Indian Polity Mcq - Indian Constitution Quiz - Indian Polity Quiz

भारतीय राजनीति जीके प्रश्न: FSSAI, RRB NTPC, FCI, CWC, LIC, ESIC, IBPS, SBI, RBI, AAI, DRDO, ISRO, NTRO, राज्य स्तरीय परीक्षा, यूपीएससी जैसी लगभग हर प्रतियोगी परीक्षाओं में एक बहुत ही महत्वपूर्ण है।

Mcq Constitution Of India | Indian Polity Quiz In Hindi

81. संविधान निर्माताओं ने किस पर विशेष ध्यान दिया था ?

  • (A) नीति निर्देशक तत्व पर
  • (B) प्रस्तावना पर
  • (C) मौलिक अधिकार पर
  • (D) मूल कर्तव्य पर

82. भारत में जनप्रिय सम्प्रभुता है, क्योंकि भारत के संविधान की प्रस्तावना शुरू होती है, इन शब्दों से ?

  • (A) लोक गणराज्य
  • (B) लोकतंत्रवादी भारत
  • (C) लोक प्रभुसत्ता
  • (D) हम, भारत के लोग

83. भारत को गणतंत्र क्यों कहा जाता है ?

  • (A) इसकी विधानमंडलों की अधिकतम संख्या जनता द्वारा प्रत्यक्ष चुनी जाती है
  • (B) यह राज्यों का एक संघ हैं
  • (C) भारतीय नागरिक मूलभूत अधिकारों का उपयोग करती है
  • (D) यहाँ राज्य का प्रमुख निर्धारित अवधि के लिए निर्वाचित होता है

84. भारत है एक ?

  • (A) धर्मनिरपेक्ष राष्ट्
  • (B) हिन्दू राष्ट्र
  • (C) हिन्दू-मुस्लिम राष्ट्र
  • (D) इनमें से कोई नहीं

85. धर्मनिरपेक्षता का अर्थ है ?

  • (A) राज्य सरकार सभी धर्म के खिलाफ
  • (B) राज्य सरकार द्वारा एक धर्म को स्वीकार
  • (C) राज्य सरकार द्वारा किसी धर्म को स्वीकार नहीं करना
  • (D) इनमें से कोई नहीं

ADVERTISEMENT

86. भारत एक धर्मनिरपेक्ष राज्य है' इसका मतलब है की भारतीय राज्य ?

  • (A) किसी निश्चित धर्म का समर्थन नहीं करता है
  • (B) धर्मविरोधी नागरिकों का समर्थन करता है
  • (C) अल्पसंख्यक समुदाय के धर्म का समर्थन करता है
  • (D) बहुसंख्यक समुदाय के धर्म का समर्थन करता है

87. गणतंत्र होता है ?

  • (A) राज्य जहाँ पर अध्यक्ष वंशानुगत रूप से न हो
  • (B) अध्यक्षीय पद्धति शासन वाला राज्य
  • (C) संसदीय पद्धति शासन वाला राज्य
  • (D) केवल एक लोकतांत्रिक राज्य

88. निम्नलिखित में से वे दो शब्द कौन से हैं जिनका समावेशन 42वें संशोधन द्वारा संविधान की उद्देशिका में किया गया था ?

  • (A) धर्मनिरपेक्ष, गणतंत्र
  • (B) धर्मनिरपेक्ष, लोकतांत्रिक
  • (C) समाजवादी, धर्मनिरपेक्ष
  • (D) प्रभुत्वसम्पन्न, लोकतांत्रिक

89. भारत एक गणतंत्र है, इसका अर्थ है ?

  • (A) भारत राज्यों का एक संघ है
  • (B) सभी मामलों में अंतिम अधिकार जनता के पास है
  • (C) भारत में वंशानुगत शासक नहीं है
  • (D) भारत में संसदीय शासन व्यवस्था अहै

90. निम्नलिखित में से कौन - सा शब्द भारत के संविधान की उद्देशिका में नहीं है ?

  • (A) लोक कल्याण
  • (B) समाजवादी
  • (C) प्रभुत्वसम्पन्न
  • (D) पंथनिरेपक्ष

ADVERTISEMENT

Indian Polity Quiz For Upsc - भारत के राजनीतिक के सभी विषय से संबंधित महत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान के प्रश्न जो की आने वाले सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षा के लिए उपयोगी हैं ।

आंदोलन GK सामाजिकव धार्मिक GK भारतीय धरोहर GK

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook