Online GK Test In Hindi - Online General Knowledge Quiz

अपने सामान्य ज्ञान की क्षमता को यहाँ के सवालों से जाँच कीजिए।

Online GK Question | Online GK | General Knowledge Test

11. भारत में ग्रामीण क्षेत्रों में कौन सी बेरोजगारी सर्वाधिक पायी जाती है ?

  • (A) मौसमी बेरोजगारी
  • (B) अदृश्य बेरोजगारी
  • (C) उपर्युक्त दोनों
  • (D) इनमे से कोई नहीं

12. वर्तमान समय में देश में किस प्रकार की बेरोजगारी की समस्या बहुत गंभीर समस्या बनी हुयी है ?

  • (A) शहरी बेरोजगारी
  • (B) ग्रामीण बेरोजगारी
  • (C) खुली बेरोजगारी
  • (D) शिक्षित बेरोजगारी

13. राष्ट्रीय ग्रामीण विकास संस्थान कहाँ अवस्थित है ?

  • (A) पटना
  • (B) हैदराबाद
  • (C) शिमला
  • (D) नई दिल्ली

14. सरंचनात्मक बेरोजगारी का कारण है ?

  • (A) अवस्फीति की अवस्था
  • (B) अपर्याप्त उत्पाद क्षमता
  • (C) कचे माल की कमी
  • (D) भारी उद्योंग की अभिनति

15. नीति आयोग किसके सर्वेक्षणों के आधार पर निर्धनता रेखा के निचे के लोगों का आकलन करता है ?

  • (A) भारतीय रिजर्व बैंक
  • (B) राष्ट्रीय नमूना सर्वेक्षण संगठन
  • (C) विश्व बैंक
  • (D) केन्द्रीय सांख्यकी संगठन

ADVERTISEMENT

16. राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर गरीबी का अनुमान लगाने की लिए नीति आयोग किसके सूत्र का प्रयोग करता है ?

  • (A) डी० टी० लाकड़ावाला
  • (B) बी० एस मिन्हास
  • (C) पि० के० वर्धन
  • (D) डाडेकर एवं रथ

17. गरीबी रेखा के निचे जनसँख्या का न्यूनतम प्रतिशत अंकित है ?

  • (A) हरियाणा में
  • (B) पंजाब में
  • (C) गोवा में
  • (D) जम्मू और कश्मीर में

18. किस राज्य को अत्यधिक कुपोषण के कारण भारत का इथोपिया कहा जाता है ?

  • (A) बिहार को
  • (B) मध्य प्रदेश
  • (C) ओड़िशा को
  • (D) झारखण्ड को

19. कौन -सा सूचकांक भारत में गरीबी की तीव्रता की माप के लिए सबसे उपयुक्त है ?

  • (A) मानव गरीबी सूचकांक
  • (B) बहुआवामी गरीबी सूचकांक
  • (C) लिंग असमानता सूचकांक
  • (D) मानव विकास सूचकांक

20. कौन सा कार्यक्रम ग्रामीण भारत में गरीबी दूर करने हेतु था ?

  • (A) TRYSEM
  • (B) IRDP
  • (C) NREP
  • (D) उपर्युक्त सभी

ADVERTISEMENT