Indian Polity Mcq - Indian Constitution Quiz - Indian Polity Quiz

भारतीय राजनीति जीके प्रश्न: FSSAI, RRB NTPC, FCI, CWC, LIC, ESIC, IBPS, SBI, RBI, AAI, DRDO, ISRO, NTRO, राज्य स्तरीय परीक्षा, यूपीएससी जैसी लगभग हर प्रतियोगी परीक्षाओं में एक बहुत ही महत्वपूर्ण है।

Mcq Constitution Of India | Indian Polity Quiz In Hindi

41. भारतीय संविधान सभा की स्थापना कब हुई ?

  • (A) 26 दिसम्बर, 1949
  • (B) 10 जून, 1946
  • (C) 26 नवम्बर, 1949
  • (D) 9 दिसम्बर, 1946

42. संविधान सभा का प्रथम अधिवेशन कहाँ हुआ था ?

  • (A) लाहौर में
  • (B) दिल्ली में
  • (C) मुम्बई में
  • (D) कोलकाता में

43. संविधान सभा के उद्घाटन अधिवेशन की अध्यक्षता किसने की थी ?

  • (A) जवाहरलाल नेहरु
  • (B) सच्चिदानंद सिन्हा
  • (C) सी. राजगोपालाचारी
  • (D) बी. आर. अंबेडकर

44. संविधान सभा का पहला सत्र हुआ था ?

  • (A) 9 दिसम्बर, 1946 को
  • (B) 26 नवम्बर, 1946 को
  • (C) 16 अगस्त, 1947 को
  • (D) 26 जनवरी, 1948 को

45. संविधान सभा के स्थायी अध्यक्ष कौन थे ?

  • (A) सच्चिदानंद सिन्हा
  • (B) बी. आर. अंबेडकर
  • (C) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
  • (D) बी. एन. राव

ADVERTISEMENT

46. 11 दिसम्बर, 1946 को किसे संविधान सभा का स्थायी अध्यक्ष चुना गया था ?

  • (A) के. एम. मुंशी
  • (B) जवाहरलाल नेहरु
  • (C) बी. आर. अंबेडकर
  • (D) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद

47. संविधान सभा के संवैधानिक सलाहकार कौन थे ?

  • (A) रफ़ी अहमद किदवई
  • (B) शरत चन्द्र बोस
  • (C) के. एम. मुंशी
  • (D) वेनेगल नर्सिंग राव

48. संविधान सभा के चुने हुए स्थायी अध्यक्ष कौन थे ?

  • (A) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
  • (B) एस. राधाकृष्णन
  • (C) डॉ. बी. आर. अंबेडकर
  • (D) सच्चिदानंद सिन्हा

49. निम्नलिखित में से कौन संविधान सभा का सदस्य नहीं था ?

  • (A) टी. टी. कृष्णमाचारी
  • (B) के. एम. मुंशी
  • (C) एच. एच. बेग
  • (D) एन. गोपालस्वामी आयंगार

50. संविधान के विभिन्न पहलुओं के अध्ययन हेतु संविधान सभा ने कितनी समितियां नियुक्त की थी ?

  • (A) 10
  • (B) 11
  • (C) 12
  • (D) 13

ADVERTISEMENT

Indian Polity Quiz For Upsc - भारत के राजनीतिक के सभी विषय से संबंधित महत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान के प्रश्न जो की आने वाले सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षा के लिए उपयोगी हैं ।

आंदोलन GK सामाजिकव धार्मिक GK भारतीय धरोहर GK

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook