Ramayan Question - Ramayan GK - Ramayan GK In Hindi

रामायण हिन्दू रघुवंश के राजा राम की गाथा है। । यह आदि कवि वाल्मीकि द्वारा लिखा गया संस्कृत का एक अनुपम महाकाव्य, स्मृति का वह अंग है। रामायण कथा से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान सवाल और उसके उत्तर मैंने यहाँ पोस्ट किया है जो आपके आने वाले प्रतियोगिता परीक्षा के लिए उपयोगी हो सकती है।

Ramayan GK Question | रामायण सामान्य ज्ञान | Ramayan Question In Hindi

11. मेघनाद का दूसरा नाम क्या था ?

  • (A) विचित्रवीर्य
  • (B) दशानन
  • (C) कुम्भकर्ण
  • (D) इन्द्रजित

12. राम और लक्ष्मण को आश्रमों की रक्षा करने के लिए वन में कौन-से ब्रह्मऋषि ले गये थे ?

  • (A) विश्वामित्र
  • (B) अंगिरस
  • (C) संदीपन
  • (D) दुर्वासा

13. मधुरापुरी नगरी की स्थापना किसने की थी ?

  • (A) लक्ष्मण
  • (B) शत्रुघ्न
  • (C) भरत
  • (D) राम

14. उस सरोवर का क्या नाम था, जो एक योजन लम्बा तथा इतना ही चौड़ा था ?

  • (A) पंपासर
  • (B) पंचाप्सर
  • (C) अमृतसर
  • (D) मानसर

15. रावण ने वानरों के राजा सुग्रीव के पास किसे अपना दूत बनाकर भेजा था ?

  • (A) प्रघस
  • (B) महोदर
  • (C) शुक
  • (D) धूम्राक्ष

ADVERTISEMENT

16. हनुमानजी की माता पूर्वजन्म में एक अप्सरा थीं। अप्सरा रूप में वह किस नाम से जानी जाती थीं ?

  • (A) पुंजिकस्थली
  • (B) जानपदी
  • (C) उर्वशी
  • (D) घृताची

17. रामायण कालीन सरयू नदी को वर्तमान में क्या कहते हैं ?

  • (A) यमुना
  • (B) गंगा
  • (C) घाघरा
  • (D) गोमती

18. रामायण के सबसे छोटे कांड का क्या नाम है ?

  • (A) सुन्दरकांड
  • (B) उत्तरकांड
  • (C) अरण्यकांड
  • (D) बालकांड

19. रावण के पुत्र मेघनाद ने हनुमान को अशोक वाटिका में किस अस्त्र से बंधक बनाया था ?

  • (A) इन्द्रपाश
  • (B) ब्रह्मपाश
  • (C) लौहपाश
  • (D) चर्मपाश

20. समुद्र मंथन जिस पर्वत को मथानी बनाकर किया गया था, उसका क्या नाम था ?

  • (A) हिमालय
  • (B) मैनाक
  • (C) गिरनार
  • (D) मंदराचल

ADVERTISEMENT