Chemistry GK - Chemistry GK In Hindi - Chemistry Quiz

रसायन विज्ञान, विज्ञान की एक शाखा है जिसके अंतर्गत रासायनिक पदार्थों का वैज्ञानिक अध्ययन किया जाता है। रसायन विज्ञान में हम प्राकृतिक ब्रह्मांड के बारे में सीखते हैं, परीक्षण करते हैं, और फिर ऐसे मॉडल बनाते हैं जो हमारी टिप्पणियों की व्याख्या करते हैं। सभी तरह के प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे SSC, IBPS Clerk, IBPS PO, RBI, RRB, CTET, TET, BED, UPSC इत्यादि में रसायन विज्ञान से संबंधित प्रश्न पूछे जाते हैं। यहाँ Chemistry के सभी महत्वपूर्ण प्रश्नों को Listed किया गया है जो सभी तरह के प्रतियोगी परीक्षाओं में उपयोगी हो सकती है।

रसायन विज्ञान | रसायन सामान्य ज्ञान | रसायन विज्ञान प्रश्नोत्तरी

736. निम्नलिखित में किस एक पदार्थ का उपयोग रंगाई तथा चर्म उद्योग में रंगबंधक के रूप में किया जाता है ?

  • (A) मैग्नीशियम ऑक्साइड
  • (B) मैग्नीशियम कार्बोनेट
  • (C) मैग्नीशियम क्लोराइड
  • (D) मैग्नीशियम सल्फेट

737. मिल्क ऑफ मैग्नीशिया का प्रयोग किस प्रकार किया जाता है ?

  • (A) लैक्सेटिव
  • (B) दर्दनाशक
  • (C) सिडेटिव
  • (D) एंटीबायोटिक

738. 'एप्सम' लवण इसका यौगिक है ?

  • (A) Ca
  • (B) Mg
  • (C) Ba
  • (D) Pb

739. पृथ्वी की पपड़ी में सबसे ज्यादा पाया जाने वाला धातु कौन-सा है ?

  • (A) ताँबा
  • (B) ऐलुमिनियम
  • (C) लोहा
  • (D) जिंक

740. 'बॉक्साइट' अयस्क है ?

  • (A) लोहे का
  • (B) ऐलुमिनियम का
  • (C) ताँबे का
  • (D) सोने का

ADVERTISEMENT

741. 'क्रायोलाइट' किस धातु का अयस्क है ?

  • (A) एन्टीमनी
  • (B) बेरियम
  • (C) आर्सेनिक
  • (D) ऐलुमिनियम

742. किस उद्योग द्वारा 'बॉक्साइट' कच्चे माल के तौर पर इस्तेमाल किया जाता है ?

  • (A) ऐलुमिनियम
  • (B) स्टील (इस्पात)
  • (C) सोना
  • (D) लोहा

743. ऐलुमिनियम के सम्बन्ध में निम्नलिखित से कौन-सा कथन सही नहीं है ?

  • (A) ऐलुमिनियम हाइड्रॉक्साइड प्रकृति से एम्फॉटरिक होता है
  • (B) ऐलुमिनियम प्रकृति में स्वतंत्र अवस्था में रहता है
  • (C) नाइट्रिक अम्ल ऐलुमिनियम पर कोई प्रभाव नहीं डालता है
  • (D) गर्म सान्द्र गन्धकाम्ल ऐलुमिनियम के साथ SO, देता है

744. रक्तस्राव को रोकने के लिए आमतौर पर किस ऐलुमिनियम लवण का प्रयोग किया जाता है ?

  • (A) ऐलुमिनियम क्लोराइड
  • (B) ऐलुमिनियम नाइट्रेट
  • (C) ऐलुमिनियम सल्फेट
  • (D) पोटाश ऐलम

745. जल शोधन के लिए निम्नलिखित में से किसका प्रयोग किया जाता है ?

  • (A) सिरका
  • (B) बेकिंग सोडा
  • (C) एलम
  • (D) टारटेरिक एसिड

ADVERTISEMENT

746. निम्नलिखित में से किस यौगिक का उपयोग अग्निरोधक कपड़ा बनाने में किया जाता है ?

  • (A) सोडियम सल्फेट
  • (B) मैग्नीशियम सल्फेट
  • (C) फेरस सल्फेट
  • (D) ऐलुमिनियम सल्फेट

747. 'जियोलाइट' क्या है ?

  • (A) हाइड्रेटेड फेरिक ऑक्साइड
  • (B) हाइड्रेटड सोडियम ऐलुमिनियम सिलिकेट
  • (C) सोडियम हेक्सामेटा फॉस्फेट
  • (D) सोडियम टेट्राबोरेट

748. पसीनारोधी पदार्थों में सामान्यतः निम्नलिखित में से क्या होता है ?

  • (A) ऐलुमिनियम यौगिक
  • (B) मैग्नीशियम यौगिक
  • (C) कैल्सियम यौगिक
  • (D) लौह यौगिक

749. 'प्लास्टर ऑफ पेरिस' (PlasterofParis) का रासायनिक नाम है ?

  • (A) कैल्सियम क्लोराइड
  • (B) कैल्सियम नाइट्रेट
  • (C) कैल्सियम सल्फेट हाइड्रेट
  • (D) इनमें से कोई नहीं

750. टूटी हड्डियों को जोड़ने के लिए निम्नलिखित में से किसका प्रयोग किया जाता है ?

  • (A) सफेद सीमेंट
  • (B) सफेद लेड
  • (C) जिंक ऑक्साइड
  • (D) प्लास्टर ऑफ पेरिस

Chemistry General Knowledge Question - रसायन विज्ञान से संबन्धित अन्य सामान्य ज्ञान के सवाल

Biology Gk Physics GK

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook