Human Body Gk In Hindi - Human Body Gk - Human Body Gk Question

मानव शरीर से संबंधित सभी महत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान के सवाल जो की आने वाले प्रतियोगिता परीक्षा के लिए उपयोगी है। जीके प्रश्न "मानव शरीर/ क्रिया विज्ञान जो विभिन्न सरकारी परीक्षाओं UPSC, SSC, Railway, Banking, State PSC, CDS, NDA, SSC CGL, SSC CHSL, Patwari, Samvida, Police, SI, CTET, TET , Army, MAT, CLAT, NIFT, IBPS PO, IBPS Clerk, CET,के लिए बहुत उपयोगी हैं ।

मानव शरीर सामान्य ज्ञान | Human Body General Knowledge Questions | Gk About Human Body | Body GK

166. निम्नलिखित में से कौन-सा एक स्त्रीलिंग हार्मोन है ?

  • (A) इन्सुलिन
  • (B) एस्ट्रोजन
  • (C) औक्सिन
  • (D) एंड्रोजेन

167. एस्ट्रोजेन (Estrogen) का स्त्राव होता है ?

  • (A) कॉर्पस ल्यूटियम द्वारा
  • (B) कॉर्पस कौलोसम द्वारा
  • (C) लिडिग कोशिकाओं द्वारा
  • (D) ग्रैफीयन पुटिकाओं द्वारा

168. कौन-सा हार्मोन 'लड़ो-उड़ो हार्मोन' कहलाता है ?

  • (A) ऑक्सीटोसीन
  • (B) एंड्रीनेलिन
  • (C) एस्ट्रोजेन
  • (D) इन्सुलिन

169. मानव शरीर में रक्तचाप नियंत्रित होता है ?

  • (A) पीत पिंड से
  • (B) अधिवृक्क ग्रंथि से
  • (C) थाइमस से
  • (D) थायराइड ग्रंथि से

170. जीवन रक्षक हार्मोन किस ग्रंथि से स्त्रावित होते हैं ?

  • (A) थाईराइड
  • (B) पिटयुटरी
  • (C) एड्रिनल
  • (D) उपर्युक्त सभी

ADVERTISEMENT

171. मानव शरीर की कौन-सी ग्रंथि एक साथ अन्त:स्त्रावी तथा वाह्यस्त्रावी दोनों तरह कार्य करती है ?

  • (A) थाईराइड
  • (B) अग्नाशय
  • (C) पियूष
  • (D) यकृत

172. इन्सुलिन है एक प्रकार का

  • (A) एंजाइम
  • (B) विटामिन
  • (C) हारमोन
  • (D) नमक

173. थायरॉयड ग्रंथि' का स्थान कहाँ है ?

  • (A) यकृत
  • (B) गला
  • (C) आँख
  • (D) इनमे से कोई नहीं

174. निम्नलिखित में से किस कोशिका से इन्सुलिन स्त्रावित होता है ?

  • (A) कोशिका
  • (B) अल्फ़ा कोशिका
  • (C) तंत्रिका कोशिका
  • (D) डेल्टा कोशिका

175. इन्सुलिन उप्तादित होता है ?

  • (A) आंत द्वारा
  • (B) पेंक्रियाज द्वारा
  • (C) पित्ताशय द्वारा
  • (D) पियूष ग्रंथि द्वारा

ADVERTISEMENT

176. इन्सुलिन की खोज किसने की ?

  • (A) बैंटिंग व बेस्ट ने
  • (B) जेनर ने
  • (C) वॉक्समैंन
  • (D) लाइनक ने

177. लैंगरहेन्स की द्विपीकाएं जो इन्सुलिन का स्त्राव करते हैं, स्थित होते हैं ?

  • (A) मस्तिष्क
  • (B) अग्नाशय
  • (C) यकृत
  • (D) तिल्ली

178. कंकाल की मांसपेशियों की अनुमानित संख्या है ?

  • (A) 700
  • (B) 710
  • (C) 750
  • (D) 800

179. मनुष्य के शरीर की सर्वाधिक शक्तिशाली पेशी है ?

  • (A) अंगुली
  • (B) जबड़ा
  • (C) पाँव
  • (D) कलाई

180. निम्नलिखित में से किसकी पेशियों में स्वस्पंदन का गुण पाया जाता है ?

  • (A) यकृत
  • (B) आंत
  • (C) वृक्क
  • (D) हृदय

Gk On Human Body - मानव शरीर सामान्य ज्ञान - Human Body General Knowledge

आंदोलन GK सामाजिकव धार्मिक GK भारतीय धरोहर GK

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook