IAS Gk - IAS Gk In Hindi - IAS GK Question

भारतीय राजव्यवस्था से संबंधित सभी महत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान के सवाल जो कि सिविल सेवा परीक्षा में सफल होने के के लिए जान ना जरूरी है

Ias General Knowledge | आईएएस सामान्य ज्ञान

171. जब केंद्र सरकार किसी राज्य को 'विशेष राज्य' का दर्जा देती है तो निम्न में से क्या होता है ?

  • (A) केंद्रीय सहायता का एक बड़ा हिस्सा राज्य को प्राप्त होने लगता है
  • (B) राज्य के बजट घाटे को केंद्र पूरा करता है
  • (C) राज्य को दिए जाने वाले ऋण पर ब्याज काफी बढ़ जाता है
  • (D) इस अवधि में केंद्र सरकार, राज्य के सभी खर्चों को स्वयं उठाती है

172. अंतर-राज्यीय परिषद का गठन कौन कर सकता है ?

  • (A) संसद
  • (B) राष्ट्रीय विकास परिषद
  • (C) क्षेत्रीय परिषद
  • (D) राष्ट्रपति

173. निम्न में से कौन- -सा एक वक्तव्य सत्य है, 'संविधान में वर्णित 'पूर्ण निष्ठा एवं साख' निम्न में से किस पर लागू नहीं होता ' ?

  • (A) सार्वजनिक दस्तावेज
  • (B) सार्वजनिक अधिनियम
  • (C) न्यायिक प्रक्रिया
  • (D) निगमों के अधिनियम

174. निम्न में से किस एक के द्वारा अंतर्राज्यीय जल विवाद को सुलझाया जा सकता है ?

  • (A) केवल संसद द्वारा स्थापित न्यायाधिकरण द्वारा
  • (B) केवल सर्वोच्च न्यायालय द्वारा
  • (C) केवल केंद्र सरकार द्वारा
  • (D) केवल राष्ट्रपति द्वारा गठित विशेष न्यायालय द्वारा

175. निम्न में से किसके शासनकाल में अंतर्राज्यीय परिषद का गठन हुआ था ?

  • (A) 1990 में जनता दल के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार
  • (B) 1975 में कांग्रेस सरकार
  • (C) 1978 में जनता सरकार
  • (D) 1996 में संयुक्त मोर्चा सरकार

ADVERTISEMENT

176. क्षेत्रीय परिषद का अध्यक्ष कौन होता है ?

  • (A) मुख्यमंत्री एवं प्रधानमंत्री द्वारा मनोनीत व्यक्ति
  • (B) मुख्यमंत्री एवं प्रधानमंत्री द्वारा मनोनीत व्यक्ति
  • (C) केंद्रीय गृहमंत्री
  • (D) उपराष्ट्रपति

177. निम्न में से कौन अंतर्राज्यीय परिषद के सदस्य होते हैं ?

  • (A) राज्यों के मुख्यमंत्री एवं केंद्रशासित प्रदेशों के प्रशासक
  • (B) पानमंत्री, सभी राज्यों के मुख्यमंत्री एवं सभी केंद्रशासित प्रदेशों के प्रशासक
  • (C) प्रधानमंत्री, लोकसभा में विपक्ष का नेता एवं राज्यसभा के सभी सदस्य
  • (D) प्रधानमंत्री, छह केंद्रीय मंत्री, सभी राज्यों के मुख्यमंत्री एवं सभी केंद्रशासित प्रदेशों के प्रशासक

178. बोम्मई मामले में संविधान का निम्न में से कौन- न-सा अनुच्छेद मुख्यतया प्रभावित हुआ ?

  • (A) अनुच्छेद 356
  • (B) अनुच्छेद 353
  • (C) अनुच्छेद 32
  • (D) अनुच्छेद 29

179. निम्न में से कौन आपातकाल की घोषणा का स्वयमेव प्रभाव नहीं है ?

  • (A) अनुच्छेद 20 एवं 21 के अंतर्गत घोषित मूल अधिकारों को छोड़कर अन्य सभी मूल अधिकार निलंबित हो जाते हैं
  • (B) किसी विषय पर राज्य को निर्देश देने की केंद्र की कार्यपालक शक्तियों का विस्तार जाता है।
  • (C) संसद की राज्य सूची के विषयों पर कानून बनाने की शक्ति बढ़ जाती है
  • (D) अनुच्छेद 19 का निलंबन हो जाता है।

180. यदि लोकसभा भंग हो तो संविधान के अनुच्छेद 352 के अंतर्गत घोषित आपात का अनुमोदन कौन करेगा ?

  • (A) गठन के छह माह के भीतर नयी लोकसभा
  • (B) पहले राज्यसभा, फिर गठन के 30 दिनों के अंदर लोकसभा
  • (C) केवल राज्यसभा सकते
  • (D) छह माह के बाद नए सत्र के समय लोकसभा

ADVERTISEMENT