KBC Questions- KBC GK In Hindi - KBC Quiz

KBC Sony Tv का Popular Game Show है। इसे 3 जुलाई 2000 को पहली बार प्रसारण किया गया था। यह एक Knowledge Base Game है । KBC Game को खेलकर आप लाखो करोड़ों रुपये कमा सकते है। KBC Game के Host अमिताभ बच्चन है और अभी तक लगातार KBC Game के Host रहे है। KBC Game खेलकर आप 7 करोड़ रुपये तक जीत सकते है। आपसे एक प्रशन पहुँचा जाते है और उसके चार Option दिये जाते है। जिसमे से आपको सही उत्तर का चयन करना होता है।'कौन बनेगा करोड़पति' Game Show से संबन्धित सामान्य ज्ञान ।

KBC GK Question | KBC Quiz In Hindi

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook

11. इनमें से कौनसा खेल चार दीवारों से घिरे कोर्ट में खेला जाता है ?

  • (A) बोल्स
  • (B) स्नूकर
  • (C) स्क्वैश
  • (D) लैक्रोस

12. कौन से सुपरस्टार मुंबई में 'मन्न्त' नामक बंगले में रहते हैं ?

  • (A) सलमान ख़ान
  • (B) आमिर ख़ान
  • (C) अभिषेक बच्चन
  • (D) शाहरुख ख़ान

13. ज्योतिषशास्त्र के अनुसार कुल कितनी राशियां हैं ?

  • (A) आठ
  • (B) दस
  • (C) बारह
  • (D) चौदह

14. हैंडर्सन ब्रुक्स भगत रिपोर्ट का विषय क्या था ?

  • (A) भारत पाक युद्ध 1971
  • (B) भारत पाक युद्ध 1965
  • (C) भारत चीन युद्ध 1962
  • (D) भारत पाक युद्ध 1947 - 48

15. इनमें से क्या एक खरीफ फसल है ?

  • (A) सरसो
  • (B) धान
  • (C) चना
  • (D) गेंहू

16. शौचालय के उपयोग को बढ़ावा देने के लिए भारत सरकार द्वारा शुरू किये गए अभियान का नाम क्या है ?

  • (A) पर्दा है पर्दा
  • (B) दरवाजा बंद
  • (C) खुली सोच
  • (D) न तुम हमें देखो

17. प्रसिद्द दोहा 'दुःख में सुमिरन सब करें, सुख में करे न कोय ' में सुमिरन का अर्थ क्या है ?

  • (A) याद करना
  • (B) भुला देना
  • (C) खोजना
  • (D) पुकारना

18. इनमे से क्या बिना सिर के एक सप्ताह या इससे ज्यादा दिनों तक भी जीवित रह सकता है ?

  • (A) मकड़ी
  • (B) तिलचट्टा
  • (C) छिपकली
  • (D) कैटरपिलर

19. 'सिंहासन खाली करो कि जनता आती है ' - किस कवि के द्वारा रचित एक कविता की पंक्ति है ?

  • (A) सच्चिदान्द एच वात्स्यायन
  • (B) सूर्यकान्त त्रिपाठी निराला
  • (C) सुमित्रानंदन पंत
  • (D) रामधारी सिंह दिनकर

20. महाभारत के अनुसार भीष्म, कर्ण और द्रोणाचार्य इनमे से किस गुरु के शिष्य थे ?

  • (A) गौतम
  • (B) कृपाचार्य
  • (C) भारद्वाज
  • (D) परशुराम

कौन बनेगा करोड़पति - कौन बनेगा करोड़पति के सवाल - KBC GK HIndi

Bollywood GK

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook