Human Body Gk In Hindi - Human Body Gk - Human Body Gk Question

मानव शरीर से संबंधित सभी महत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान के सवाल जो की आने वाले प्रतियोगिता परीक्षा के लिए उपयोगी है। जीके प्रश्न "मानव शरीर/ क्रिया विज्ञान जो विभिन्न सरकारी परीक्षाओं UPSC, SSC, Railway, Banking, State PSC, CDS, NDA, SSC CGL, SSC CHSL, Patwari, Samvida, Police, SI, CTET, TET , Army, MAT, CLAT, NIFT, IBPS PO, IBPS Clerk, CET,के लिए बहुत उपयोगी हैं ।

मानव शरीर सामान्य ज्ञान | Human Body General Knowledge Questions | Gk About Human Body | Body GK

151. थाईरायड ग्रंथि की थाईरौक्सिन स्त्रावित करने के लिए उत्तजित करने वाला अन्त: स्त्रावी हार्मोन कौन-सा है ?

  • (A) LTH
  • (B) ACTH
  • (C) FSH
  • (D) TSH

152. वृद्धि हार्मोन (Growth Harmone) कहाँ से स्त्रावित होता है ?

  • (A) पिटयुटरी
  • (B) एड्रिनल
  • (C) जननांग
  • (D) थाईराइड

153. ऑक्सीटोसिन (Oxytocin) हार्मोन स्त्रावित करने वाली ग्रंथि है ?

  • (A) एड्रीनल
  • (B) अंडाशय
  • (C) पियूष
  • (D) पीनियल

154. पियूष ग्रंथि के अत्यधिक हार्मोन स्त्राव से शरीर पर क्या प्रभाव पड़ता है ?

  • (A) शरीर में असंतुलित विकास
  • (B) लम्बाई में अत्यधिक वृदि
  • (C) शरीर का टेढ़ा-मेढ़ा होना
  • (D) इनमे से कोई नहीं

155. एक विशिष्ट हार्मोन को, जिसकी कमी से गलगंड रोग हो सकता है, संश्लेषित करने के लिए किस अंत:स्त्रावी (एंडोक्राइन) ग्रंथि को आयोडीन की आवश्यकता होती है ?

  • (A) थाईराइड
  • (B) हाइपोथैलेमस
  • (C) थाइमस
  • (D) पैंक्रियाज

ADVERTISEMENT

156. किसकी कुंसक्रिया के कारण मानव शरीर में मिक्सीडीमा होता है ?

  • (A) अवटु ग्रंथि
  • (B) अधिवृक्क ग्रंथि
  • (C) यकृत
  • (D) अग्नाशय ग्रंथि

157. निम्नलिखित में से किसको अन्त:स्त्रावी तंत्र का पेसमेकर कहा जाता है ?

  • (A) एड्रीनेलिन
  • (B) थाईरौक्सिन
  • (C) इन्सुलिन
  • (D) कैल्सिटोनिन

158. पीनियल ग्रंथि कहाँ स्थित होती है ?

  • (A) गर्भाशय
  • (B) यकृत
  • (C) गुर्दे
  • (D) मस्तिष्क

159. निम्नलिखित में से किसमे आयोडीन होता है ?

  • (A) एड्रीनेलिन
  • (B) थाईरौक्सिन
  • (C) इन्सुलिन
  • (D) टेस्टोसटीरोन

160. निम्नलिखित में से कौन-सी एक अन्त:स्त्रावी ग्रंथि पियूष ग्रंथि से स्वतंत्र कार्य कर सकती है ?

  • (A) परावटु
  • (B) अवटु
  • (C) अधिवृक्क
  • (D) जनन ग्रंथि

ADVERTISEMENT

161. शरीर में सबसे बड़ी अन्त:स्त्रावी ग्रंथि कौन-सी है ?

  • (A) परावटु
  • (B) अधिवृक्क
  • (C) पियूष
  • (D) अवटु

162. निम्नलिखित में से कौन-सी ग्रंथि अश्रु (Tear) स्त्रावित करती है ?

  • (A) अग्नाशय
  • (B) लैक्रिमल
  • (C) अवटु
  • (D) पियूष

163. निम्नलिखित में से कौन-सी ग्रंथि वृद्धावस्था में लुप्त हो जाती है ?

  • (A) थाइमस
  • (B) पियूष
  • (C) पैराथाईराइड
  • (D) थाईराइड

164. मादा जनन हार्मोन है ?

  • (A) एस्ट्रोजन
  • (B) प्रोजेस्ट्रान
  • (C) रिलेक्सिन
  • (D) उपर्युक्त सभी

165. नर लैंगिक हार्मोन है ?

  • (A) टेस्टोसटीरोन
  • (B) FSH
  • (C) प्रोजेस्ट्रान
  • (D) एड्रीनेलिन

Gk On Human Body - मानव शरीर सामान्य ज्ञान - Human Body General Knowledge

आंदोलन GK सामाजिकव धार्मिक GK भारतीय धरोहर GK

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook