Art And Culture Questions - Cultural Quiz Questions - Indian Culture Quiz

भारत के कला और संस्कृति से संबन्धित सभी महत्त्वपूर्ण सामान्य ज्ञान के सवाल जो सभी तरह के होने वाले प्रतियोगी परीक्षाओं SSC, IBPS Clerk, IBPS PO, RBI, TET इत्यादि के लिए उपयोगी है। इनमें से बहुत से ऐसे सवाल भी कितनी बार प्रतियोगिता परीक्षा में पूछा गया है। भारत के कला और संस्कृति से संबंधित सामान्य ज्ञान के सबाल।

Indian Art And Culture Gk | India Culture Gk In Hindi

181. खालसा किस धर्म से संबंधित है ?

  • (A) सिक्ख धर्म
  • (B) हिन्दू धर्म
  • (C) बौद्ध धर्म से
  • (D) जैन धर्म से

182. सिक्खों के दसवे और अंतिम गुरु 'गुरुगोविन्द सिंह' किसके पुत्र थे ?

  • (A) गुरु रामदास
  • (B) गुरु तेग बहादुर
  • (C) गुरु नानक देव
  • (D) गुरु अर्जुन देव

183. मूँह से बजाया जाने वाला वाद्य यंत्र है ?

  • (A) इकतारा
  • (B) नौबत
  • (C) ताशा
  • (D) अलगोजा

184. किस सिक्ख गुरु के पश्चात् सिक्ख गुरु का पद वंशानुगत हो गया ?

  • (A) गुरु नानक देव
  • (B) गुरु अर्जुन देव
  • (C) गुरु अमरदास
  • (D) गुरु रामदास

185. गुरु अर्जुन देव सिक्खों के कौन से गुरु थे ?

  • (A) दुसरे
  • (B) पांचवे
  • (C) छठे
  • (D) सातवें

ADVERTISEMENT

186. संगीत यंत्र सितार मिश्रण है ?

  • (A) बांसुरी एवं सारंगी का
  • (B) विणा एवं तम्बूरे का
  • (C) विणा एवं पियानो का
  • (D) बांसुरी एवं वीणा का

187. गुदई महाराज का संबन्ध किस वाद्य यंत्र से है ?

  • (A) तबला
  • (B) सितार
  • (C) वायलिन
  • (D) संतूर से

188. हरिप्रसाद चौरसिया जिनका हाल हि में निधन हो गया , थे एक ?

  • (A) प्रवीण तबला वादक
  • (B) प्रवीण वायलिन वादक
  • (C) प्रवीण वंशी वादक
  • (D) प्रवीण सरोद वादक

189. प्राचीन सिक्कों पर विणा बजाते हुए दिखलाया गया हिन्दू रजा कौन था ?

  • (A) हर्षवर्धन
  • (B) चंद्र्गुत्प
  • (C) विक्रमादित्य
  • (D) समुद्रगुप्त

190. निम्नलिखित में से कौन सुप्रसिद्ध तबला वादक है ?

  • (A) पं. बी. जी. जोग
  • (B) पालघात मणि अय्यर
  • (C) जाकिर हुसैन
  • (D) विक्कू विनायकराम

ADVERTISEMENT

191. निम्नलिखित में से क्या एक संगीत के साज का नाम है ?

  • (A) गैल्वेनोमिटर
  • (B) हाइड्रोफ़ोन
  • (C) बाँसुरी
  • (D) ऑडियोफोन

192. निम्नलिखित में सेकिसका संबन्ध सितार - वादन से नहीं है ?

  • (A) उस्ताद अलाउदीन खान
  • (B) अमीर खुसरो
  • (C) अमजद अली खान
  • (D) रविशंकर

193. निम्नलिखित चार वेदों में से किस एक में जादुईमाया और वशीकरण का वर्णन है ?

  • (A) अथर्ववेद
  • (B) सामवेद
  • (C) ऋग्वेद
  • (D) यजुर्वेद

194. सर्वप्रथम शुद्र की चर्चा किस धार्मिक ग्रन्थ में मिली है ?

  • (A) सामवेद
  • (B) ऋग्वेद
  • (C) अथर्ववेद
  • (D) यजुर्वेद

195. एकमात्र वेड जो गद्य एवं पद्य दोनों में लिखा गया है ?

  • (A) अथर्ववेद
  • (B) सामवेद
  • (C) यजुर्वेद
  • (D) ऋग्वेद

Culture GK Hindi - भारत के कला और संस्कृति सामान्य ज्ञान - Art GK In Hindi - भारत के सभी राज्य के कला और संस्कृति से संबंधित महत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान के प्रश्न का संग्रह।

आंदोलन GK सामाजिकव धार्मिक GK भारतीय धरोहर GK

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook