UP GK - UP GK In Hindi - Uttar Pradesh GK

उत्तर प्रदेश से संबंधित सभी विषय से सामान्य ज्ञान के सवाल जो की राज्य में होने वाले प्रतियोगिता परीक्षा के लिए पढ़ना महत्वपूर्ण है। ये सभी सबाल अक्सर विभिन्न सरकारी या गैर सरकारी प्रतियोगिता परीक्षा में पूछे गए है।

उत्तर प्रदेश सामान्य ज्ञान | UP GK Hindi | UP GK Question

46. उत्तर प्रदेश का छोलिया नृत्य-गति किस जाती में प्रचलित है ?

  • (A) पासी
  • (B) धोबी
  • (C) कहार
  • (D) राजपूत

47. उत्तर प्रदेश की वर्तमान राजधानी कौन-सा नगर है ?

  • (A) आगरा
  • (B) कानपुर
  • (C) लखनऊ
  • (D) इलाहाबाद

48. पूर्वी उत्तर प्रदेश में अंग्रेजों के विरुद्ध विद्रोह का नेतृत्व किसने किया ?

  • (A) रानी लक्ष्मी बाई
  • (B) कुंवर सिंह
  • (C) नाना साहब
  • (D) तांत्या टोपे

49. 1905 के बनारस अधिवेशन की अध्यक्षता किसने की ?

  • (A) रायबरेली
  • (B) इलाहाबाद
  • (C) बनारस
  • (D) लखनऊ

50. औरंगजेब ने अपने भाई शुजा को प्रदेश के किस नगर के निकट पराजित किया था ?

  • (A) जौनपुर
  • (B) इलाहाबाद
  • (C) आगरा
  • (D) बनारस

ADVERTISEMENT

51. उत्तर प्रदेश का वर्तमान नाम कब पड़ा ?

  • (A) 26 जनवरी 1950
  • (B) 12 जनवरी 1950
  • (C) 14 फरवरी 1950
  • (D) 16 फरवरी 1950

52. उत्तर प्रदेश में तांबा किस जिले में पाया जाता है ?

  • (A) मिर्जापुर
  • (B) बाँदा
  • (C) हमीपुर
  • (D) ललितपुर

53. उत्तर प्रदेश में भारत की कुल कितने प्रतिशत कृषि-योग्य भूमि है ?

  • (A) 22 %
  • (B) 15 %
  • (C) 17 %
  • (D) 19 %

54. सम्पूर्ण भारत का लगभग कितना खद्यान्न उत्तर प्रदेश उत्पादित करता है ?

  • (A) 30.5 %
  • (B) 15.7 %
  • (C) 11.3 %
  • (D) 21 %

55. उत्तर प्रदेश को कृषि द्वारा लगभग कितने प्रतिशत आय होती है ?

  • (A) 50 %
  • (B) 68 %
  • (C) 80 %
  • (D) 60 %

ADVERTISEMENT

56. उत्तर प्रदेश में राक-फॉस्फेट कहाँ पाया जाता है ?

  • (A) बाँदा
  • (B) झाँसी
  • (C) हमीरपुर
  • (D) ललितपुर

57. उत्तर प्रदेश में हीरा किस जिले से निकला जाता है ?

  • (A) बाँदा
  • (B) हमीरपुर
  • (C) जालौन
  • (D) ललितपुर

58. उत्तर प्रदेश में कौन-सी मिट्टी सर्वाधिक पाई जाती है ?

  • (A) लाल-दोमट
  • (B) जलोढ़-दोमट
  • (C) बलुई-दोमट
  • (D) लाल व काली मिश्रित

59. नान-प्लास्टिक फायर क्ले उत्तर प्रदेश में कहाँ पाया जाता है ?

  • (A) मिर्जापुर
  • (B) जौनपुर
  • (C) बनारस
  • (D) इलाहाबाद

60. उत्तर प्रदेश में यूरेनियम के भंडार कहाँ पाए जाते है ?

  • (A) ललितपुर
  • (B) बांदा
  • (C) हमीरपुर
  • (D) मिर्जापुर

UP GK Quiz - उत्तर प्रदेश सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी - Uttar Pradesh GK In Hindi - जो उम्मीदवार प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं, उन्हें सभी राज्यों के सामान्य अध्ययन की जानकारी होनी जरूरी है। यहां उत्तर प्रदेश के बारे में ऐसे कई सवाल-जवाब दिए जा रहे हैं, जो यूपीटीईटी से लेकर यूपीपीएससी, यूपीएसएसएससी समेत अन्य किसी भी प्रतियोगी परीक्षा में आपकी मदद करेंगे।

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook