Art And Culture Questions - Cultural Quiz Questions - Indian Culture Quiz

भारत के कला और संस्कृति से संबन्धित सभी महत्त्वपूर्ण सामान्य ज्ञान के सवाल जो सभी तरह के होने वाले प्रतियोगी परीक्षाओं SSC, IBPS Clerk, IBPS PO, RBI, TET इत्यादि के लिए उपयोगी है। इनमें से बहुत से ऐसे सवाल भी कितनी बार प्रतियोगिता परीक्षा में पूछा गया है। भारत के कला और संस्कृति से संबंधित सामान्य ज्ञान के सबाल।

Indian Art And Culture Gk | India Culture Gk In Hindi

76. आदि शंकराचार्य का जन्म कहाँ हुआ था ?

  • (A) कांचीपुरम
  • (B) मदुरै
  • (C) कलादी
  • (D) काशी

77. पुष्पों को क्रम से लगाने की जापानी कला को क्या कहा जाता है ?

  • (A) इकेबाना
  • (B) बोन्साई
  • (C) इकेबोता
  • (D) इकेफासा

78. इकेबाना' जापानी कला है ?

  • (A) आधुनिक चित्रकला की
  • (B) कृषि पद्दति की
  • (C) फूलों की वयवस्था की
  • (D) पादप रचना की

79. कलमकारी' लोक कला शैली का संबंध किस राज्य से है ?

  • (A) आंध्रप्रदेश
  • (B) गुजरात
  • (C) बिहार
  • (D) हरियाणा

80. फुलकारी' लोक कला कहाँ प्रचलित है ?

  • (A) आंध्रप्रदेश
  • (B) बिहार
  • (C) गुजरात
  • (D) हरियाणा

ADVERTISEMENT

81. गरबा' लोक नृत्य कला शैली कहाँ प्रचलित है ?

  • (A) पंजाब
  • (B) राजस्थान
  • (C) महाराष्ट्र
  • (D) गुजरात

82. इस्लाम धर्म के प्रवर्तक पैग़म्बर मुहम्मद का जन्म कहाँ हुआ था ?

  • (A) मक्का में
  • (B) मदीना में
  • (C) तेहरान में
  • (D) बगदाद में

83. सिक्खों के दसवे और अंतिम गुरु 'गुरुगोविन्द सिंह' की जन्मस्थली है ?

  • (A) अमृतसर
  • (B) पटना साहिब
  • (C) नांदेड
  • (D) तलबंडी

84. संगीत सम्राट तानसेन के गुरु कौन थे ?

  • (A) रामानंद
  • (B) रामानुज
  • (C) रामदास
  • (D) हरिदास

85. सिक्ख धर्म के प्रवर्तक गुरु नानक देव का जन्म कहाँ हुआ था ?

  • (A) तलबंडी
  • (B) अमृतसर
  • (C) पटना साहिब
  • (D) आन्दपुर

ADVERTISEMENT

86. संत कबीर किसके शिष्य थे ?

  • (A) बल्लभाचार्य
  • (B) रामानंद
  • (C) नरहरिदास
  • (D) रामानुजाचार्य

87. किसने कहा था - 'राम और रहीम एक ही ईश्वर के दो अलग - अलग नाम है ?

  • (A) कबीर दास
  • (B) स्वामी विवेकानंद
  • (C) महात्मा गाँधी
  • (D) गुरु नानक देव

88. वेदों की और शरण लो' इस आदर्श वाक्य को किसने प्रतिपादित किया था ?

  • (A) विष्णु शास्त्री
  • (B) बाल गंगाधर तिलक
  • (C) स्वामी दयानंद सरस्वती
  • (D) नरेन्द्रनाथ दत्त

89. कर्मण्येवाधिकारस्ते मां फलेषु कदाचना' किस धर्म ग्रन्थ की उक्ति है ?

  • (A) रामायण
  • (B) जयद्रथ वध
  • (C) श्रीमदभागवत गीता
  • (D) रामचरितमानस

90. तमाशा' किस राज्य की प्रमुख लोक नृत्य कला शैली है ?

  • (A) महाराष्ट्र
  • (B) पंजाब
  • (C) गुजरात
  • (D) राजस्थान

Culture GK Hindi - भारत के कला और संस्कृति सामान्य ज्ञान - Art GK In Hindi - भारत के सभी राज्य के कला और संस्कृति से संबंधित महत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान के प्रश्न का संग्रह।

आंदोलन GK सामाजिकव धार्मिक GK भारतीय धरोहर GK

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook