Human Body Gk In Hindi - Human Body Gk - Human Body Gk Question

मानव शरीर से संबंधित सभी महत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान के सवाल जो की आने वाले प्रतियोगिता परीक्षा के लिए उपयोगी है। जीके प्रश्न "मानव शरीर/ क्रिया विज्ञान जो विभिन्न सरकारी परीक्षाओं UPSC, SSC, Railway, Banking, State PSC, CDS, NDA, SSC CGL, SSC CHSL, Patwari, Samvida, Police, SI, CTET, TET , Army, MAT, CLAT, NIFT, IBPS PO, IBPS Clerk, CET,के लिए बहुत उपयोगी हैं ।

मानव शरीर सामान्य ज्ञान | Human Body General Knowledge Questions | Gk About Human Body | Body GK

226. यदि किसी व्यक्ति की रक्त वाहिकाओं की त्रिज्या कम हो जाए तो उसका रक्त दाब ?

  • (A) घटेगा
  • (B) बढ़ेगा
  • (C) उतना ही रहेगा
  • (D) पुरुषों में बढ़ेगी और महिलाओं में घटेगी

227. मानव रक्त में कोलेस्ट्रोल का सामान्य स्तर है ?

  • (A) 120-140 mg
  • (B) 180-200 mg
  • (C) 80-120 mg
  • (D) 140-180 mg

228. अधिक ऊंचाई पर मानव शरीर में लाल रक्त कणिकाए ?

  • (A) आकार में छोटी हो जायेगी
  • (B) आकार में बड़ी हो जायेंगी
  • (C) संख्या में बढ़ जाएगी
  • (D) संख्या में घट जायेगी

229. मनुष्य मे सामान्य निरन्न रुधिर शर्करा स्तर प्रति 100 ml रुधिर होती है ?

  • (A) 50-70 mg
  • (B) 20-50 mg
  • (C) 80-100 mg
  • (D) 120-140 mg

230. रक्त जमने में किस तत्व की भूमिका होती है ?

  • (A) Cu
  • (B) Mg
  • (C) Fe
  • (D) Ca

ADVERTISEMENT

231. आँख के रेटिना की परम्परागत कैमरा के निम्न में से किस भाग से तुलना की जा सकती है ?

  • (A) आवरण
  • (B) फिल्म
  • (C) शटर
  • (D) लेंस

232. मानव हृदय में कक्षों की संख्या है ?

  • (A) 3
  • (B) 4
  • (C) 5
  • (D) 6

233. सर्वग्राही कौन से रुधिर वर्ग का होता है ?

  • (A) O
  • (B) AB
  • (C) B
  • (D) A

234. इनमे से रक्त दाब का मापक यंत्र है ?

  • (A) एमीटर
  • (B) स्फेरोमीटर
  • (C) स्फिग्मोनेनीमीटर
  • (D) अनिमोमीटर

235. आयोडीन युक्त हार्मोन है ?

  • (A) टेस्टोस्टीरिन
  • (B) इन्सुलिन
  • (C) एड्रिनलिन
  • (D) थाय्रोक्सिन

ADVERTISEMENT

236. मानव के WBC का व्यास होता है लगभग ?

  • (A) 0.07 mm
  • (B) 0.7 mm
  • (C) 0.0007 mm
  • (D) 0.007 mm

237. शरीर में हीमोग्लोबिन का काम है ?

  • (A) जीवाणु को नष्ट करना
  • (B) लौह का उपयोग
  • (C) रक्ताल्प्ता का निवारण
  • (D) ओक्सीजन का परिवहन

238. जब वृक्क कार्य करना बंद कर देता है तो निम्न में कौन सा पदार्थ जमा होता है ?

  • (A) शरीर में प्रोटीन
  • (B) शरीर में वसा
  • (C) रक्त में शर्करा
  • (D) रक्त में नत्रजनित अपशिष्ट पदार्थ

239. जब एक आदमी वृद्ध हो जाता है टो सामान्यतया उसका रक्त दाब ?

  • (A) बदलता रहता है
  • (B) बढ़ जाता है
  • (C) उतना ही रहता है
  • (D) घट जाता है

240. मानव शरीर में पुच्छ कौन सी संरचना होता है ?

  • (A) आमाशय
  • (B) वृह्दान्त्र
  • (C) पिताशय
  • (D) क्शुद्रान्त्र

Gk On Human Body - मानव शरीर सामान्य ज्ञान - Human Body General Knowledge

आंदोलन GK सामाजिकव धार्मिक GK भारतीय धरोहर GK

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook