Economics GK In Hindi - Economics GK - Economics in hindi

भारतीय अर्थव्यवस्था से सम्बंधित सामान्य जानकारी बहुवैकल्पिक प्रश्नों का संग्रह जो सभी तरह के प्रतियोगी परीक्षाओं SSC, IBPS Clerk, IBPS PO, RBI, TET इत्यादि के लिए उपयोगी है। भारतीय अर्थव्यवस्था से संबन्धित विभिन्न कार्यक्रमों के बारे में जानकारी ।

अर्थव्यवस्था से संबन्धित सामान्य ज्ञान| Indian Economy Quiz

1. भारत में सबसे संपत्ति वाला राज्य कौन हैं ?

  • (A) तमिल नाडु
  • (B) महाराष्ट्र
  • (C) केरला
  • (D) कर्नाटक

2. भारत का कितना % आबादी कृषि उद्योग पर निर्भर हैं ?

  • (A) 60%
  • (B) 70%
  • (C) 58.9%
  • (D) अन्य

3. राष्ट्रीय पधार्थ से सकल लाभ में कितना % कृषि उद्योग का योगदान है ?

  • (A) 17.5 %
  • (B) 17.9 %
  • (C) 20 %
  • (D) अन्य

4. GDP के आधार पर भारत का स्थान है ?

  • (A) 5
  • (B) 3
  • (C) 7
  • (D) 13

5. ppp (Purchasing Power Parity) के आधार पर भारत का स्थान है ?

  • (A) 4
  • (B) 9
  • (C) 7
  • (D) 3

ADVERTISEMENT

6. GDP पर कैपिटा के आधार पर सबसे पहले स्थान पर कौन सा देश है ?

  • (A) लक्जमबर्ग
  • (B) संयुक्त राज्य अमेरिका
  • (C) क़तर
  • (D) अन्य

7. भारत में उच्चतम मानव विकास सूचकांक(HDI) किस राज्य में है ?

  • (A) गुजरात
  • (B) केरल
  • (C) तमिलनाडु
  • (D) महाराष्ट्र

8. निम्न में कौन-से देश में मिश्रित अर्थव्यवस्था है ?

  • (A) अमेरिका
  • (B) भारत
  • (C) चीन
  • (D) रूस

9. आर्थिक क्रियाओं का उद्देश्य होता है ? दोनों

  • (A) जीविकोपार्जन
  • (B) मनोरंजन
  • (C) (A) और (B)
  • (D) इनमें से कोई नहीं

10. जनसंख्या वृद्धि से आर्थिक विकास की गति ?

  • (A) सामान्य रहती है
  • (B) तीव्र हो जाती है
  • (C) मंद हो जाती है
  • (D) कुछ भी नहीं होता है

ADVERTISEMENT

11. आर्थिक विकास की व्याख्या के विभिन्न आधार कौन-कौन हैं ?

  • (A) सकल राष्ट्रिय उत्पाद
  • (B) प्रतिव्यक्ति आय
  • (C) आर्थिक कल्याण का आधार
  • (D) इनमें से सभी

12. मानव-विकास सूचकांक में भारत का क्या स्थान है ?

  • (A) 126
  • (B) 127
  • (C) 129
  • (D) 128

13. पहला मानव-विकास सूचकांक किस अर्थशास्त्री ने तैयार किया था ?

  • (A) प्रो. अमर्त्य सेन ने
  • (B) महबूब-उल-हक ने
  • (C) डॉ. मनमोहन सिंह ने
  • (D) इनमें से कोई नहीं

14. निम्नलिखित में प्राथमिक क्षेत्र किसे कहा जाता है ?

  • (A) कृषि क्षेत्र को
  • (B) सेवा क्षेत्र को
  • (C) औद्योगिक क्षेत्र को
  • (D) इनमें से कोई नहीं

15. शिक्षक द्वारा अपने पुत्र को पढ़ाना, कौन-सी क्रिया है ?

  • (A) अनार्थिक
  • (B) आर्थिक
  • (C) दोनों ही
  • (D) इनमें से कोई नहीं

India GK Hindi - भारत से संबन्धित अन्य सामान्य ज्ञान के सवाल - Bharat GK In Hindi

आंदोलन GK सामाजिकव धार्मिक GK भारतीय धरोहर GK

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook