Indian Army Gk In Hindi - Army Questions - Indian Army GK

भारतीय सेना में नौकरी पाने के लिए जो परीक्षा पास करना जरूरी होता है उसके लिए सभी विषयों में से सामान्य ज्ञान के महत्वपूर्ण सवाल।

भारतीय सेना सामान्य ज्ञान | Army GK Questions

61. निम्न में से किसे प्रकाश के त्यौहार के नाम से नाम से जाना जाता है ?

  • (A) दीपावली
  • (B) क्रिसमस
  • (C) होली
  • (D) इर्द-उल-फितर

62. कुम्भ का आयोजन निम्न से कहाँ किया जाता है ?

  • (A) हरिद्वार
  • (B) उज्जैन
  • (C) नासिक
  • (D) ये सभी

63. सौरमण्डल के किस ग्रह को लाल ग्रह कहा जाता है ?

  • (A) बुध
  • (B) शुक्र
  • (C) बृहस्पति
  • (D) मंगल

64. निम्न में से कौन-से खगोलीय पिण्ड सौरमण्डल में शामिल होते हैं ?

  • (A) सूर्य
  • (B) उल्का पिण्ड
  • (C) क्षुद्र ग्रह
  • (D) ये सभी

65. पृथ्वी के सबसे निकटम तारा कौन-सा है ?

  • (A) सेण्टारस
  • (B) सूर्य
  • (C) मंगल
  • (D) शनि

ADVERTISEMENT

66. निम्न में से कौन-सा ग्रह सूर्य से सबसे दूर स्थित है ?

  • (A) अरुण
  • (B) शुक्र
  • (C) बृहस्पति
  • (D) वरुण

67. निम्न में से किस ग्रह को नीला ग्रह के नाम से जाना जाता है ?

  • (A) शुक्र
  • (B) पृथ्वी
  • (C) बुध
  • (D) मंगल

68. सौरमण्डल का सबसे बड़ा उपग्रह कौन-सा है ?

  • (A) गैनीमीड
  • (B) टाइटन
  • (C) चन्द्रमा
  • (D) डिमोस

69. निम्न में से किस ग्रह के पास एक भी उपग्रह नहीं है ?

  • (A) मंगल
  • (B) बुध
  • (C) शुक्र
  • (D) B और C दोनों

70. आकार के अनुसार सौरमंडल का सबसे छोटा ग्रह कौन-सा है ?

  • (A) बुध
  • (B) यूरेनस
  • (C) पृथ्वी
  • (D) मंगल

ADVERTISEMENT

71. क्रिप्स मिशन भारत कब आया था ?

  • (A) वर्ष 1940
  • (B) वर्ष 1942
  • (C) वर्ष 1946
  • (D) वर्ष 1947

72. मुस्लिम लीग द्वारा प्रत्यक्ष कार्रवाई दिवस कब मनाया गया ?

  • (A) 16 अगस्त 1946
  • (B) 15 अगस्त 1946
  • (C) 14 अगस्त 1946
  • (D) 17 अगस्त 1946

73. खेड़ा सत्याग्रह का नेतृत्व किसने किया था ?

  • (A) महात्मा गाँधी
  • (B) वल्लभभाई पटेल
  • (C) स्वामी सहजानंद
  • (D) भवन सिंह

74. अखिल भारतीय किसान सभा का गठन कब हुआ था ?

  • (A) वर्ष 1925 में
  • (B) वर्ष 1930 में
  • (C) वर्ष 1936 में
  • (D) वर्ष 1940 में

75. निम्न में से कौन अवध किसान सभा से संबद्ध थे ?

  • (A) कम्पाराम
  • (B) गौर शंकर मिश्र
  • (C) मदनमोहन मालवीय
  • (D) बाबा रामचंद्र

Army Knowledge - भारतीय सेना से संबन्धित अन्य सामान्य ज्ञान के सवाल

आंदोलन GK सामाजिकव धार्मिक GK भारतीय धरोहर GK

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook