Computer GK In Hindi - Computer GK Question - Computer GK

कंप्यूटर से सम्बन्धित वो सभी समान्य ज्ञान के सवाल जो बहुत ही महत्वपूर्ण है और सभी प्रकार की प्रतियोगी परीक्षा के लिये उपयोगी हैं। सभी प्रकार की प्रतियोगी परीक्षा जैसे SSC, IBPS Clerk, IBPS PO, RBI, TET, CTET, UPSC इत्यादि में पूछे गए कंप्यूटर का GK Questions का संग्रह ।

कंप्यूटर से संबन्धित सामान्य ज्ञान | कंप्यूटर जीके क्वेश्चन | कंप्यूटर जीके

631. एक्सपैंशन कार्ड किसमे इन्सर्ट किए जाते हैं ?

  • (A) पेरिफेरल डिवाइस
  • (B) पेग्स
  • (C) CPU
  • (D) स्लॉट

632. CD से आप क्या कर सकते हैं ?

  • (A) पढ़
  • (B) लिख
  • (C) पढ़ और लिख
  • (D) या तो पढ़ या लिख

633. निम्न में से कौन-सा ऑप्टिकल डिस्क का उदाहरण है ?

  • (A) मैग्नेटिक डिस्क
  • (B) मेमोरी डिस्क
  • (C) डिजिटल वर्साटाइल डिस्क
  • (D) ये सभी

634. कौन सी डिवाइस प्रोग्राम और डाटा के बीच का अंतर समझ सकती है ?

  • (A) आउटपुट डिवाइस
  • (B) इनपुट डिवाइस
  • (C) माइक्रो प्रोसैसर
  • (D) मेमोरी

635. डीवीडी (DVD) का उदहारण है ?

  • (A) हार्ड डिस्क
  • (B) ऑप्टिकल डिस्क
  • (C) ऑब्जेक्ट डिस्क
  • (D) आउटपुट डिवाइस

ADVERTISEMENT

636. कंप्यूटर की प्रमुख मेमोरी को कहा जाता है ?

  • (A) आंतरिक मेमोरी
  • (B) प्राथमिक स्टोरेज
  • (C) प्राइमरी मेमोरी
  • (D) ये सभी

637. डिस्क को ट्रैकों और सेक्टरों में विभाजित करने की प्रक्रिया क्या है ?

  • (A) ट्रैकिंग
  • (B) फॉर्मेटिंग
  • (C) डाइसिंग
  • (D) क्रैशिंग

638. निम्नलिखित में से क्या स्टोरेज डिवाइस का उदाहरण नहीं है ?

  • (A) CD
  • (B) हार्ड डिस्क
  • (C) RAM
  • (D) फ्लॉपी

639. फाइल सिस्टम स्थायी रूप से संग्रहण में रहता है ?

  • (A) सेकेंडरी
  • (B) डिवाइस
  • (C) प्राइमरी
  • (D) डायरेक्ट मेमोरी

640. डीवीडी (DVD) क्या है ?

  • (A) डाइनेमिक वीडियो डिस्क
  • (B) डाइनेमिक वर्सेटाइल डिस्क
  • (C) डिजिटल वीडियो डिस्क
  • (D) डिजिटल वर्सेटाइल डिस्क

ADVERTISEMENT

641. CPU के लिए सामन्य गणित परफार्म करता है ?

  • (A) BUS
  • (B) Register
  • (C) DIMM
  • (D) ALU

642. जब PC पर किसी डोक्यूमेंट पर कार्य करते हैं, तब डोक्यूमेंट अस्थायी रूप से स्टोर होता है ?

  • (A) ROM
  • (B) RAM
  • (C) CPU
  • (D) CD-ROM

643. कंप्यूटर की मुख्य मेमोरी क्या होती है ?

  • (A) भीतरी
  • (B) बाहरी
  • (C) सहायक
  • (D) ये सभी

644. फ्लॉपी डिस्क किस प्रकार की मेमोरी से सम्बन्ध रखती है ?

  • (A) एक्सटर्नल
  • (B) इंटरनल
  • (C) वोलाटाइल
  • (D) A एवं B

645. रैम (RAM) किस तरह की मेमोरी है ?

  • (A) सहायक
  • (B) बाहरी
  • (C) मुख्य
  • (D) भीतरी

Computer In Hindi - कंप्यूटर इन हिंदी | कंप्यूटर के बारे में जनरल नॉलेज

Computer In Hindi

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook