IAS Gk - IAS Gk In Hindi - IAS GK Question

भारतीय राजव्यवस्था से संबंधित सभी महत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान के सवाल जो कि सिविल सेवा परीक्षा में सफल होने के के लिए जान ना जरूरी है

Ias General Knowledge | आईएएस सामान्य ज्ञान

101. प्रथम आंग्ल मैसूर युद्ध (1769-69) में कौन विजयी हुआ ?

  • (A) हैदराबाद का निर्माण
  • (B) मराठा
  • (C) हैदर अली
  • (D) अंग्रेज

102. अंग्रेजी शासन का प्रभाव किस क्षेत्र में अधिक पड़ा ?

  • (A) आर्थिक
  • (B) मनावैज्ञानिक
  • (C) धार्मिक
  • (D) राजनीतिक

103. भारत में अंग्रेजों की लूट किस महत्त्वपूर्ण घटना के बाद शुरु हो गई थी ?

  • (A) बक्सर के युद्ध के पश्चात्
  • (B) .कंपनी को भारत में व्यापार करने की अनुमति मिलने के पश्चात्
  • (C) 1813 के चार्टर एक्ट के पश्चात्
  • (D) प्लासी के युद्ध के पश्चात्

104. ब्रिटिश काल में भारत में निम्नलिखित में से किस भू-राजस्व व्यवस्था को नहीं अपनाया गया ?

  • (A) स्थायी बंदोबस्त
  • (B) रैय्यतवाड़ी व्यवस्था
  • (C) महालवाड़ी व्यवस्था
  • (D) दहसाला व्यवस्था

105. भारत में प्रथम रेल लाइन निम्नलिखित में से किसने बिछवाई थी ?

  • (A) विलियम डडले
  • (B) रोजर स्मिथ
  • (C) जार्ज क्लार्क
  • (D) वारेन हेस्टिग्स

ADVERTISEMENT

106. भारत से ब्रिटेन की ओर ‘सम्पत्ति के अपवहन' (Drainof wealth) का सिद्धान्त किसने प्रतिपादित किया था ?

  • (A) गोपाल कृष्ण गोखले
  • (B) दादाभाई नौरोजी
  • (C) सुरेन्द्र नाथ बनर्जी
  • (D) लाला लाजपत राय

107. वर्ष 1853 ई० में लार्ड डलहौजी ने जो पहली टेलीग्राफ लाइन शुरु की, वह किसके बीच थी ?

  • (A) बंबई और थाणे
  • (B) कलकत्ता और मद्रास
  • (C) बंबई और आगरा
  • (D) कलकत्ता और आगरा

108. भारत में ब्रिटिश भूराजस्व प्रणाली का निम्नलिखित में से किसने अधिक लाभ प्राप्त किया ?

  • (A) बटाईदार
  • (B) किसान
  • (C) जमींदार
  • (D) कृषि-मजदूर

109. भारत में सबसे पहला सूती वस्त्र मिल किस शहर में स्थापित किया गया था ?

  • (A) कोयम्बटूर
  • (B) सूरत
  • (C) अहमदाबाद
  • (D) बंबई

110. भारत शासन अधिनियम, 1935 में वर्णित 'आदेशों के उपकरण' भारत के संविधान में वर्ष 1950 में किस शामिल किए गए ?

  • (A) आपातकालीन प्रावधान
  • (B) राज्य नीति के निदेशक तत्व
  • (C) मूल कर्तव्य
  • (D) मूल अधिकार

ADVERTISEMENT