Online GK Test In Hindi - Online General Knowledge Quiz

अपने सामान्य ज्ञान की क्षमता को यहाँ के सवालों से जाँच कीजिए।

Online GK Question | Online GK | General Knowledge Test

61. भारत में राष्ट्रीय आय की सही संगणना में आने वाली एक कठिनाई है ?

  • (A) अमौद्रिक क्षेत्र का अस्तित्व
  • (B) मुद्रा स्फीति
  • (C) बचत की निम्न दर्रे
  • (D) अर्द्ध बेरोजगारी

62. भारत में राष्ट्रीय आय की सही संगणना में कौन - सी समस्या सामने नहीं आती है ?

  • (A) अमौद्रिक क्षेत्र का विसमानता
  • (B) पर्याप्त एवं सही सांख्यिकी विधियों की कमी
  • (C) निर्यात उत्पादन में कमी
  • (D) जनसहयोग की प्रचुरता

63. भारत में राष्ट्रीय आय का आंकलन सबसे पहले किसने किया था ?

  • (A) आर.सी.वी. राव
  • (B) D.R. गॉडगिल
  • (C) दादा भाई नौरोजी
  • (D) वी. के. आर. वी. राव

64. भारत की राष्ट्रीय आय में सर्वाधिक योगदान किसका है ?

  • (A) प्राथमिक क्षेत्र
  • (B) तृतीयक क्षेत्र
  • (C) सभी का बराबर
  • (D) द्वितिक क्षेत्र

65. भारत की रष्ट्रीय आय में सबसे कम किस क्षेत्र का योगदान सबसे कम है ?

  • (A) द्वितिक क्षेत्र
  • (B) तृतीयक क्षेत्र
  • (C) प्राथमिक क्षेत्र
  • (D) इनमे से कोई नहीं

ADVERTISEMENT

66. भारत की राष्ट्रीय आय की गणना किसके द्वारा की जाती है ?

  • (A) केन्द्रीय सांख्यिकी संगठन
  • (B) नीति आयोग
  • (C) रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया
  • (D) वित मंत्रालय

67. किसी देश की आर्थिक वृद्धि की सर्वाधिक उपयुक्त माप है ?

  • (A) शुद्ध घरेलु उत्पाद (NDP)
  • (B) शुद्ध राष्ट्रीय उत्पाद (NNP)
  • (C) प्रति व्यक्ति उत्पाद
  • (D) सकल घरेलु उत्पाद (GDP)

68. राष्ट्रीय आय का परिकलन निम्नलिखित में से किस एक को छोडकर अन्यसभी तरीकों से किया जा सकता है ?

  • (A) सभी व्ययों का योग
  • (B) सभी प्रकार की आय का योग
  • (C) सभी प्रकार के निर्गतों का योग
  • (D) सभी प्रकार की बचत का योग

69. प्रति व्यक्ति आय निकालने के लिए राष्ट्रीय आय को भाग दिया जाता है ?

  • (A) देश के क्षेत्रफल से
  • (B) कुल कार्यशील जनसँख्या से
  • (C) प्रयुक्त पूँजी के परिमाण से
  • (D) देश की कुल जनसँख्या से

70. अमीरों की तुलना में गरीब बचत करते है ?

  • (A) अपनी आय के बराबर हिस्से की
  • (B) अपनी आय के अपेक्षाकृत छोटे हिस्से की
  • (C) अपनी पूरी आय की
  • (D) अपनी आय के अपेक्षाकृत बड़े हिस्से की

ADVERTISEMENT