Human Body Gk In Hindi - Human Body Gk - Human Body Gk Question

मानव शरीर से संबंधित सभी महत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान के सवाल जो की आने वाले प्रतियोगिता परीक्षा के लिए उपयोगी है। जीके प्रश्न "मानव शरीर/ क्रिया विज्ञान जो विभिन्न सरकारी परीक्षाओं UPSC, SSC, Railway, Banking, State PSC, CDS, NDA, SSC CGL, SSC CHSL, Patwari, Samvida, Police, SI, CTET, TET , Army, MAT, CLAT, NIFT, IBPS PO, IBPS Clerk, CET,के लिए बहुत उपयोगी हैं ।

मानव शरीर सामान्य ज्ञान | Human Body General Knowledge Questions | Gk About Human Body | Body GK

76. पित जमा होता है ?

  • (A) यकृत में
  • (B) पिताशय में
  • (C) प्लीहा में
  • (D) ग्रहणी में

77. पित का प्रमुख कार्य होता है ?

  • (A) वसा का वसा अम्ल और ग्लिसरोल में परिवर्तन
  • (B) वसा अम्ल एवं ग्लिसरौल का वसा में परिवर्तन
  • (C) वसा का पायसीकरण
  • (D) ये सभी

78. मानव शरीर में लाल रक्त कण का निर्माण कहाँ होता है ?

  • (A) तिल्ली
  • (B) हृदय
  • (C) अस्थि मज्जा
  • (D) यकृत में

79. उच्च उन्नतांश पर मानव शरीर में RBC ?

  • (A) की संख्या घटेगी
  • (B) का आकार घटेगा
  • (C) का आकार बढ़ेगा
  • (D) की संख्या बढ़ेगी

80. सफेद रक्त कण का मुख्य कार्य है ?

  • (A) O₂ ले जाना
  • (B) CO₂ ले जाना
  • (C) रोग प्रतिरोधक क्षमता धारण करना
  • (D) इनमे से कोई नहीं

ADVERTISEMENT

81. मनुष्य के रक्त में श्वेत रक्त रूधिराणओ की कौन सी किस्म अधिक होती है ?

  • (A) लिम्फोसाइट्स
  • (B) न्युट्रोफिल्स
  • (C) इयोसिनोफिल्स
  • (D) बेसोफिल्स

82. जब कोई बाहरी पदार्थ मानव रुधिर प्रणाली में प्रविष्ट होता है तो प्रतिक्रिया कौन प्रारम्भ करता है ?

  • (A) पट्टीकाणु
  • (B) जीवद्रव्य
  • (C) WBC
  • (D) RBC

83. रक्त समूह के खोजकर्ता है ?

  • (A) लिवाइन
  • (B) ल्युवेनहोक
  • (C) विएनर
  • (D) लैंडस्टीनर

84. Rh फैक्टर का पता लगाया ?

  • (A) ल्युवेनहोक
  • (B) लैंडस्टीनर
  • (C) लैंडस्टीनर और विएनर ने
  • (D) विएनर

85. किस रक्त वर्ग में एंटीबॉडी नहीं पायी जाती है ?

  • (A) A
  • (B) B
  • (C) AB
  • (D) O

ADVERTISEMENT

86. किस रुधिर बर्ग में दोनों एंटीबॉडी पायी जाती है ?

  • (A) A
  • (B) AB
  • (C) O
  • (D) B

87. किस रक्त वर्ग में कोई एंटीजन नही पायी जाती है ?

  • (A) AB
  • (B) A
  • (C) B
  • (D) O

88. एंटीबॉडी का मुख्य कार्य किसके विरुद्ध होता है ?

  • (A) प्रतिकूल वातावरणीय दशा के
  • (B) पोषक पदार्थो की कमी के
  • (C) विपति के
  • (D) संक्रमण के

89. Rh फैक्टर का नाम किससे सम्बन्धित है ?

  • (A) भालू से
  • (B) बन्दर से
  • (C) मनुष्य से
  • (D) बिल्ली से

90. Rh तत्व के अनुसार कौन सी जोड़ी विवाह के लिए उपयुक्त नहीं है ?

  • (A) Rh¯ पुरुष तथा Rh⁺ महिला
  • (B) Rh⁺ पुरुष तथा Rh¯ महिला
  • (C) Rh⁺ पुरुष तथा Rh⁺ महिला
  • (D) Rh¯ पुरुष और Rh¯ महिला

Gk On Human Body - मानव शरीर सामान्य ज्ञान - Human Body General Knowledge

आंदोलन GK सामाजिकव धार्मिक GK भारतीय धरोहर GK

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook