Computer GK In Hindi - Computer GK Question - Computer GK

कंप्यूटर से सम्बन्धित वो सभी समान्य ज्ञान के सवाल जो बहुत ही महत्वपूर्ण है और सभी प्रकार की प्रतियोगी परीक्षा के लिये उपयोगी हैं। सभी प्रकार की प्रतियोगी परीक्षा जैसे SSC, IBPS Clerk, IBPS PO, RBI, TET, CTET, UPSC इत्यादि में पूछे गए कंप्यूटर का GK Questions का संग्रह ।

कंप्यूटर से संबन्धित सामान्य ज्ञान | कंप्यूटर जीके क्वेश्चन | कंप्यूटर जीके

61. सबसे तेज कंप्यूटर होता है ?

  • (A) मिनी कंप्यूटर
  • (B) माइक्रो कंप्यूटर
  • (C) मेनफ्रेम कंप्यूटर
  • (D) सुपर कंप्यूटर

62. माइक्रोप्रोसेसर किस पीढ़ी का कंप्यूटर है ?

  • (A) प्रथम पीढ़ी
  • (B) द्वितीय पीढ़ी
  • (C) तृतीय पीढ़ी
  • (D) चतुर्थ पीढ़ी

63. भारत में निर्मित 'परम कम्प्यूटर' किस प्रकार का कम्प्यूटर है ?

  • (A) माइक्रो कंप्यूटर
  • (B) मिनी कंप्यूटर
  • (C) मेनफ्रेम कंप्यूटर
  • (D) सुपर कंप्यूटर

64. गणना संयंत्र एबाकस का अविष्कार किस देश में हुआ ?

  • (A) भारत
  • (B) अमेरिका
  • (C) चीन
  • (D) यूनान

65. IMAC एक प्रकार का है ?

  • (A) मशीन
  • (B) प्रोसेसर
  • (C) प्रोग्राम
  • (D) रजिस्टर

ADVERTISEMENT

66. एनालिटिक इंजन का निर्माण किसने किया था ?

  • (A) जी. एकल
  • (B) एवा लवलेस
  • (C) चार्ल्स बैबेज
  • (D) सीमेन कोर्सकोब

67. सर्व प्रथम पंच कार्ड का प्रयोग किसने किया था ?

  • (A) जोसेफ मेरी
  • (B) चार्ल्स बैबेज
  • (C) जॉन माउक्ली
  • (D) इनमें से कोई नहीं

68. कंप्यूटर के विकास में सर्वाधिक योगदान किसका है ?

  • (A) चार्ल्स बैबेज
  • (B) जोसेफ जैक्युर्ड
  • (C) ब्लेज पास्कल
  • (D) वॉन न्यूमान

69. इन्टीग्रेटेड सर्किट चिप का विकास किसने किया है ?

  • (A) चार्ल्स बैबेज ने
  • (B) सी. वी. रमन ने
  • (C) रॉबर्ट नायक ने
  • (D) जे. एस. किल्बी

70. चुम्बकीय डिस्क पर किस पदार्थ की परत होती है ?

  • (A) आयरन ऑक्साइड
  • (B) सोडियम पेरोक्साइड
  • (C) मैग्नीशियम ऑक्साइड
  • (D) इनमें से कोई नहीं

ADVERTISEMENT

71. डिजिटल कंप्यूटर किस सिद्धान्त पर कार्य करता है ?

  • (A) मापन
  • (B) गणना
  • (C) विद्युत
  • (D) लॉजिकल

72. भारत में विकसित 'परम' सुपर कंप्यूटर का विकास किस संस्था ने किया है ?

  • (A) IIT, कानपुर
  • (B) IIT, दिल्ली
  • (C) C-DAC
  • (D) BARC

73. निम्न में से तेज कौन-सा है ?

  • (A) Registers
  • (B) CD_ROM
  • (C) RAM
  • (D) Cache

74. किसने पहला इलेक्ट्रॉनिक कंप्यूटर - ENIAC को बनाया था ?

  • (A) वॉन न्यूमान
  • (B) प्रेस्पर एकर्ट & जॉन मोशले
  • (C) जोसेफ मेरी
  • (D) चार्ल्स बैबेज

75. डॉट मैट्रिक्स किस उपकरण की किस्म है ?

  • (A) प्रिन्टर
  • (B) स्कैनर
  • (C) की-बोर्ड
  • (D) माउस

Computer In Hindi - कंप्यूटर इन हिंदी | कंप्यूटर के बारे में जनरल नॉलेज

Computer In Hindi

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook