MP GK In Hindi - MP GK - MP GK Question

मध्य प्रदेश (MP) से संबंधित सभी सामान्य ज्ञान प्रश्न जो मध्य प्रदेश राज्य में होने वाले विभिन्न सरकारी या गैर सरकारी प्रतियोगिता परीक्षाओं के तयारी के लिए उपयोगी है। मध्य प्रदेश जीके के महत्वपूर्ण क्वेश्चन जो राज्य में में होने वाले प्रतियोगिता परीक्षा में पूछा गया हो ।

मध्य प्रदेश सामान्य ज्ञान | GK MP In Hindi | MP GK Hindi | GK MP

31. निम्न में से किसके उत्पादन में मध्यप्रदेश का स्थान देश में प्रथम नहीं है ?

  • (A) दलहन
  • (B) सोयाबीन
  • (C) कपास
  • (D) चना

32. फासिल राष्ट्रीय उद्यान मध्यप्रदेश के किस जिले में है ?

  • (A) मण्डला
  • (B) सिवनी
  • (C) सीधी
  • (D) धार

33. मध्य प्रदेश की उत्तरी सीमा चंबल नदी द्वारा बनती है, इस प्रदेश की दक्षिणी सीमा किस नदी से बनती है ?

  • (A) नर्मदा
  • (B) महानदी
  • (C) ताप्ती
  • (D) गोदावरी

34. मध्य प्रदेश के भोपाल जिले के किस गाँव को पूर्णतः सौर ऊर्जा पर आधिरत बनाया गया है ?

  • (A) शाजपुर
  • (B) कस्तूरबा ग्राम
  • (C) पिपरिया गाँव
  • (D) पीथमपुर

35. मध्य प्रदेश के एकमात्र किस जिले में अफीम का उत्पादन होता है ?

  • (A) मंदसौर
  • (B) गुना
  • (C) राजगढ़
  • (D) धार

ADVERTISEMENT

36. मध्य प्रदेश का राज्य वृक्ष बरगद है और राज्य पक्षी दूध राज है, प्रदेश का राज्य पशु कौन-सा है ?

  • (A) बारहसिंह
  • (B) तेंदुआ
  • (C) सांभर
  • (D) चीता

37. मध्य प्रदेश के किस दुर्ग को भारत का जिब्राल्टर की संज्ञा प्रदान की गयी है ?

  • (A) ग्वालियर
  • (B) मांडू
  • (C) मन्दसौर
  • (D) चन्देरी

38. मध्य प्रदेश में पंचायत राज व्यवस्था का कौन-सा ढांचा अपनाया गया है ?

  • (A) एक-स्तरीय
  • (B) चार-स्तरीय
  • (C) तीन-स्तरीय
  • (D) दो-स्तरीय

39. मध्य प्रदेश उत्सव प्रति वर्ष नई दिल्ली में आयोजित किया जाता है, इसका आयोजन किस वर्ष से शुरू किया गया है ?

  • (A) 1976
  • (B) 1981
  • (C) 1983
  • (D) 1987

40. मध्य प्रदेश के किस नगर को मध्य भारत की मुंबई की संज्ञा प्रदान की जाती है ?

  • (A) भोपाल
  • (B) राजगढ़
  • (C) जबलपुर
  • (D) इंदौर

ADVERTISEMENT

41. मध्य प्रदेश में बालाघाट का मलाजखंड क्षेत्र किस खनिज का उत्पादन करता है ?

  • (A) चूना पत्थर
  • (B) बाक्साइट
  • (C) मैंगनीज
  • (D) तांबा

42. मध्य प्रदेश के किस स्थान में जैन धर्मावलम्बियों का तीर्थं बावनगजा स्थित है ?

  • (A) नागदा
  • (B) खैरागढ़
  • (C) बड़वानी
  • (D) चन्देरी

43. मध्य प्रदेश की कौन-सी जनजाति अपने को राजपूत मानती है ?

  • (A) कंवर
  • (B) कोरकू
  • (C) बेगा
  • (D) हलवा

44. मध्य प्रदेश के किस स्थान में प्रदेश का प्रथम पर्यटन नगर बनाया गया है ?

  • (A) शिवपुरी
  • (B) खण्डवा
  • (C) सिवनी
  • (D) मंदसौर

45. मध्य प्रदेश के सर्वाधिक क्षेत्र में कौन सी फसल बोई जाती है ?

  • (A) धान
  • (B) चना
  • (C) ज्वार
  • (D) गेंहूं

Madhya Pradesh GK - मध्य प्रदेश सामान्य ज्ञान 2020, मध्य प्रदेश सामान्य ज्ञान 2021 - MP GK Quiz

मध्य प्रदेश भारत के मध्य में स्थित एक राज्य है जिसकी राजधानी भोपाल है मध्य प्रदेश राज्य का गठन 1 नवम्बर 1956 को किया गया ।

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook