Current Affairs 2019 - Current Affairs 2019 In Hindi - GK 2019

2019 के सभी महत्वपूर्ण जानकारियाँ जो आने वाले सभी प्रतियोगी परीक्षा जैसे SSC, IBPS Clerk, IBPS PO, RBI, RRB, CTET, TET, BED, UPSC आदि के लिए उपयोगी है।

सामान्य ज्ञान 2019| Current Affairs 2019 Question In Hindi

1. 2022 में 39वें राष्ट्रीय खेलों का शुभंकर किसे चुना गया है?

  • (A) क्लाउडेड लेपर्ड
  • (B) पी. चिदंबरम
  • (C) नानक सिंह
  • (D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

2. निम्न में से किस देश में चक्रवती तूफान 'उस्मान' ने हाल ही में सबसे अधिक तबाही मचाई है ?

  • (A) इंडोनेशिया
  • (B) फिलीपींस
  • (C) चीन
  • (D) मंगोलिया

3. संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की हाल ही में अस्थाई सदस्यता ग्रहण की है ?

  • (A) पाकिस्तान
  • (B) इंडोनेशिया
  • (C) कजाकिस्तान
  • (D) दक्षिण अफ्रीका

4. रमाकांत आचेरकर जिनका हाल ही में निधन हो गया, संबंधित है ?

  • (A) खेल कूद से
  • (B) समाज सेवा से
  • (C) फिल्म उद्योग से
  • (D) संगीत वादन से

5. स्टेटर पोल व रोटर पोल के मध्य बनता है ?

  • (A) कोसाइन कोण
  • (B) फेज कोण
  • (C) रीटा डेन्शन कोण
  • (D) उपर्युक्त सभी

ADVERTISEMENT

6. निम्न में से किस देश ने हाल ही में वेहद विनाशकारी बम 'एच-6 के बम बे' का निर्माण किया ?

  • (A) उत्तर कोरिया
  • (B) दक्षिण कोरिया
  • (C) रूस
  • (D) चीन

7. अमेरिका के निम्न में से किस देश के साथ सिमा विवाद हाल के दिनों में चर्चा में आ रहा है ?

  • (A) कनाडा
  • (B) मेक्सिको
  • (C) वेनेजुएला
  • (D) क्यूबा

8. विश्व बैंक के अध्यक्ष जिन्होंने हाल ही में अपने पद से इस्तीफा देने की घोषणा की है ?

  • (A) जिम यंग किंग
  • (B) क्रिस्टेलिना जार्जिव
  • (C) एर्ना सोलवर्ग
  • (D) इनमें से कोई नहीं

9. भारतीय रिजर्व बैंक ने भुगतानों के डिजिटलीकरण को प्रोत्साहित करने के लिए एक उच्च-स्तरीय समिति का गठन किया है, इस समिति का अध्यक्ष है ?

  • (A) एचआर खान
  • (B) नंदन नीलेकणी
  • (C) विमल जलान
  • (D) श्रीमती अरुणा शर्मा

10. हाल के दिनों में चर्चा में रहे यलो वेस्ट आंदोलन का संबंध निम्न में से किस देश से है ?

  • (A) फ़्रांस
  • (B) यूनाइटेड अरब अमीरात
  • (C) कतर
  • (D) तुर्की

ADVERTISEMENT

Current GK 2019 - 2019 से संबन्धित अन्य सामान्य ज्ञान के सवाल - Current GK Question 2019

Current GK 2018 सामाजिकव GK 2020 भारतीय GK 2020

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook