान्य ज्ञान के सवाल जो अक्सर परीक्षा में पूछे जाते हैं।

इतिहास सामान्य ज्ञान | History Quiz Questions

61. ब्रिटिश सरकार ने बंगाल विभाजन को प्रतिसहृत किस वर्ष किया था ?

  • (A) 1919
  • (B) 1927
  • (C) 1938
  • (D) 1945

62. जलियांवाला बाग की दुर्घटना किस सन् में हुई ?

  • (A) 1917
  • (B) 1919
  • (C) 1918
  • (D) 1935

63. 1911 तक बिहार निम्नलिखित में से किसके अन्तर्गत था ?

  • (A) बंगाल महाप्रान्त
  • (B) उत्तरी प्रान्त
  • (C) केन्द्रीय प्रान्त
  • (D) कलकत्ता प्रान्त

64. अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के संस्थापक कौन थे ?

  • (A) मौलाना आजाद
  • (B) सर सैयद अहमद
  • (C) मुहम्म्द अली जिन्ना
  • (D) डॉ. जाकिर हुसैन

65. चौरी-चौरा काण्ड किससे सम्बन्धित है ?

  • (A) असहयोग आन्दोलन
  • (B) सविनय अवज्ञा
  • (C) स्वदेशी
  • (D) जलियाँवाला बाग

ADVERTISEMENT

66. प्रथम विश्व युद्ध के दौरान भारत में लोकप्रिय होने वाला आन्दोलन था ?

  • (A) अलगाववादी आन्दोलन
  • (B) स्वदेशी एवं बहिष्कार
  • (C) होमरूल
  • (D) इनमें से कोई नहीं

67. भारत में खोजा गया सबसे पहला पुराना शहर कौन-सा था ?

  • (A) सिंध
  • (B) हड़प्पा
  • (C) मोहनजोदड़ों
  • (D) पंजाब

68. सिंधुघाटी के लोग विश्वास करते थे ?

  • (A) मातृशक्ति
  • (B) कर्मकाण्ड
  • (C) आत्मा
  • (D) इनमें से कोई नहीं

69. आर्य शब्द का शाब्दिक अर्थ है ?

  • (A) वीर
  • (B) श्रेष्ठ या कुलीन
  • (C) विद्वान्
  • (D) योद्धा

70. निम्नलिखित में से किस फसल का ज्ञान वैदिक काल के लोगों को नहीं था ?

  • (A) चावल
  • (B) गेहूँ
  • (C) तम्बाकू
  • (D) ये सभी

ADVERTISEMENT

71. वैदिक गणित का महत्त्वपूर्ण अंग है ?

  • (A) उपनिषद्
  • (B) अथर्ववेद
  • (C) शुल्व सूत्र
  • (D) शतपथ ब्राह्यण

72. किस वेद में प्राचीन वैदिक युग की संस्कृति के बारे में सूचना दी गई हैं ?

  • (A) ऋग्वेद
  • (B) सामवेद
  • (C) अथर्ववेद
  • (D) इनमें से कोई नहीं

73. वेदों की संख्या कितनी है ?

  • (A) 3
  • (B) 4
  • (C) 6
  • (D) 8

74. ऋग्वैदिक आर्यों का मुख्य व्यवसाय क्या था ?

  • (A) शिक्षा
  • (B) पशुपालन
  • (C) कृषि
  • (D) व्यवसाय

75. भारतीय संगीत का आदिग्रंथ किसे कहा जाता है ?

  • (A) सामवेद
  • (B) ऋग्वेद
  • (C) अथर्ववेद
  • (D) यजुर्वेद

History Questions And Answers | इतिहास से संबन्धित अन्य सामान्य ज्ञान के सवाल | History GK Hindi

आंदोलन GK सामाजिकव धार्मिक GK भारतीय धरोहर GK

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook