IAS Gk - IAS Gk In Hindi - IAS GK Question

भारतीय राजव्यवस्था से संबंधित सभी महत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान के सवाल जो कि सिविल सेवा परीक्षा में सफल होने के के लिए जान ना जरूरी है

Ias General Knowledge | आईएएस सामान्य ज्ञान

21. निम्न में से कौन-सा जोड़ा सही सुमेलित नहीं है ?

  • (A) राज्यसभा में सीटों का आवंटन : चौथी अनुसूची
  • (B) शपथ या प्रतिज्ञान के प्रारूप : दूसरी अनुसूची
  • (C) दलबदल के आधार पर सदस्यों की निरर्हरताएं : दसवीं अनुसूची
  • (D) भाषाएं : आठवीं अनुसूची

22. निम्न में से कौन-सा कथन संविधान की सातवीं अनुसूची की सही व्याख्या करता है ?

  • (A) इसमें संविधान में मान्यता प्राप्त भाषाओं का उल्लेख है
  • (B) इसमें संवैधानिक प्रमुखों के वेतन एवं भत्तों का उल्लेख प्राप्त होता है
  • (C) इसमें केंद्र एवं राज्यों के बीच शक्तियों के विभाजन का उल्लेख है
  • (D) इसमें जनजातीय क्षेत्रों में प्रशासन का उल्लेख है

23. संविधान की प्रस्तावना ?

  • (A) संविधान का एक भाग नहीं है
  • (B) प्राप्त किए जाने वाले लक्ष्यों को इंगित करती है
  • (C) संसद द्वारा इसमें संशोधन नहीं किया जा सकता है
  • (D) संविधान की शक्ति का स्रोत है

24. संविधान की प्रस्तावना में उल्लिखित शब्दों का सही क्रम क्या है ?

  • (A) (a) संप्रभु, समाजवादी, धर्मनिरपेक्ष, लोकतांत्रिक, गणराज्य
  • (B) धर्मनिरपेक्ष, संप्रभु, लोकतांत्रिक, समाजवादी,
  • (C) संप्रभु, लोकतांत्रिक, धर्मनिरपेक्ष, समाजवादी, गणराज्य गणराज्य गणराज्य
  • (D) समाजवादी, धर्मनिरपेक्ष, संप्रभु, लोकतांत्रिक,

25. किस संविधान संशोधन से प्रस्तावना में 'समाजवादी' एवं 'धर्मनिरपेक्ष' शब्द जोड़े गए ?

  • (A) पंद्रहवां संशोधन
  • (B) चवालीसवां संशोधन
  • (C) बयालीसवां संशोधन
  • (D) उनतालीसवां संशोधन

ADVERTISEMENT

26. डॉ. बी.आर. अंबेडकर द्वारा संविधान सभा में दिए गए अपने अंतिम भाषण में निम्न में से किस शब्द को शामिल नहीं किया गया था ?

  • (A) स्वतंत्रता
  • (B) नम्यता
  • (C) भाईचारा
  • (D) समता

27. संविधान की प्रस्तावना का उद्देश्य किसे सुनिश्चित करना है ?

  • (A) सभी लोगों के मूल अधिकार
  • (B) भारत के नागरिकों को मूल्य अधिकार
  • (C) व्यक्तिगत प्रतिष्ठा तथा राष्ट्र की एकता एवं अखंडता
  • (D) सरकारी सेवकों की सेवा की सुरक्षा

28. भारतीय संविधान की प्रस्तावना अपने देश के नागरिकों के लिए किस चीज की स्वतंत्रता सुनिश्चित करता है ?

  • (A) देश में कहीं भी बसने का अधिकार
  • (B) शैक्षिक संस्थाओं की स्थापना एवं चयन की स्वतंत्रता का अधिकार
  • (C) अभिव्यक्ति, विश्वास, धर्म और अवसर की समता
  • (D) प्राथमिक स्तर पर शिक्षा का अधिकार

29. भारतीय संविधान की प्रस्तावना है ?

  • (A) संविधान का एक भाग नहीं
  • (B) संविधान का एक भाग, लेकिन न ही कोई शक्तियां देता, न ही कोई कर्त्तव्य नहीं बताता
  • (C) संविधान का एक भाग है तथा इसका उपयोग संविधान के अन्य प्रावधानों की व्याख्या के लिए किया जा सकता है
  • (D) संविधान का एक भाग है तथा शक्तियां देता है और कर्त्तव्य भी बताता है

30. भारत के संविधान का दर्शन किस पर आधारित है ?

  • (A) नेहरू रिपोर्ट, 1928
  • (B) पं. नेहरू का उद्देश्य प्रस्ताव
  • (C) महात्मा गांधी का 1922 में यंग इडिया में लिखा गया आलेख
  • (D) भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का 1929 का पूर्ण स्वतंत्रता का प्रस्ताव

ADVERTISEMENT